हैदराबाद: पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर ओलंपिक एथलीटों से मुलाकात की. इस दमियान पीएम ने पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों से बातचीत की. खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में स्वर्ण पदक जीतने वाले भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा से पूछा, आप दूसरा थ्रो करने के बाद विक्ट्री मोड में क्यो आ गए?
पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा से कहा, जब तुमने दूसरी बार अपना भाला फेंका तो तुम विक्ट्री के मोड में आ गए और एक दम तुम जीत सेलिब्रेट करने लगे. इसके पीछे बहुत बड़ा कॉन्फिडेंस होता है, पूरी जान लगानी पड़ती है, यह सब कैसे संभव हुआ था?
यह भी पढ़ें: PV सिंधु के कोरियाई कोच से क्या बोले PM मोदी...
नीरज ने पीएम मोदी के सवाल का जबाव देते हुए कहा, हम इतने साल से उसी की ट्रेनिंग कर रहे हैं, प्रयास बता देता है कि हां बेस्ट थ्रो है. सबसे बड़ी बात तो कॉन्फिडेंस है, जो ट्रेनिंग से आता है.
-
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi interacts with #TokyoOlympics gold medalist Neeraj Chopra. The PM appreciates him and says, "...I have seen that success doesn't get to your head and loss doesn't stay in your mind..." pic.twitter.com/ajgznSSnTK
— ANI (@ANI) August 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Prime Minister Narendra Modi interacts with #TokyoOlympics gold medalist Neeraj Chopra. The PM appreciates him and says, "...I have seen that success doesn't get to your head and loss doesn't stay in your mind..." pic.twitter.com/ajgznSSnTK
— ANI (@ANI) August 18, 2021#WATCH | Prime Minister Narendra Modi interacts with #TokyoOlympics gold medalist Neeraj Chopra. The PM appreciates him and says, "...I have seen that success doesn't get to your head and loss doesn't stay in your mind..." pic.twitter.com/ajgznSSnTK
— ANI (@ANI) August 18, 2021
पीएम मोदी ने आगे कहा, तुम्हें इतना पता है कि तुम 85 मीटर फेंकोगे 86 मीटर फेंकोगे. लेकिन तुम्हें औरों का पता नहीं है कि 90 मीटर जाएगा या 88 मीटर जाएगा.
यह भी पढ़ें: जब ओलंपिक से लौटे खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी
पीएम ने नीरज की तारीफ करते हुए कहा, मैंने देखा है विजय तुम्हारे सिर पर नहीं चढ़ती है और दूसरी चीज जो मैंने देखी है कि पराजय तुम्हारे मन में नहीं बैठती, दोनों चीजें बहुत बड़ी हैं, जितनी बार मैंने तुमसे बात की है, मैंने बैलेंसिंग चीजें देखी हैं. कुछ तो होगा नीरज?
पीएम के इस सवाल पर नीरज ने कहा, प्रतिद्वंदी तो होता है, लेकिन हमें अपना बेस्ट देना होता है. हम फाइनल खेलते हैं, जिसमें 12 लोग होते हैं, लेकिन उन एथलीटों के बीच में हमें अपने आपको फोकस करना होता है, मैं कोशिश करता हूं कि दूसरों की फरफॉर्मेंस पर ध्यान न देके अपनी परफॉर्मेंस कैसे अच्छी करनी है उस पर फोकस करूं.
यह भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़ियों का पहला दल टोक्यो पैरालंपिक के लिए रवाना
बता दें, टोक्यो ओलंपिक 2020 में नीरज चोपड़ा ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था. फाइनल मुकाबले में उनका दूसरा थ्रो 87.58 मीटर का था, जिसके आधार पर उन्होंने गोल्ड मेडल जीता. नीरज ट्रैंक एंड फील्ड स्पर्धा में ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के पहले एथलीट हैं.