वाशिंगटन (अमेरिका) : राष्ट्रपति जो बाइडेन के एरिक गार्सेटी को भारत का राजदूत बनाये जाने के की घोषणा के दो साल बाद बुधवार को अमेरिकी सीनेट की मंजूरी मिली. वह लॉस एंजिल्स मेयर सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. अब तक एक यौन उत्पीड़न मामले को ठीक से व्यवहार नहीं करने के कारण गार्सेटी को अपनी ही पार्टी से समर्थन नहीं मिल रहा था. सीनेट ने लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर के नामांकन को आगे बढ़ाया. उन्हें 42 के मुकाबले 12 वोट मिले.
इससे भारत में राजदूत के तौर पर उनकी नियुक्त के रास्ते की अंतिम बाधाएं भी दूर हो गई. उनकी नियुक्ति महीनों से संशय के घेरे में थी. क्योंकि यह स्पष्ट नहीं था कि प्रगतिशील डेमोक्रेट के सभी सदस्य इस नियुक्ति के पक्ष में हैं. इससे पहले, सीनेट की विदेश संबंध समिति ने एरिक गार्सेटी के पक्ष में मतदान किया. पैनल में उन्हें आठ के मुकाबले 13 वोट मिले. जिसके बाद उनके नामांकन को मंजूरी मिल गई. जिसमें रिपब्लिकन सीनेटर टॉड यंग और बिल हेगर्टी ने गार्सेटी के पक्ष में मतदान किया.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पहली बार जुलाई 2021 में गार्सेटी को भारत में राजदूत बनने के लिए नामित किया था. विदेश संबंध समिति ने जनवरी 2022 में उस पर हस्ताक्षर किए थे. द हिल की रिपोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार, उनका नामांकन एक साल से अधर में लटका रहा. उनपर आरोप था कि वह एक शीर्ष अधिकारी के यौन दुराचार के बारे में जानते थे. लेकिन गार्सेटी ने उसे रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की. सीनेटर चक ग्रासले ने मई में पूरी स्थिति पर एक रिपोर्ट जारी की.
रिपोर्ट में कहा गया कि एरिक गार्सेटी को आरोपों के बारे में पता था. रिपोर्ट में कहा गया कि उनके पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ रिक जैकब्स ने लॉस एंजिल्स के एक पुलिस अधिकारी का यौन उत्पीड़न किया था. ग्रासले के कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि जांच के निष्कर्ष उस बात का खंडन करते हैं जो गार्सेटी ने समिति के समक्ष गवाही दी थी. गार्सेटी ने उस समय रिपोर्ट के जवाब में कहा था कि वह इसके निष्कर्षों से 'दृढ़ता से' असहमत हैं. उन्हें आशा व्यक्त की थी कि जल्द ही वह निर्दोश साबित होंगे.
पढ़ें : SCO meeting: भारत ने एससीओ बैठक के लिए पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ को भेजा न्योता
सीनेट उनपर भरोसा जताएगी. लॉस एंजिल्स शहर द्वारा कमीशन की गई एक रिपोर्ट में पहले पाया गया था कि गार्सेटी, जैकब्स के साथ किसी अनुचित आचरण में शामिल नहीं थे. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जीन-पियरे ने भी लॉस एंजिल्स के मेयर एरिक गार्सेटी के नामांकन को इस भूमिका के लिए योग्य और मेधावी बताया. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने एक बयान में कहा कि हम समझते हैं कि वह इस महत्वपूर्ण भूमिका के लिए योग्य हैं. उन्होंने कहा कि गार्सेटी एक मेधावी व्यक्ति हैं.
पढ़ें : US conveys strong objections: ड्रोन हादसे के बाद रूस और अमेरिका के बीच बढ़ा तनाव
(एएनआई)