ETV Bharat / bharat

जब फ्लाइट में महंगाई पर कांग्रेस नेता ने स्मृति ईरानी को घेरा, मिला जवाब- झूठ मत बोलो - दिल्ली-गुवाहाटी फ्लाइट नेट्टा डिसूजा

दिल्ली-गुवाहाटी फ्लाइट में सफर के दौरान कांग्रेस नेता नेट्टा डिसूजा (Netta DSouza) का आमना-सामना केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Delhi-Guwahati flight Smriti Irani) से एक सफर के दौरान हुआ. डिसूजा ने इस घटना का वीडियो ट्वीट किया, जिसमें नेट्टा डिसूजा तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्रीय मंत्री से सवाल करती नजर आईं.

Delhi-Guwahati flight
कांग्रेस नेता ने स्मृति ईरानी को घेरा
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 4:51 PM IST

Updated : Apr 10, 2022, 5:04 PM IST

नई दिल्ली: महंगाई के मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहा है. हाल में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल और सीएनजी की कीमतों में लगातार वृद्धि हुई है. इसका असर अन्य जरूरी वस्तुओं के दाम पर भी पड़ा है. इसी बीच कांग्रेस नेता नेट्टा डिसूजा (Netta DSouza) का आमना-सामना केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Delhi-Guwahati flight Smriti Irani) से एक सफर के दौरान हुआ. यह पूरी घटना दिल्ली-गुवाहाटी फ्लाइट में सफर के दौरान की है. जिसमें नेट्टा डिसूजा तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्रीय मंत्री से सवाल करती नजर आईं.

कांग्रेस नेता ने स्मृति ईरानी को घेरा

पढ़ें: 'बेटी को बोझ' बताने पर भड़कीं स्मृति, जवाब में कहा- ये नरेंद्र दामोदर दास मोदी की सरकार है

  • गुवाहाटी की फ़्लाइट में @smritiirani जी से सामना हुआ।

    रसोई गैस की लगातार बढ़ती क़ीमतों पर सुनिए उनके जवाब 👇

    महँगाई का ठीकरा,वे किन-किन चीज़ों पर फोड़ रहीं हैं !

    जनता पूछे सवाल, स्मृति जी दें टाल !
    वीडियो के अंशों में ज़रूर देखिये, मोदी सरकार की सच्चाई ! pic.twitter.com/fyV6ossGZm

    — Netta D'Souza (@dnetta) April 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डिसूजा ने इस घटना का वीडियो ट्वीट किया. उन्होंने मोबाइल फोन से पूरी बातचीत को रिकॉर्ड किया. उन्होंने ट्वीट किया कि गुवाहाटी जाते वक्त मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी से आमना-सामना हुआ. जब मैंने उनसे एलपीजी की असहनीय तेजी से बढ़ती कीमतों के बारे में पूछा, तो उन्होंने इसका ठीकरा टीका, राशन और यहां तक ​​​​कि गरीबों पर फोड़ दिया. वीडियो में दिख रहा है कि कांग्रेस नेता ईरानी से सवाल कर रही हैं. इस बीच ईरानी कहती हैं कि आप मेरा रास्ता रोक रही हैं. वहीं रसोई गैस की कमी को लेकर जब उन्होंने सवाल किया तो केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्लीज झूठ मत बोलिए.

नई दिल्ली: महंगाई के मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहा है. हाल में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल और सीएनजी की कीमतों में लगातार वृद्धि हुई है. इसका असर अन्य जरूरी वस्तुओं के दाम पर भी पड़ा है. इसी बीच कांग्रेस नेता नेट्टा डिसूजा (Netta DSouza) का आमना-सामना केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Delhi-Guwahati flight Smriti Irani) से एक सफर के दौरान हुआ. यह पूरी घटना दिल्ली-गुवाहाटी फ्लाइट में सफर के दौरान की है. जिसमें नेट्टा डिसूजा तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्रीय मंत्री से सवाल करती नजर आईं.

कांग्रेस नेता ने स्मृति ईरानी को घेरा

पढ़ें: 'बेटी को बोझ' बताने पर भड़कीं स्मृति, जवाब में कहा- ये नरेंद्र दामोदर दास मोदी की सरकार है

  • गुवाहाटी की फ़्लाइट में @smritiirani जी से सामना हुआ।

    रसोई गैस की लगातार बढ़ती क़ीमतों पर सुनिए उनके जवाब 👇

    महँगाई का ठीकरा,वे किन-किन चीज़ों पर फोड़ रहीं हैं !

    जनता पूछे सवाल, स्मृति जी दें टाल !
    वीडियो के अंशों में ज़रूर देखिये, मोदी सरकार की सच्चाई ! pic.twitter.com/fyV6ossGZm

    — Netta D'Souza (@dnetta) April 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डिसूजा ने इस घटना का वीडियो ट्वीट किया. उन्होंने मोबाइल फोन से पूरी बातचीत को रिकॉर्ड किया. उन्होंने ट्वीट किया कि गुवाहाटी जाते वक्त मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी से आमना-सामना हुआ. जब मैंने उनसे एलपीजी की असहनीय तेजी से बढ़ती कीमतों के बारे में पूछा, तो उन्होंने इसका ठीकरा टीका, राशन और यहां तक ​​​​कि गरीबों पर फोड़ दिया. वीडियो में दिख रहा है कि कांग्रेस नेता ईरानी से सवाल कर रही हैं. इस बीच ईरानी कहती हैं कि आप मेरा रास्ता रोक रही हैं. वहीं रसोई गैस की कमी को लेकर जब उन्होंने सवाल किया तो केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्लीज झूठ मत बोलिए.

Last Updated : Apr 10, 2022, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.