ETV Bharat / bharat

बिहार तो सिर्फ ट्रेलर था यूपी में तैयार की जा रही थी गजवा ए हिंद की नींव - यूपी में तैयार की जा रही थी गजवा ए हिंद की नींव

सोशल मीडिया आतंकी संगठनों का एक मजबूत हथियार है. इस हथियार को हैंडल करने के लिए 14 अगस्त को उत्तर प्रदेश में फतेहपुर का रहने वाला हबीबुल उर्फ सैफुल्ला को रिक्रूट किया गया था. फुलवारीशरीफ में गजवा ए हिन्द मिशन में काम कर रहे थे.

Etv Bharat
यूपी में गजवा-ए-हिंद
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 1:35 PM IST

लखनऊ: देश में गजवा-ए-हिंद की पृष्ठभूमि तैयार की जा रही है और इसका ताना -बाना यूपी में बुना जा रहा है. कानपुर से गिरफ्तार महज 19 साल का आतंकी हबीबुल इसकी मजबूत कड़ी थी. जो गजवा-ए-हिंद का सपना पाले हुए था और पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के हुक्म पर देश भर के मुस्लिम युवकों को भारत से युध्द के लिए तैयार कर रहा था. हबीबुल आतंकी संगठनों का प्रमुख सोशल मीडिया एक्सपर्ट था. जो न सिर्फ आतंकियों के लिए सोशल मीडिया एकाउंट्स और वर्चुअल आईडी बनाता था बल्कि, जिहादी वीडियो और गजवा-ए-हिन्द से जुड़े वीडियो को खुद बनाकर युवाओं तक पहुंचाता था. यूपी एटीएस ने हबीबुल की रिमांड ली है. अगले 10 दिनों तक कई राज सामने आने वाले हैं.

यूपी में गजवा-ए-हिंद की तैयारी
यूपी में गजवा-ए-हिंद की तैयारी
हिंदुओं को मानता था काफिर, सपने में था गजवा-ए-हिंदहबीबुल से गिरफ्तारी के वक्त एटीएस ने पूछताछ की तो उसने कहा, जिहाद से जन्नत मिलती है. अगर कोई धर्म है तो वह सिर्फ इस्लाम है. मैं एक सच्चा मुसलमान हूं. मैं वही कर रहा हूं जो दीन ने कहा है. एटीएस ने जब उससे पूछा कि कट्टरपंथी समूहों के समर्थन में क्यों हो तो जवाब देते हुए हबीबुल बोला कि इस्लाम के लिए क्योंकि सबका मसकद एक ही है गजवा-ए-हिंद. यही नहीं, वह हिंदूओं के लिए काफिर शब्द का ही प्रयोग कर रहा था. गजवा-ए-हिन्द की सबसे मजबूत कड़ी है हबीबुलसोशल मीडिया आतंकी संगठनों का एक मजबूत हथियार है. इस हथियार को हैंडल करने के लिए 14 अगस्त को फतेहपुर का रहने वाला 19 साल के हबीबुल उर्फ सैफुल्ला को रिक्रूट किया गया था. हबीबुल वह शख्स है, जो पाकिस्तान में बैठे भारत में इस्लाम की हुकूमत का सपना देख रहे आतंकियों के लिए सोशल मीडिया एक्सपर्ट के तौर पर काम कर रहा था. हबीबुल आतंकियों के सोशल मीडिया एकाउंट्स बनाता था. इसमें वह गजवा-ए-हिन्द से जुड़े जिहादी वीडियो पोस्ट करता था. यह वीडियो खुद हबीबुल उर्फ सैफुल्ला बनाता था और उसे वायरल किया जाता था.

आतंकियों से मिली पाकिस्तानी किताब पढ़ता था हबीबुल
यूपी एटीएस के सूत्रों के मुताबिक, हबीबुल उर्फ सैफुल्ला ऐसे कई टेलिग्राम के ग्रुप्स में जुड़ा था. जहां से उसे जिहाद करने और गजवा-ए-हिन्द का सपना पूरा करने का हुक्म मिल रहा था. उन्हीं में से 'राह-ए-हिदायत और 'गुरबा' ग्रुप. इन ग्रुप में पाकिस्तान और तालिबान से जुड़े कई आतंकी मौजूद थे. इस ग्रुप में लिट्रेचर और दस्तावेजों को भेज काफिरों के खिलाफ युद्ध करने के लिए उकसाया जाता था. यही नहीं पाकिस्तान में छपी किताबों को भी इसी ग्रुप में भेजा जाता था. इसमें बाकायदा गजवा-ए-हिंद के बारे में विस्तार से बताया गया था. यह सभी किताबे हबीबुल के पास से एटीएस को मिली हैं.

अपने ही लोगों को जिहाद करने के लिए भड़काता था हबीबुल
गुजरात और प्रतापगढ़ के मदरसे में अपनी जिहादी विचारधारा के चलते हबीबुल भगाया गया. इसके बाद वह फतेहपुर में आकर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भारत के खिलाफ युद्ध करने के लिए भड़काने लगा था. पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश में रहने वाले कौम के लोगों की मदद के लिए कहता था. वह मुस्लिमों के साथ होने वाली क्रूरता के वीडियो दिखाकर जिहाद के लिए उकसाता था. इसी जिहादी विचारधारा को देख जैश-ए-मुहम्मद ने गजवा-ए-हिंद के मिशन के लिए हबीबुल को सबसे मजबूत कड़ी बनाया था.


इसे भी पढ़े-आतंकी नदीम उर्दू-अंग्रेजी की PDF फाइल पढ़वाने देवबंद जाता था, ATS की पूछताछ में खुलासा

फुलवारीशरीफ में बरामद हुए जिहादी वीडियो में दिखा था हबीबुल
बिहार के फुलवारीशरीफ में एनआईए की छापेमारी में गिरफ्तार मार्गुव अहमद दानिश उर्फ ​​ताहिर के मोबाइल में कई व्हाट्सएप ग्रुप मिले थे. इसमे गजवा-ए-हिंद को लेकर चैट थी और जिहाद के कुछ वीडियो भी. इन वीडियो में भारत से जिहाद करने की अपील होती थी. यही नहीं अन्य कुछ आरोपियों के पास से 2047 तक भारत में इस्लाम की हुकूमत का पूरा एक्शन प्लान बरामद हुआ था. यूपी एटीएस के सूत्रों के मुताबिक, फुलवारीशरीफ में गजवा-ए-हिन्द मिशन में काम कर रहे गिरफ्तार हुए लोगों के ग्रुप्स में मौजूद वीडियो में कई वीडियो हबीबुल के ही बनाये हुए थे. इसे उसने बना कर आतंकी आकाओं के इशारे पर वायरल किया था.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

लखनऊ: देश में गजवा-ए-हिंद की पृष्ठभूमि तैयार की जा रही है और इसका ताना -बाना यूपी में बुना जा रहा है. कानपुर से गिरफ्तार महज 19 साल का आतंकी हबीबुल इसकी मजबूत कड़ी थी. जो गजवा-ए-हिंद का सपना पाले हुए था और पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के हुक्म पर देश भर के मुस्लिम युवकों को भारत से युध्द के लिए तैयार कर रहा था. हबीबुल आतंकी संगठनों का प्रमुख सोशल मीडिया एक्सपर्ट था. जो न सिर्फ आतंकियों के लिए सोशल मीडिया एकाउंट्स और वर्चुअल आईडी बनाता था बल्कि, जिहादी वीडियो और गजवा-ए-हिन्द से जुड़े वीडियो को खुद बनाकर युवाओं तक पहुंचाता था. यूपी एटीएस ने हबीबुल की रिमांड ली है. अगले 10 दिनों तक कई राज सामने आने वाले हैं.

यूपी में गजवा-ए-हिंद की तैयारी
यूपी में गजवा-ए-हिंद की तैयारी
हिंदुओं को मानता था काफिर, सपने में था गजवा-ए-हिंदहबीबुल से गिरफ्तारी के वक्त एटीएस ने पूछताछ की तो उसने कहा, जिहाद से जन्नत मिलती है. अगर कोई धर्म है तो वह सिर्फ इस्लाम है. मैं एक सच्चा मुसलमान हूं. मैं वही कर रहा हूं जो दीन ने कहा है. एटीएस ने जब उससे पूछा कि कट्टरपंथी समूहों के समर्थन में क्यों हो तो जवाब देते हुए हबीबुल बोला कि इस्लाम के लिए क्योंकि सबका मसकद एक ही है गजवा-ए-हिंद. यही नहीं, वह हिंदूओं के लिए काफिर शब्द का ही प्रयोग कर रहा था. गजवा-ए-हिन्द की सबसे मजबूत कड़ी है हबीबुलसोशल मीडिया आतंकी संगठनों का एक मजबूत हथियार है. इस हथियार को हैंडल करने के लिए 14 अगस्त को फतेहपुर का रहने वाला 19 साल के हबीबुल उर्फ सैफुल्ला को रिक्रूट किया गया था. हबीबुल वह शख्स है, जो पाकिस्तान में बैठे भारत में इस्लाम की हुकूमत का सपना देख रहे आतंकियों के लिए सोशल मीडिया एक्सपर्ट के तौर पर काम कर रहा था. हबीबुल आतंकियों के सोशल मीडिया एकाउंट्स बनाता था. इसमें वह गजवा-ए-हिन्द से जुड़े जिहादी वीडियो पोस्ट करता था. यह वीडियो खुद हबीबुल उर्फ सैफुल्ला बनाता था और उसे वायरल किया जाता था.

आतंकियों से मिली पाकिस्तानी किताब पढ़ता था हबीबुल
यूपी एटीएस के सूत्रों के मुताबिक, हबीबुल उर्फ सैफुल्ला ऐसे कई टेलिग्राम के ग्रुप्स में जुड़ा था. जहां से उसे जिहाद करने और गजवा-ए-हिन्द का सपना पूरा करने का हुक्म मिल रहा था. उन्हीं में से 'राह-ए-हिदायत और 'गुरबा' ग्रुप. इन ग्रुप में पाकिस्तान और तालिबान से जुड़े कई आतंकी मौजूद थे. इस ग्रुप में लिट्रेचर और दस्तावेजों को भेज काफिरों के खिलाफ युद्ध करने के लिए उकसाया जाता था. यही नहीं पाकिस्तान में छपी किताबों को भी इसी ग्रुप में भेजा जाता था. इसमें बाकायदा गजवा-ए-हिंद के बारे में विस्तार से बताया गया था. यह सभी किताबे हबीबुल के पास से एटीएस को मिली हैं.

अपने ही लोगों को जिहाद करने के लिए भड़काता था हबीबुल
गुजरात और प्रतापगढ़ के मदरसे में अपनी जिहादी विचारधारा के चलते हबीबुल भगाया गया. इसके बाद वह फतेहपुर में आकर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भारत के खिलाफ युद्ध करने के लिए भड़काने लगा था. पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश में रहने वाले कौम के लोगों की मदद के लिए कहता था. वह मुस्लिमों के साथ होने वाली क्रूरता के वीडियो दिखाकर जिहाद के लिए उकसाता था. इसी जिहादी विचारधारा को देख जैश-ए-मुहम्मद ने गजवा-ए-हिंद के मिशन के लिए हबीबुल को सबसे मजबूत कड़ी बनाया था.


इसे भी पढ़े-आतंकी नदीम उर्दू-अंग्रेजी की PDF फाइल पढ़वाने देवबंद जाता था, ATS की पूछताछ में खुलासा

फुलवारीशरीफ में बरामद हुए जिहादी वीडियो में दिखा था हबीबुल
बिहार के फुलवारीशरीफ में एनआईए की छापेमारी में गिरफ्तार मार्गुव अहमद दानिश उर्फ ​​ताहिर के मोबाइल में कई व्हाट्सएप ग्रुप मिले थे. इसमे गजवा-ए-हिंद को लेकर चैट थी और जिहाद के कुछ वीडियो भी. इन वीडियो में भारत से जिहाद करने की अपील होती थी. यही नहीं अन्य कुछ आरोपियों के पास से 2047 तक भारत में इस्लाम की हुकूमत का पूरा एक्शन प्लान बरामद हुआ था. यूपी एटीएस के सूत्रों के मुताबिक, फुलवारीशरीफ में गजवा-ए-हिन्द मिशन में काम कर रहे गिरफ्तार हुए लोगों के ग्रुप्स में मौजूद वीडियो में कई वीडियो हबीबुल के ही बनाये हुए थे. इसे उसने बना कर आतंकी आकाओं के इशारे पर वायरल किया था.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.