बेंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक अपार्टमेंट में लगी भीषण आग में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं. देवरचिक्कनहल्ली के पास आश्रित अपार्टमेंट में लगी आग की विचलित करने वाले वीडियो में एक महिला को जिंदा जलते देखा जा सकता है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक आग लगने के इस हादसे में कई लोगों के मरने की आशंका है. दो लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है. घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि ये दोनों मां-बेटी हैं और तीसरी मंजिल के फ्लैट में रह रहे हैं.
घटना एक फ्लैट में गैस रिसाव के कारण हुई. बाद में लौ अन्य फ्लैटों में भी फैल गई. दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाने की कोशिश की.
साउथ जोन कमिश्नर रामकृष्ण और डीसीपी श्रीनाथ जोशी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन का निरीक्षण किया.
हादसे के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला तीसरी मंजिल पर फ्लैट के अंदर फंसी हुई है, और आग की चपेट में आने के कारण उसकी मौत हो गई.