ETV Bharat / bharat

Delhi Riots:आज विधानसभा समिति के समक्ष पेश होंगे फेसबुक प्रतिनिधि - दिल्ली हिंसा

दिल्ली दंगों के सिलसिले में फेसबुक इंडिया के दो पदाधिकारी आज (18 नवंबर) दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव समिति के समक्ष पेश होंगे. कंपनी ने एक बयान में कहा है कि फेसबुक धार्मिक व भाषाई समुदायों तथा सामाजिक समूहों के बीच सद्भाव को बेहतर बनाने के लिए समिति के उद्देश्य को साझा करता है.

फेसबुक इंडिया
फेसबुक इंडिया
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 4:06 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 9:57 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली दंगों के सिलसिले में फेसबुक इंडिया के सार्वजनिक नीति निदेशक (Public Policy Director) शिवनाथ ठुकराल और निदेशक (कानूनी) जीवी आनंद भूषण आज (18 नवंबर) दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सद्भाव समिति के समक्ष पेश होंगे.

ठुकराल ने एक आधिकारिक बयान में कहा, 'हम फिर से शांति और सद्भाव पर समिति के समक्ष पेश होने का अवसर देने के लिए धन्यवाद देते हैं.' उन्होंने कहा कि फेसबुक कानून का शासन, सामाजिक एकता, एकता, भाईचारे और शांति को बनाए रखने का पक्षधर है. हम विधानसभा समिति की सहायता के लिए तैयार हैं ताकि हिंसा को रोकने के लिए जरूरी उपायों की सिफारिश की जा सके.

उन्होंने कहा कि फेसबुक धार्मिक व भाषाई समुदायों तथा सामाजिक समूहों के बीच सद्भाव को बेहतर बनाने के लिए समिति के उद्देश्य को साझा करता है.

आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि वरिष्ठ प्रतिनिधि शिवनाथ ठुकराल और जीवी आनंद भूषण 18 नवंबर, 2021 को फेसबुक की ओर से समिति के समक्ष पेश होंगे.

बता दें, दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सद्भाव समिति ने फेसबुक के पदाधिकारियों को 27 अक्टूबर तक पेश होने के लिए समन जारी किया था. लेकिन सोशल मीडिया मंच ने समिति से 14 दिन का समय मांगा था. कंपनी ने कहा था कि वह समिति के सामने बयान देने के लिए उचित पदाधिकारियों का चयन कर रही है.

साथ ही फेसबुक द्वारा दिल्ली विधानसभा की समिति की ओर से जारी समन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी. लेकिन शीर्ष अदालत ने फेसबुक की याचिका को खारिज करते हुए कहा था कि दिल्ली विधानसभा समिति के पास अपने विशेषाधिकार के तहत बाहरी लोगों को समन जारी करने का अधिकार है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली दंगा मामला : फेसबुक इंडिया ने शांति और सद्भाव समिति के सामने पेश होने के लिए मांगा 14 दिन का समय

फरवरी 2020 में, नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान उत्तरी दिल्ली में हिंसा हुई. इसके बाद, दिल्ली दंगों की जांच के लिए दिल्ली विधानसभा द्वारा शांति और सद्भाव समिति का गठन किया गया था.

यह भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा मामला: उमर खालिद ने कहा, मेरे खिलाफ दंगे की साजिश का कोई सबूत नहीं

नई दिल्ली : दिल्ली दंगों के सिलसिले में फेसबुक इंडिया के सार्वजनिक नीति निदेशक (Public Policy Director) शिवनाथ ठुकराल और निदेशक (कानूनी) जीवी आनंद भूषण आज (18 नवंबर) दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सद्भाव समिति के समक्ष पेश होंगे.

ठुकराल ने एक आधिकारिक बयान में कहा, 'हम फिर से शांति और सद्भाव पर समिति के समक्ष पेश होने का अवसर देने के लिए धन्यवाद देते हैं.' उन्होंने कहा कि फेसबुक कानून का शासन, सामाजिक एकता, एकता, भाईचारे और शांति को बनाए रखने का पक्षधर है. हम विधानसभा समिति की सहायता के लिए तैयार हैं ताकि हिंसा को रोकने के लिए जरूरी उपायों की सिफारिश की जा सके.

उन्होंने कहा कि फेसबुक धार्मिक व भाषाई समुदायों तथा सामाजिक समूहों के बीच सद्भाव को बेहतर बनाने के लिए समिति के उद्देश्य को साझा करता है.

आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि वरिष्ठ प्रतिनिधि शिवनाथ ठुकराल और जीवी आनंद भूषण 18 नवंबर, 2021 को फेसबुक की ओर से समिति के समक्ष पेश होंगे.

बता दें, दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सद्भाव समिति ने फेसबुक के पदाधिकारियों को 27 अक्टूबर तक पेश होने के लिए समन जारी किया था. लेकिन सोशल मीडिया मंच ने समिति से 14 दिन का समय मांगा था. कंपनी ने कहा था कि वह समिति के सामने बयान देने के लिए उचित पदाधिकारियों का चयन कर रही है.

साथ ही फेसबुक द्वारा दिल्ली विधानसभा की समिति की ओर से जारी समन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी. लेकिन शीर्ष अदालत ने फेसबुक की याचिका को खारिज करते हुए कहा था कि दिल्ली विधानसभा समिति के पास अपने विशेषाधिकार के तहत बाहरी लोगों को समन जारी करने का अधिकार है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली दंगा मामला : फेसबुक इंडिया ने शांति और सद्भाव समिति के सामने पेश होने के लिए मांगा 14 दिन का समय

फरवरी 2020 में, नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान उत्तरी दिल्ली में हिंसा हुई. इसके बाद, दिल्ली दंगों की जांच के लिए दिल्ली विधानसभा द्वारा शांति और सद्भाव समिति का गठन किया गया था.

यह भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा मामला: उमर खालिद ने कहा, मेरे खिलाफ दंगे की साजिश का कोई सबूत नहीं

Last Updated : Nov 18, 2021, 9:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.