ETV Bharat / bharat

यूपी के 55 स्टेशनों की बदलेगी सूरत, पीएम मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना का किया शुभारंभ

देश के 508 रेलवे स्टेशनों का नए सिरे से विकास किया जाएगा. इसमें यूपी के भी 55 स्टेशन शामिल हैं. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली तरीके से योजना (Amrit Bharat Station Scheme) को हरी झंडी दिखाई. सीएम योगी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पीएम की तारीफ की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 3:54 PM IST

Updated : Aug 6, 2023, 5:41 PM IST

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश भर में अमृत भारत स्टेशन योजना को हरी झंडी दिखाई. इस योजना के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री के वर्चुअल संबोधन को सुना. सीएम योगी ने अपने सरकारी आवास में प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना. बादशाह नगर रेलवे स्टेशन पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने प्रधानमंत्री के भाषण को सुना. ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर भाजपा महानगर के अध्यक्ष मुकेश शर्मा समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे.

लखनऊ में कार्यक्रम के दौरान कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
लखनऊ में कार्यक्रम के दौरान कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
भाजपा देश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी बोले- विकास के लिए पीएम का अलग विजन.
भाजपा देश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी बोले- विकास के लिए पीएम का अलग विजन.

देश के 508 रेलवे स्टेशनों का होगा विकास : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के अंतर्गत लगभग ₹4355.2 की लागत से उत्तर प्रदेश के 55 रेलवे स्टेशनों व लगभग ₹24,470 करोड़ की लागत से देश के 508 रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण व पुनर्विकास कार्यों का शुभारंभ किया. पीएम के वर्चुवल संबोधन को लखनऊ के बादशाह नगर रेलवे स्टेशन पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं व रेलवे के अधिकारियों ने सुना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भी संबोधन सुना. बादशाह नगर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प व पुनर्विकास की आधरशिला रखी गई. मौके पर उन्होंने कहा कि देश की तरक्की को लेकर प्रधानमंत्री का विजन है, इससे रेलवे में क्रांतिकारी बदलाव आ रहे हैं. यात्रियों के लिए सुखद और आसान व्यवस्था बनाई जा रही है. छोटे रेलवे स्टेशनों का भी जबरदस्त विकास हो रहा है. अमृत स्टेशन योजना इसी का हिस्सा है. गौरतलब है कि लखनऊ में शाहनगर और उतरेठिया रेलवे स्टेशन सहित प्रदेश के दर्जनों छोटे रेलवे स्टेशनों का विकास अमृत योजना के तहत किया जा रहा है. सैकड़ों करोड़ रुपए के खर्चे से सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं.

केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने मीडिया से बातचीत की.

चन्दौली में केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय बोले-यात्रियों को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं : चंदौली के मझवार स्टेशन पर भी कार्यक्रम का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रसारण किया गया. चंदौली मझवार स्टेशन पर 21.70 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य किया जाना प्रस्तावित है. स्टेशनों पर प्रवेश एवं निकास द्वार, फुटओवर ब्रिज, कॉनकोर्स, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, दिव्यांग सुविधाओं, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था, पहुंच पथ, संकेत एवं निर्देश बोर्ड, ट्रेन डिस्प्ले और उद्घोषणा प्रणाली, सुंदरीकरण आदि कार्य किए जाएंगे. केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व स्थानीय सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय के साथ ही विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल के साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह आदि कार्यक्रम में शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रथम चरण में 508 स्टेशनों का मोदी जी द्वारा आज शिलान्यास किया गया है. सभी स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होंगे. उन्होंने बताया कि मंडल के 7 रेलवे स्टेशनों का 2871 करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोद्धार किया जायगा. जनता को स्टेशनों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी.

गाजीपुर में दिलदारनगर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प : गाजीपुर में दिलदारनगर रेलवे स्टेशन का 21.16 करोड़ रुपये से विकास किया जाएगा. रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बलिया से राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर के साथ एमएलसी, चेयरमैन, भाजपा पदाधिकारी और संबंधित रेलवे विभाग के छोटे-बड़े सभी कर्मचारी और यात्री मौजूद रहे. राज्यसभा सांसद ने कहा कि पीएम मोदी ने योजना की शुरुआत की है. इससे देश गौरवान्वित हुआ है. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के बेटे भाजपा नेता अभिनव सिन्हा ने कहा कि दिलदारनगर ताड़ी घाट और सिटी स्टेशन और घाट स्टेशन रेलवे ट्रैक और गंगा रेलवे ब्रिज का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है.

मिर्जापुर के विंध्याचल रेलवे स्टेशन का होगा विकास : मिर्जापुर में 26 करोड़ की लागत से विंध्याचल रेलवे स्टेशन का विकास होगा. यहां यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. आगामी चरणों में मिर्जापुर के दो और रेलवे स्टेशनों मिर्जापुर और चुनार का भी कायाकल्प किया जाएगा. विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी मौजूद थीं. उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर कई विकास कार्य कराए जाएंगे. नए स्टेशन भवन का निर्माण किया जाएगा, फुट ओवरब्रिज आदि तैयार किए जाएंगे.

शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन का होगा हाईटेक : शाहजहांपुर में रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 17 करोड़ के बजट से मार्च 24 तक फर्स्ट फेज का काम पूरा कर लिया जाएगा. रेलवे स्टेशन के मालगोदाम शेड में हुए कार्यक्रम में मेधावी बच्चों को रेलवे की तरफ से पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार, सांसद अरुण सागर समेत सभी विधायक और एमएलसी मौजूद रहे. सांसद का कहना है कि केंद्र सरकार की इस योजना से जिले के लोगों को अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हाईटेक रेलवे स्टेशन की सौगात मिलेगी. राज्यसभा सांसद का कहना है कि उन्होंने फर्रुखाबाद से मैलानी तक रेलवे स्टेशन के लिए रेल सेवा शुरू करने की मांग की है. शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए केंद्र सरकार ने 17 करोड़ का बजट जारी किया है. यहां 2 फेज में काम होगा. पहले फेज में सेकेंड एंट्री गेट की बिल्डिंग तैयार की जाएगी. इसके बाद सेकंड फेज में 2 फुट ओवर ब्रिज और स्वचालित सीढ़ियां बनाने का काम किया जाएगा.

20 करोड़ से होगा चंदौसी रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण : संभल के चन्दौसी रेलवे स्टेशन का 20 करोड़ से विकास कराया जएगा. रविवार को चंदौसी तहसील स्थित रेलवे स्टेशन चंदौसी को दुल्हन की तरह सजाया गया था. कार्यक्रम में जिले के डीएम मनीष बंसल, एसपी कुलदीप सिंह गुनावत सहित तमाम भाजपाई और रेलवे के अधिकारी शामिल हुए. चंदौसी जिले का अकेला जंक्शन है जहां से राष्ट्रीय और प्रदेश की राजधानी समेत पंजाब, हरियाणा, बंगाल , बिहार समेत दूसरे राज्यों के लिए ट्रेनों की आवाजाही होती है.

वाराणसी के 3 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास : 463.2 करोड़ रुपये से वाराणसी के 3 रेलवे स्टेशन बनारस, वाराणसी सिटी और काशी स्टेशन का पुनर्विकास होगा. पीएम मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान रेलवे के अधिकारियों के साथ ही वाराणसी के सभी विधायक, मंत्री मौजूद थे. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया कि स्टेशनों पर विरासत का भी चित्रण किया जाएगा. इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए बेहतरीन सुविधाएं दी जाएंगी. अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना में वाराणसी के तीन स्टेशन शामिल हैं. इसके तरह 350 करोड़ रुपए से काशी स्टेशन, 53.33 करोड़ रुपये से बनारस स्टेशन और 59.87 करोड़ रुपये से वाराणसी सिटी स्टेशन का पुनर्विकास होगा. डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बनारस, वाराणसी सिटी, बलिया, आजमगढ़ और देवरिया सदर स्टेशन पर भी विकास कार्य किए जाने हैं. बनारस स्टेशन पर 53 करोड़ रुपये की लागत से, वाराणसी सिटी स्टेशन पर 60 करोड़ रुपये की लागत से, आजमगढ़ में 34 करोड़ रुपये की लागत से, बलिया-बलिया सदर में 41 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के काम किए जाने हैं.

एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन : कानपुर सेंट्रल स्टेशन के साथ-साथ पनकी, गोविंदपुरी और अनवरगंज स्टेशन की भी सूरत बदलेगी. इसी के साथ ही यहां पर कई सुविधाएं भी मौजूद होंगी. इसके लिए 825 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया है. कानपुर सेंट्रल स्टेशन के पास रविवार को कार्यक्रम हुआ. इसमें कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी, अकबरपुर से सांसद देवेंद्र सिंह भोले और गोविंद नगर विधानसभा से विधायक सुरेंद्र मैथानी, कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे सहित कई रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहे. इसके अलावा रेलवे के अधिकारी डीआरएम सहित कानपुर सेंट्रल, गोविंदपुरी स्टेशन ,अनवरगंज और पनकी का स्टॉफ मौजूद रहा. कानपुर सेंट्रल स्टेशन 1930 में बना था. समय के अनुसार कई बार बदलाव हुए. पहले चरण में कानपुर सेंट्रल स्टेशन और पनकी धाम स्टेशन का स्ट्रक्चर 825 करोड़ में बदला जाएगा. वहीं दूसरे चरण में अनवरगंज स्टेशन और गोविंदपुरी स्टेशन का भी स्ट्रक्चर लगभग 32.5 करोड़ रुपए में बदला जाएगा. अकबरपुर के सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने बताया कि आजादी के बाद से पहली बार इतना बड़ा बजट कानपुर सेंट्रल स्टेशन समेत गोविंदपुरी स्टेशन, पनकी धाम स्टेशन और अनवरगंज स्टेशन को मिला है.

इटावा के रेलवे स्टेशन का भी होगा विकास : इटावा में भी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी गई. इटावा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया, सदर विधायक सरिता भदौरिया, रेलवे के अधिकारी समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे. केंद्र सरकार की ओर से स्टेशन के विकास के लिए 33 करोड़ का बजट पास किया गया है. इटावा रेलवे स्टेशन के पास आयोजित कार्यक्रम में सांसद रामशंकर कठेरिया ने एमपी-एमएलए कोर्ट की ओर से दो साल के कारावास की सजा और पचास हजार रुपए जुर्माने पर कहा कि वह इस सजा के मामले में उच्च न्यायालय में अपील करेंगे. जब तक लोकसभा स्पीकर का कोई निर्देश नहीं आएगा, तब तक सरकारी कार्यक्रमों में शामिल भी होते रहेंगे. उन्होंने कहा कि बसपा शासन में आगरा के शमसाबाद रोड की एक महिला का एक लाख रुपए से अधिक का बिजली बिल बना दिया गया था. पीड़ित महिला मेरे पास आई. दस हजार रुपए में उसका फैसला हुआ. महिला जब पैसे जमा करने गई तो वहां पर उसके साथ अभद्रता और मारपीट की गई थी. इसके बाद उसने मेरे आवास पर आकर परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कहने लगी. इस पर मैं उसे तत्काल टोरेंट बिजली ऑफिस लेकर गया. बीएसपी सरकार चाहती थी कि कोई भी टोरेंट कंपनी का विरोध न करे इसलिए मेरे ऊपर एफआईआर दर्ज करवाया गया.

फर्रुखाबाद स्टेशन पर यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं : अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 21 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से पूर्वोत्तर रेलवे के फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन पर यात्रियों को सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए 12 मीटर चौड़ी स्वचालित सीढ़ियां लगाई जाएंगी. इसके अलावा उपरगामी पुल समेत जन सुविधा केंद्र, कोनकोर्स के विस्तार के साथ-साथ, प्रतीक्षालय, अल्पाहार कक्ष, विश्रामालय, टॉयलेट, मोबाइल चार्जिंग आदि की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. मुख्य अतिथि भाजपा सांसद एवं रेलवे संसदीय स्थायी सलाहकार समिति के सदस्य मुकेश राजपूत ने कहा कि रेल मंत्री से कानपुर सेंट्रल-आनंद बिहार चलने वाली 14151/ 14152 साप्ताहिक एक्सप्रेस को 3 दिन चलाए जाने की मांग के साथ ही कानपुर से मथुरा के बीच रेल लाइन का दोहरीकरण किए जाने की मांग की गई है.

यह भी पढ़ें : 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखी, बोले- विपक्ष कर रहा 'नकारात्मक राजनीति'

एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होगा कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन, सूबे के 55 स्टेशनों का होगा पुनर्विकास

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश भर में अमृत भारत स्टेशन योजना को हरी झंडी दिखाई. इस योजना के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री के वर्चुअल संबोधन को सुना. सीएम योगी ने अपने सरकारी आवास में प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना. बादशाह नगर रेलवे स्टेशन पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने प्रधानमंत्री के भाषण को सुना. ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर भाजपा महानगर के अध्यक्ष मुकेश शर्मा समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे.

लखनऊ में कार्यक्रम के दौरान कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
लखनऊ में कार्यक्रम के दौरान कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
भाजपा देश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी बोले- विकास के लिए पीएम का अलग विजन.
भाजपा देश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी बोले- विकास के लिए पीएम का अलग विजन.

देश के 508 रेलवे स्टेशनों का होगा विकास : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के अंतर्गत लगभग ₹4355.2 की लागत से उत्तर प्रदेश के 55 रेलवे स्टेशनों व लगभग ₹24,470 करोड़ की लागत से देश के 508 रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण व पुनर्विकास कार्यों का शुभारंभ किया. पीएम के वर्चुवल संबोधन को लखनऊ के बादशाह नगर रेलवे स्टेशन पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं व रेलवे के अधिकारियों ने सुना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भी संबोधन सुना. बादशाह नगर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प व पुनर्विकास की आधरशिला रखी गई. मौके पर उन्होंने कहा कि देश की तरक्की को लेकर प्रधानमंत्री का विजन है, इससे रेलवे में क्रांतिकारी बदलाव आ रहे हैं. यात्रियों के लिए सुखद और आसान व्यवस्था बनाई जा रही है. छोटे रेलवे स्टेशनों का भी जबरदस्त विकास हो रहा है. अमृत स्टेशन योजना इसी का हिस्सा है. गौरतलब है कि लखनऊ में शाहनगर और उतरेठिया रेलवे स्टेशन सहित प्रदेश के दर्जनों छोटे रेलवे स्टेशनों का विकास अमृत योजना के तहत किया जा रहा है. सैकड़ों करोड़ रुपए के खर्चे से सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं.

केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने मीडिया से बातचीत की.

चन्दौली में केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय बोले-यात्रियों को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं : चंदौली के मझवार स्टेशन पर भी कार्यक्रम का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रसारण किया गया. चंदौली मझवार स्टेशन पर 21.70 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य किया जाना प्रस्तावित है. स्टेशनों पर प्रवेश एवं निकास द्वार, फुटओवर ब्रिज, कॉनकोर्स, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, दिव्यांग सुविधाओं, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था, पहुंच पथ, संकेत एवं निर्देश बोर्ड, ट्रेन डिस्प्ले और उद्घोषणा प्रणाली, सुंदरीकरण आदि कार्य किए जाएंगे. केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व स्थानीय सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय के साथ ही विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल के साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह आदि कार्यक्रम में शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रथम चरण में 508 स्टेशनों का मोदी जी द्वारा आज शिलान्यास किया गया है. सभी स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होंगे. उन्होंने बताया कि मंडल के 7 रेलवे स्टेशनों का 2871 करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोद्धार किया जायगा. जनता को स्टेशनों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी.

गाजीपुर में दिलदारनगर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प : गाजीपुर में दिलदारनगर रेलवे स्टेशन का 21.16 करोड़ रुपये से विकास किया जाएगा. रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बलिया से राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर के साथ एमएलसी, चेयरमैन, भाजपा पदाधिकारी और संबंधित रेलवे विभाग के छोटे-बड़े सभी कर्मचारी और यात्री मौजूद रहे. राज्यसभा सांसद ने कहा कि पीएम मोदी ने योजना की शुरुआत की है. इससे देश गौरवान्वित हुआ है. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के बेटे भाजपा नेता अभिनव सिन्हा ने कहा कि दिलदारनगर ताड़ी घाट और सिटी स्टेशन और घाट स्टेशन रेलवे ट्रैक और गंगा रेलवे ब्रिज का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है.

मिर्जापुर के विंध्याचल रेलवे स्टेशन का होगा विकास : मिर्जापुर में 26 करोड़ की लागत से विंध्याचल रेलवे स्टेशन का विकास होगा. यहां यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. आगामी चरणों में मिर्जापुर के दो और रेलवे स्टेशनों मिर्जापुर और चुनार का भी कायाकल्प किया जाएगा. विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी मौजूद थीं. उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर कई विकास कार्य कराए जाएंगे. नए स्टेशन भवन का निर्माण किया जाएगा, फुट ओवरब्रिज आदि तैयार किए जाएंगे.

शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन का होगा हाईटेक : शाहजहांपुर में रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 17 करोड़ के बजट से मार्च 24 तक फर्स्ट फेज का काम पूरा कर लिया जाएगा. रेलवे स्टेशन के मालगोदाम शेड में हुए कार्यक्रम में मेधावी बच्चों को रेलवे की तरफ से पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार, सांसद अरुण सागर समेत सभी विधायक और एमएलसी मौजूद रहे. सांसद का कहना है कि केंद्र सरकार की इस योजना से जिले के लोगों को अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हाईटेक रेलवे स्टेशन की सौगात मिलेगी. राज्यसभा सांसद का कहना है कि उन्होंने फर्रुखाबाद से मैलानी तक रेलवे स्टेशन के लिए रेल सेवा शुरू करने की मांग की है. शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए केंद्र सरकार ने 17 करोड़ का बजट जारी किया है. यहां 2 फेज में काम होगा. पहले फेज में सेकेंड एंट्री गेट की बिल्डिंग तैयार की जाएगी. इसके बाद सेकंड फेज में 2 फुट ओवर ब्रिज और स्वचालित सीढ़ियां बनाने का काम किया जाएगा.

20 करोड़ से होगा चंदौसी रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण : संभल के चन्दौसी रेलवे स्टेशन का 20 करोड़ से विकास कराया जएगा. रविवार को चंदौसी तहसील स्थित रेलवे स्टेशन चंदौसी को दुल्हन की तरह सजाया गया था. कार्यक्रम में जिले के डीएम मनीष बंसल, एसपी कुलदीप सिंह गुनावत सहित तमाम भाजपाई और रेलवे के अधिकारी शामिल हुए. चंदौसी जिले का अकेला जंक्शन है जहां से राष्ट्रीय और प्रदेश की राजधानी समेत पंजाब, हरियाणा, बंगाल , बिहार समेत दूसरे राज्यों के लिए ट्रेनों की आवाजाही होती है.

वाराणसी के 3 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास : 463.2 करोड़ रुपये से वाराणसी के 3 रेलवे स्टेशन बनारस, वाराणसी सिटी और काशी स्टेशन का पुनर्विकास होगा. पीएम मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान रेलवे के अधिकारियों के साथ ही वाराणसी के सभी विधायक, मंत्री मौजूद थे. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया कि स्टेशनों पर विरासत का भी चित्रण किया जाएगा. इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए बेहतरीन सुविधाएं दी जाएंगी. अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना में वाराणसी के तीन स्टेशन शामिल हैं. इसके तरह 350 करोड़ रुपए से काशी स्टेशन, 53.33 करोड़ रुपये से बनारस स्टेशन और 59.87 करोड़ रुपये से वाराणसी सिटी स्टेशन का पुनर्विकास होगा. डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बनारस, वाराणसी सिटी, बलिया, आजमगढ़ और देवरिया सदर स्टेशन पर भी विकास कार्य किए जाने हैं. बनारस स्टेशन पर 53 करोड़ रुपये की लागत से, वाराणसी सिटी स्टेशन पर 60 करोड़ रुपये की लागत से, आजमगढ़ में 34 करोड़ रुपये की लागत से, बलिया-बलिया सदर में 41 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के काम किए जाने हैं.

एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन : कानपुर सेंट्रल स्टेशन के साथ-साथ पनकी, गोविंदपुरी और अनवरगंज स्टेशन की भी सूरत बदलेगी. इसी के साथ ही यहां पर कई सुविधाएं भी मौजूद होंगी. इसके लिए 825 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया है. कानपुर सेंट्रल स्टेशन के पास रविवार को कार्यक्रम हुआ. इसमें कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी, अकबरपुर से सांसद देवेंद्र सिंह भोले और गोविंद नगर विधानसभा से विधायक सुरेंद्र मैथानी, कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे सहित कई रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहे. इसके अलावा रेलवे के अधिकारी डीआरएम सहित कानपुर सेंट्रल, गोविंदपुरी स्टेशन ,अनवरगंज और पनकी का स्टॉफ मौजूद रहा. कानपुर सेंट्रल स्टेशन 1930 में बना था. समय के अनुसार कई बार बदलाव हुए. पहले चरण में कानपुर सेंट्रल स्टेशन और पनकी धाम स्टेशन का स्ट्रक्चर 825 करोड़ में बदला जाएगा. वहीं दूसरे चरण में अनवरगंज स्टेशन और गोविंदपुरी स्टेशन का भी स्ट्रक्चर लगभग 32.5 करोड़ रुपए में बदला जाएगा. अकबरपुर के सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने बताया कि आजादी के बाद से पहली बार इतना बड़ा बजट कानपुर सेंट्रल स्टेशन समेत गोविंदपुरी स्टेशन, पनकी धाम स्टेशन और अनवरगंज स्टेशन को मिला है.

इटावा के रेलवे स्टेशन का भी होगा विकास : इटावा में भी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी गई. इटावा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया, सदर विधायक सरिता भदौरिया, रेलवे के अधिकारी समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे. केंद्र सरकार की ओर से स्टेशन के विकास के लिए 33 करोड़ का बजट पास किया गया है. इटावा रेलवे स्टेशन के पास आयोजित कार्यक्रम में सांसद रामशंकर कठेरिया ने एमपी-एमएलए कोर्ट की ओर से दो साल के कारावास की सजा और पचास हजार रुपए जुर्माने पर कहा कि वह इस सजा के मामले में उच्च न्यायालय में अपील करेंगे. जब तक लोकसभा स्पीकर का कोई निर्देश नहीं आएगा, तब तक सरकारी कार्यक्रमों में शामिल भी होते रहेंगे. उन्होंने कहा कि बसपा शासन में आगरा के शमसाबाद रोड की एक महिला का एक लाख रुपए से अधिक का बिजली बिल बना दिया गया था. पीड़ित महिला मेरे पास आई. दस हजार रुपए में उसका फैसला हुआ. महिला जब पैसे जमा करने गई तो वहां पर उसके साथ अभद्रता और मारपीट की गई थी. इसके बाद उसने मेरे आवास पर आकर परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कहने लगी. इस पर मैं उसे तत्काल टोरेंट बिजली ऑफिस लेकर गया. बीएसपी सरकार चाहती थी कि कोई भी टोरेंट कंपनी का विरोध न करे इसलिए मेरे ऊपर एफआईआर दर्ज करवाया गया.

फर्रुखाबाद स्टेशन पर यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं : अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 21 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से पूर्वोत्तर रेलवे के फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन पर यात्रियों को सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए 12 मीटर चौड़ी स्वचालित सीढ़ियां लगाई जाएंगी. इसके अलावा उपरगामी पुल समेत जन सुविधा केंद्र, कोनकोर्स के विस्तार के साथ-साथ, प्रतीक्षालय, अल्पाहार कक्ष, विश्रामालय, टॉयलेट, मोबाइल चार्जिंग आदि की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. मुख्य अतिथि भाजपा सांसद एवं रेलवे संसदीय स्थायी सलाहकार समिति के सदस्य मुकेश राजपूत ने कहा कि रेल मंत्री से कानपुर सेंट्रल-आनंद बिहार चलने वाली 14151/ 14152 साप्ताहिक एक्सप्रेस को 3 दिन चलाए जाने की मांग के साथ ही कानपुर से मथुरा के बीच रेल लाइन का दोहरीकरण किए जाने की मांग की गई है.

यह भी पढ़ें : 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखी, बोले- विपक्ष कर रहा 'नकारात्मक राजनीति'

एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होगा कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन, सूबे के 55 स्टेशनों का होगा पुनर्विकास

Last Updated : Aug 6, 2023, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.