हैदराबाद/रायपुर : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर में जवान ने अपने साथियों पर गोली चला दी है. इस घटना में चार जवानों की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी जवान से पूछताछ की जा रही है. उससे पूछताछ के बाद घटना के कारणों के बारे में जानकारी मिल सकेगी.
राज्य के बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने सोमवार को बताया कि सुकमा जिले के मरईगुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लिंगमपल्ली गांव में स्थित सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन के शिविर में जवान रितेश रंजन ने अपने साथियों पर गोली चला दी है. उन्होंने बताया कि इस घटना में चार जवानों धनजी, राजीब मंडल, राजमणि कुमार यादव और धर्मेंद्र कुमार की मृत्यु हो गई है तथा तीन अन्य जवान धनंजय कुमार सिंह, धरमात्मा कुमार और मलय रंजन महाराणा घायल हो गए हैं.
बस्तर IG सुंदरराज पी ने बताया कि ' सुकमा जिले के मरईगुड़ा थाना क्षेत्र में लिंगलपल्ली कैंप में दुखद घटना घटी. एक जवान ने अपने दूसरे साथियों पर गोली चला दी. जिसमें 4 जवानों की मौत हो गई. 3 जवान घायल है. घायल जवानों में 2 जवानों को रायपुर रेफर किया गया है. 1 जवान को भद्राचलम रेफर किया गया. घायल जवानों की हालत फिलहाल ठीक है. आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया गया है. उससे पूछताछ जारी है. बाकी सब जवान बैरक में सो रहे थे. आरोपी जवान ड्यूटी के लिए तैयार हो रहा था. इसी दौरान उसने ड्यूटी पर जाने से पहले जवानों पर गोली चलानी शुरू कर दी' . IG ने बताया कि CRPF के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं.
दोबारा ना हो ऐसी घटना: भूपेश बघेल
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है. ट्वीट के जरिए उन्होंने कहा कि' सुकमा जिले के मरईगुड़ा लिङ्गमपल्ली CRPF कैम्प में एक जवान द्वारा फायरिंग की घटना में 4 जवानों की मृत्यु की घटना बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यजनक है. पुलिस अधिकारियों से कहा है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएं '.
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही अन्य जवान और अधिकारी वहां पहुंच गए. अधिकारियों और जवानों ने आरोपी जवान को पकड़ा तथा घायल जवानों को तेलंगाना के भद्राचलम जिले के अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने चार जवानों को मृत घोषित कर दिया जबकि तीन जवानों का इलाज किया जा रहा है.
पढ़ें : छत्तीसगढ़ के सुकमा में 8 लाख और पांच लाख के दो इनामी समेत आठ नक्सली गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी जवान से पूछताछ की जा रही है. उससे पूछताछ के बाद घटना के कारणों के बारे में जानकारी मिल सकेगी.