ETV Bharat / bharat

शोपियां एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, 2 जवान शहीद; मुठभेड़ जारी - A joint team of Police Army  and CRPF

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के जैनापोरा गांव के चेरमार्ग में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी. जानकारी के मुताबिक एक आतंकी को सेना ने मार गिराया है. वहीं, 2 जवान के शहीद होने की खबर है.

Encounter  in Shopian kashmir
शोपियां में मुठभेड़ जारी
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 8:55 AM IST

Updated : Feb 19, 2022, 12:33 PM IST

कश्मीर: दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के जैनापोरा गांव स्थित चेरमार्ग में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी. अब तक एक आतंकी के मारे जाने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक दो जवान के शहीद होने की भी खबर है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया.'

उन्होंने आगे कहा, 'जब टीम संदिग्ध स्थान पर पहुंची, तो छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई.' जानकारी के मुताबिक अभी भी मुठभेड़ जारी है और आतंकी सेना के निशाने पर हैं.

शोपियां एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी

ता दें कि, 16 फरवरी को जम्मू कश्मीर पुलिस की प्रदेश खुफिया एजेंसी (एसआईए) ने प्रतिबंधित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम करने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया था. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एसआईए के अधिकारियों ने कश्मीर के दक्षिण और मध्य जिलों में विभिन्न स्थानों पर रात भर छापे मारे और दस लोगों को गिरफ्तार किया गया. एसआईए जम्मू कश्मीर पुलिस की नव गठित शाखा है.

एसआईए का हाल में गठन किया गया और एजेंसी को आतंकवाद तथा अलगाववाद से जुड़े अपराधों की जांच का जिम्मा सौंपा गया है. अधिकारियों ने बताया कि एसआईए की जांच के दौरान प्रतिबंधित आतंकी समूह की ‘‘स्लीपर सेल्स’’ या समूह के लिए काम कर रहे 10 लोगों की पहचान की गयी। उनमें से कोई भी एक-दूसरे की गतिविधियों से अवगत नहीं था और वे सीधे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी कमांडरों से निर्देश ले रहे थे.एक अधिकारी ने बताया कि इस मॉड्यूल के लोग इस तरह काम कर रहे थे कि अगर एक सदस्य पकड़ा भी जाए तो बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ न हो। इस मॉड्यूल का लगातार निगरानी के जरिए पता लगाया गया. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है वे युवाओं की भर्ती करने, पैसों का इंतजाम करने और दक्षिण तथा मध्य कश्मीर में हथियारों को पहुंचाने में शामिल थे.

कश्मीर: दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के जैनापोरा गांव स्थित चेरमार्ग में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी. अब तक एक आतंकी के मारे जाने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक दो जवान के शहीद होने की भी खबर है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया.'

उन्होंने आगे कहा, 'जब टीम संदिग्ध स्थान पर पहुंची, तो छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई.' जानकारी के मुताबिक अभी भी मुठभेड़ जारी है और आतंकी सेना के निशाने पर हैं.

शोपियां एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी

ता दें कि, 16 फरवरी को जम्मू कश्मीर पुलिस की प्रदेश खुफिया एजेंसी (एसआईए) ने प्रतिबंधित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम करने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया था. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एसआईए के अधिकारियों ने कश्मीर के दक्षिण और मध्य जिलों में विभिन्न स्थानों पर रात भर छापे मारे और दस लोगों को गिरफ्तार किया गया. एसआईए जम्मू कश्मीर पुलिस की नव गठित शाखा है.

एसआईए का हाल में गठन किया गया और एजेंसी को आतंकवाद तथा अलगाववाद से जुड़े अपराधों की जांच का जिम्मा सौंपा गया है. अधिकारियों ने बताया कि एसआईए की जांच के दौरान प्रतिबंधित आतंकी समूह की ‘‘स्लीपर सेल्स’’ या समूह के लिए काम कर रहे 10 लोगों की पहचान की गयी। उनमें से कोई भी एक-दूसरे की गतिविधियों से अवगत नहीं था और वे सीधे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी कमांडरों से निर्देश ले रहे थे.एक अधिकारी ने बताया कि इस मॉड्यूल के लोग इस तरह काम कर रहे थे कि अगर एक सदस्य पकड़ा भी जाए तो बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ न हो। इस मॉड्यूल का लगातार निगरानी के जरिए पता लगाया गया. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है वे युवाओं की भर्ती करने, पैसों का इंतजाम करने और दक्षिण तथा मध्य कश्मीर में हथियारों को पहुंचाने में शामिल थे.

Last Updated : Feb 19, 2022, 12:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.