पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया इलाके में एक बेकाबू हाथी ने उत्पात मचाया (Elephant Attack Live Video In Motihari). हाथी ने पिपरिया पेट्रोल पंप के पास स्थित दलित बस्ती समेत आसपास के क्षेत्रों में जमकर उत्पात मचाया. हाथी के कारण लोग दहशत में आ गए. सुबह पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उसे काबू कर रस्सियों से बांधा गया.
बेकाबू हाथी ने अपने महावत को कुचल डाला, जिसकी मौत होने का बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि हाथी सरियतपुर के अनिल ठाकुर का है. महावत हाथी लेकर अपने घर तुरकौलिया आया था. देर रात हाथी अचानक बेकाबू हो गया, जिसके बाद पिपरिया दलित बस्ती समेत आसपास के क्षेत्रों में रात भर उत्पात मचाया. हाथी को उत्पात मचाते देख लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. उसके बाद हाथी और भड़क गया और कई जगह तोड़-फोड़ की.
स्थिति ये बनी कि लोग अपने घरों को छोड़कर बाहर रात गुजारने को मजबूर हो गए. उत्पात मचा रहे हाथी की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग और स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से हाथी को काबू में किया. हाथी को लोहे की जंजीर और मोटी रस्सियों से बांधा गया. उसके बाद पुलिस और लोगों ने राहत की सांस ली.
पढ़ें- छत्तीसगढ़ : मरवाही में 8 साल की बच्ची को हाथियों ने कुचला, ग्रामीणों में आक्रोश