चेन्नई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तमिलनाडु के गिरफ्तार मंत्री सेंथिल बालाजी से जुड़े दस स्थानों पर छापेमारी की. मंत्री के कोयंबटूर, करूर और तिरुचि में करीबी लोगों के आवासों और कार्यालय परिसरों पर छापेमारी की जा रही है. सेंथिल बालाजी को 14 जून को सचिवालय में आधिकारिक आवास और कार्यालय पर छापे के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी के बाद से ही वह पुझल केंद्रीय जेल में बंद हैं.
उन पर पिछली अन्नाद्रमुक सरकार में मंत्री रहते हुए नकदी के बदले नौकरी घोटाले का आरोप है. गिरफ्तारी के तुरंत बाद बालाजी ने सीने में दर्द की शिकायत की थी और उन्हें ओमांदुरार सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां पता चला कि उनकी कोरोनरी धमनी में तीन ब्लॉक हैं और ब्लॉकों को हटाने के लिए डॉक्टरों ने उनको सर्जरी कराने का सुझाव दिया.
हालांकि, मंत्री ने एक निजी अस्पताल में सर्जरी कराने पर जोर दिया और इसके लिए मद्रास उच्च न्यायालय का रुख किया. मद्रास उच्च न्यायालय ने उनको निजी अस्पताल में सर्जरी की इजाजत दे दी. कावेरी अस्पताल में उनका ऑपरेशन किया गया था और अब ठीक होने के बाद उन्हें पुझल सेंट्रल जेल के मेडिकल वार्ड में रखा गया है. ईडी ने तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री और वरिष्ठ डीएमके नेता के. पोनमुडी के परिसरों पर भी छापेमारी की है.
तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी को इससे पहले 14 जून को गिरफ्तार किया गया था. ईडी ने नौकरी के बदले रुपये मामले में चेन्नई की मध्य अपराध शाखा पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर धनशोधन मामला शुरु किया था. मद्रास हाईकोर्ट ने सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी और उसके बाद सत्र अदालत की और से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजे जाने को वैध बताया था. अधिकारियों ने बताया कि मंत्री को नियमित अंतराल पर आराम दिया जा रहा है क्योंकि उनकी कोरोनरी बाईपास सर्जरी हुई है.
(आईएएनएस)