पीलीभीत: पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में दलित किशोरी के साथ गांव के ही रहने वाले 2 युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद आरोपियों ने किशोरी को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की. जहां गंभीर हालत में किशोरी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गैंगरेप के बाद किशोरी को जिंदा जलाए जाने के मामले में किशोरी की हालत गंभीर बताते हुए चिकित्सकों ने उसे इलाज के लिए लखनऊ के अस्पताल में रेफर कर दिया है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस टीम भी साथ में भेजी गई है.
माधोटांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 1 गांव की रहने वाली किशोरी को 7 सितंबर को गंभीर अवस्था में शाम करीब 6 बजे जिला अस्पताल लाया गया था. किशोरी बुरी तरह से झुलसी हुई थी. जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज किया. 10 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें किशोरी ने गांव के रहने वाले 2 युवकों पर दुष्कर्म करने और जिंदा जलाने का आरोप लगाया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग के तमाम आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू की.
पीड़ित किशोरी के पिता ने बताया कि किशोरी की हालत ठीक नहीं थी. 10 सितंबर को जब वह होश में आई तो उसने अपने परिवार को पूरी जानकारी दी. परिवार के लोगों को भी इससे पहले घटना की कोई जानकारी नहीं थी. फिलहाल किशोरी के पिता से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने गांव के ही रहने वाले राजवीर और ताराचंद नाम के दो युवकों के खिलाफ गैंगरेप पासवर्ड और जानलेवा हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मामले पर पीलीभीत एसपी दिनेश पी ने बताया तहरीर के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है. एसपी का कहना है कि 10 सितंबर से पहले परिवार के किसी भी व्यक्ति ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की थी.
इसे भी पढे़ं- पीलीभीत में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म