ETV Bharat / bharat

Watch Video : किशोरी के घर पहुंचा किशोर, बोला- मेरे साथ भाग चलो, लोगों ने जूतों की माला पहनाकर घुमाया - एकतरफा प्यार किशोर पिटाई

संतकबीरनगर में किशोरी से मिलने पहुंचे किशोर को परिवार के लोगों ने पकड़ (teenager shoes garlanded video) लिया. इसके बाद उसकी पिटाई कर दी, फिर जूतों की माला पहनाकर कस्बे में घुमाया. मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 10, 2023, 8:55 PM IST

जूतों की माला पहना कर घुमाने का वीडियो.

संतकबीरनगर : जिले में एकतरफा प्रेम में किशोर एक किशोरी के घर पहुंच गया. वह किशोरी से साथ चलने की जिद करने लगा. किशोरी के मना करने पर वह धमकाने लगा. इस पर किशोरी ने शोर मचा दिया. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने किशोर को पकड़ लिया. इसके बाद उसकी पिटाई कर दी. जूतों की माला पहनाकर उसे कस्बे में घुमाया. मामला बरदहिया कस्बे का है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं आरोपी किशोर के परिजनों ने भी तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

किशोरी से एकतरफा प्रेम करता है किशोर : अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के बरदहिया कस्बे का है. यहां का रहने वाला किशोर एक किशोरी से एकतरफा प्रेम करता है. किशोरी के परिजनों ने आरोप लगाया कि किशोर अक्सर उनकी बेटी को परेशान करता था. किशोर के परिजनों से शिकायत की गई. इसके बावजूद वह अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा था. आज फिर से किशोर घर पहुंच गया. वह बेटी का नाम लेकर चिल्लाने लगा. कहा कि उसका एक्सीडेंट हो गया है. मेरे साथ भाग चलो. बेटी ने मना किया तो वह जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकाने लगा.

किशोर के परिजनों ने भी तहरीर : मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. परिजनों समेत अन्य लोगों ने किशोर की पिटाई कर दी. इसके बाद अर्धनग्न कर जूतों की माला पहनाकर उसे कस्बे में घुमाया. अपर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं आरोपी किशोर के परिजनों ने भी मामले में तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : भैंस चोरी की सजा, जूते-चप्पल की माला पहनाकर चोरों को गांव में घुमाया, वीडियो वायरल

शादी का झांसा देकर प्रेमी को बुलाया घर, फिर अर्धनग्न कर जूतों की माला पहनाकर घुमाया

जूतों की माला पहना कर घुमाने का वीडियो.

संतकबीरनगर : जिले में एकतरफा प्रेम में किशोर एक किशोरी के घर पहुंच गया. वह किशोरी से साथ चलने की जिद करने लगा. किशोरी के मना करने पर वह धमकाने लगा. इस पर किशोरी ने शोर मचा दिया. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने किशोर को पकड़ लिया. इसके बाद उसकी पिटाई कर दी. जूतों की माला पहनाकर उसे कस्बे में घुमाया. मामला बरदहिया कस्बे का है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं आरोपी किशोर के परिजनों ने भी तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

किशोरी से एकतरफा प्रेम करता है किशोर : अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के बरदहिया कस्बे का है. यहां का रहने वाला किशोर एक किशोरी से एकतरफा प्रेम करता है. किशोरी के परिजनों ने आरोप लगाया कि किशोर अक्सर उनकी बेटी को परेशान करता था. किशोर के परिजनों से शिकायत की गई. इसके बावजूद वह अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा था. आज फिर से किशोर घर पहुंच गया. वह बेटी का नाम लेकर चिल्लाने लगा. कहा कि उसका एक्सीडेंट हो गया है. मेरे साथ भाग चलो. बेटी ने मना किया तो वह जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकाने लगा.

किशोर के परिजनों ने भी तहरीर : मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. परिजनों समेत अन्य लोगों ने किशोर की पिटाई कर दी. इसके बाद अर्धनग्न कर जूतों की माला पहनाकर उसे कस्बे में घुमाया. अपर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं आरोपी किशोर के परिजनों ने भी मामले में तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : भैंस चोरी की सजा, जूते-चप्पल की माला पहनाकर चोरों को गांव में घुमाया, वीडियो वायरल

शादी का झांसा देकर प्रेमी को बुलाया घर, फिर अर्धनग्न कर जूतों की माला पहनाकर घुमाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.