ETV Bharat / bharat

एनआईए ने फतेहपुर से पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को उठाया, प्रतिबंधित संगठन सिमी से लिंक की आशंका - फतेहपुर एनआईए एक्शन

फतेहपुर में एनआईए (NIA Fatehpur Raid) ने बड़ी कार्रवाई की है. पिता-पुत्र समेत तीन को हिरासत में लिया है. इनके सिमी से लिंक होने की आशंका है. टीम इनके बारे में जानकारी जुटा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 3:29 PM IST

फतेहपुर में एनआईए की छापेमारी.

फतेहपुर : जिले में चार सदस्यीय एनआईए की टीम ने बुधवार को तीन जगहों पर छापेमारी की. टीम ने पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है. इनमें रिटायर जेलर का एक रिश्तेदार भी है. इनके प्रतिबंधित संगठन सिमी से जुड़े होने की आशंका है. एनआईए की टीम खेलदार मोहल्ला स्थित रिटायर जेलर के रिश्तेदार के घर पहुंची. यहां काफी समय तक हैदराबाद में रहकर लौटे शख्स से पूछताछ की. शख्स मंगलवार को ही हैदराबाद से लौटा था. उसे साथ लेकर टीम सैय्यदबाड़ा स्थित एक मस्जिद के केयर टेकर (मुतवल्ली) के घर भी पहुंची. इसके बाद एनआईए की टीम बाकरगंज निवासी एक व्यक्ति के घर पहुंची. यह शख्स पहले भी सिमी से जुड़ा रहा है. पिता-पुत्र और एक अन्य को लेकर टीम लखनऊ चली गई. एनआईए ने एक दिन पहले फतेहपुर निवासी शख्स को लखनऊ में गिरफ्तार किया था. उससे मिले इनपुट के आधार पर यह कार्रवाई की गई.

मंगलवार को हैदराबाद से लौटा अगले दिन छापेमारी : बता दें कि एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) एजेंसी आतंकवाद से जुड़े मामलों की जांच करती है. सैय्यदवाड़ा मुहल्ले में एनआईए की टीम ने प्रतिबंधित संगठन सिमी (स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया) से जुड़ाव की आशंका पर अब्दुल रहमान व उसके पुत्र अब्दुल अरमान के साथ सलीम असगर को उठाया है. अब्दुल रहमान जिले के विकास भवन में नाजिर के पद पर कार्यरत है. इनका बेटा हाल ही में हैदराबाद से लौटा है. बेटा वहां प्राईवेट कार्य करता है. वहीं तीसरा व्यक्ति सलीम असगर एक रिटायर्ड जेलर का रिश्तेदार है. वह पहले प्रापर्टी डीलिंग में दूसरे के प्लाटों को बिक्री कराने का काम करता था. अब कई वर्षों से मुहल्ले में सबसे अलग और शांत पड़ा रहता था. ज्यादा किसी से न बात करता था और न ही मतलब रखता था.

लखनऊ से पकड़ा गया था फतेहपुर का रिजवान : कुछ दिनों पहले एनआईए ने लखनऊ से फतेहपुर के रहने वाले रिजवान अशरफ को गिरफ्तार किया था. उसके आतंकी कनेक्शन को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. दावा है कि रिजवान कई लोगों के संपर्क में रहा है. लिहाजा कड़ी से कड़ी जोड़कर कार्रवाई की जा रही है. सीओ सिटी वीर सिंह ने बताया कि एनआईए ने स्थानीय पुलिस या अफसरों से संपर्क नहीं किया है. टीम द्वारा की कार्रवाई और हिरासत में लिए गए लोगों के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है.

यह भी पढ़ें : यूनानी चिकित्सक के घर NIA की छापेमारी, रात तीन बजे पहुंची टीम, सात घंटे तक पूछताछ

उत्तर प्रदेश के आठ ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी, देवरिया के सपा नेता पर भी शिकंजा

फतेहपुर में एनआईए की छापेमारी.

फतेहपुर : जिले में चार सदस्यीय एनआईए की टीम ने बुधवार को तीन जगहों पर छापेमारी की. टीम ने पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है. इनमें रिटायर जेलर का एक रिश्तेदार भी है. इनके प्रतिबंधित संगठन सिमी से जुड़े होने की आशंका है. एनआईए की टीम खेलदार मोहल्ला स्थित रिटायर जेलर के रिश्तेदार के घर पहुंची. यहां काफी समय तक हैदराबाद में रहकर लौटे शख्स से पूछताछ की. शख्स मंगलवार को ही हैदराबाद से लौटा था. उसे साथ लेकर टीम सैय्यदबाड़ा स्थित एक मस्जिद के केयर टेकर (मुतवल्ली) के घर भी पहुंची. इसके बाद एनआईए की टीम बाकरगंज निवासी एक व्यक्ति के घर पहुंची. यह शख्स पहले भी सिमी से जुड़ा रहा है. पिता-पुत्र और एक अन्य को लेकर टीम लखनऊ चली गई. एनआईए ने एक दिन पहले फतेहपुर निवासी शख्स को लखनऊ में गिरफ्तार किया था. उससे मिले इनपुट के आधार पर यह कार्रवाई की गई.

मंगलवार को हैदराबाद से लौटा अगले दिन छापेमारी : बता दें कि एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) एजेंसी आतंकवाद से जुड़े मामलों की जांच करती है. सैय्यदवाड़ा मुहल्ले में एनआईए की टीम ने प्रतिबंधित संगठन सिमी (स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया) से जुड़ाव की आशंका पर अब्दुल रहमान व उसके पुत्र अब्दुल अरमान के साथ सलीम असगर को उठाया है. अब्दुल रहमान जिले के विकास भवन में नाजिर के पद पर कार्यरत है. इनका बेटा हाल ही में हैदराबाद से लौटा है. बेटा वहां प्राईवेट कार्य करता है. वहीं तीसरा व्यक्ति सलीम असगर एक रिटायर्ड जेलर का रिश्तेदार है. वह पहले प्रापर्टी डीलिंग में दूसरे के प्लाटों को बिक्री कराने का काम करता था. अब कई वर्षों से मुहल्ले में सबसे अलग और शांत पड़ा रहता था. ज्यादा किसी से न बात करता था और न ही मतलब रखता था.

लखनऊ से पकड़ा गया था फतेहपुर का रिजवान : कुछ दिनों पहले एनआईए ने लखनऊ से फतेहपुर के रहने वाले रिजवान अशरफ को गिरफ्तार किया था. उसके आतंकी कनेक्शन को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. दावा है कि रिजवान कई लोगों के संपर्क में रहा है. लिहाजा कड़ी से कड़ी जोड़कर कार्रवाई की जा रही है. सीओ सिटी वीर सिंह ने बताया कि एनआईए ने स्थानीय पुलिस या अफसरों से संपर्क नहीं किया है. टीम द्वारा की कार्रवाई और हिरासत में लिए गए लोगों के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है.

यह भी पढ़ें : यूनानी चिकित्सक के घर NIA की छापेमारी, रात तीन बजे पहुंची टीम, सात घंटे तक पूछताछ

उत्तर प्रदेश के आठ ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी, देवरिया के सपा नेता पर भी शिकंजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.