ETV Bharat / bharat

Watch Video : जज के बेटे ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को धमकाया, कहा- थप्पड़ खाएगा या जेल में जाकर चक्की पीसेगा - पुलिसकर्मी से अभद्रता का वीडियो

लखनऊ में जज के बेटे ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी से अभद्रता (Judge son misbehaved with policeman) की. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह ट्रैफिक पुलिस कर्मी को धमकाता नजर आ रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 20, 2023, 6:22 PM IST

जज के बेटे ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी से की अभद्रता.

लखनऊ : राजधानी में एक युवक ने नो पार्किंग जोन से कार उठाने पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी से अभद्रता की. उसे धमकाया भी. युवक खुद को जज का बेटा बता रहा था. मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह ट्रैफिक पुलिस कर्मी पर रौब झाड़ता नजर आ रहा है. पार्क रोड स्थित पार्किंग यार्ड में उसने जमकर हंगामा किया.

नो पार्किंग जोन खड़ी थी कार : मामला हजरतगंज चौराहे के पास का है. शनिवार को यहां नो पार्किंग जोन में एक कार खड़ी थी. ट्रैफिक पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए. पुलिस कर्मियों ने बाकायदा लाउडस्पीकर से आवाज भी लगाई. कहा कि जिसकी कार हो वह आ जाए, इसके बावजूद कोई नहीं पहुंचा. पुलिस कर्मियों ने कार को क्रेन से उठवा लिया. इसके कुछ ही मिनट के बाद एक युवक पहुंचा. कार न मिलने पर उसने लोगों से जानकारी ली. लोगों ने बताया कि कार को ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने उठा लिया है.

लगातार धमकाता रहा युवक : इसके बाद वह ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के पास पहुंच गया. उसने कार छोड़ने की बात कही. इस पर पुलिसकर्मियों ने कहा कि '1100 रुपए जुर्माना भरकर कार ले जाइए'. इस पर युवक ने खुद को जज का बेटा बताकर रौब झाड़ना शुरू कर दिया. उसने पुलिस कर्मियों से अभद्रता करनी शुरू कर दी. युवक खुद को भी अधिकारी बता रहा था. उसने कहा कि 'कार कैसे उठा ली, देखा नहीं कि गाड़ी पर मजिस्ट्रेट लिखा है'. कर्मचारियों ने युवक से कहा कि 'ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर से बातचीत कर लीजिए'. इससे युवक और खफा हो गया. कहा कि 'आवश्यक कार्य के लिए निकला था, मेरी गाड़ी कैसे उठा ली. दिमाग खराब हो गया है. मैं जॉइंट सीपी से क्यों बात करूं, चार झापड़ खाओगे या जेल में चक्की पीसोगे'.

युवक को भरना पड़ा जुर्माना : युवक द्वारा ट्रैफिक पुलिस कर्मी से अभद्रता करने के दौरान ट्रैफिक कर्मी लगातार युवक से उच्च अधिकारियों से बात करने की बात कहते रहे, लेकिन वह नहीं माना. मामला ​​​​​ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर तक पहुंच गया. जज की पत्नी ने फोन पर बात की. इसके बाद 1100 रुपए का जुर्माना भरने पर कार छोड़ दी गई.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में आईटीआरसी टेक्नीशियन की लोडर की टक्कर से मौत

सुशांत गोल्फ सिटी और वजीरगंज में 5 अवैध निर्माण सील

जज के बेटे ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी से की अभद्रता.

लखनऊ : राजधानी में एक युवक ने नो पार्किंग जोन से कार उठाने पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी से अभद्रता की. उसे धमकाया भी. युवक खुद को जज का बेटा बता रहा था. मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह ट्रैफिक पुलिस कर्मी पर रौब झाड़ता नजर आ रहा है. पार्क रोड स्थित पार्किंग यार्ड में उसने जमकर हंगामा किया.

नो पार्किंग जोन खड़ी थी कार : मामला हजरतगंज चौराहे के पास का है. शनिवार को यहां नो पार्किंग जोन में एक कार खड़ी थी. ट्रैफिक पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए. पुलिस कर्मियों ने बाकायदा लाउडस्पीकर से आवाज भी लगाई. कहा कि जिसकी कार हो वह आ जाए, इसके बावजूद कोई नहीं पहुंचा. पुलिस कर्मियों ने कार को क्रेन से उठवा लिया. इसके कुछ ही मिनट के बाद एक युवक पहुंचा. कार न मिलने पर उसने लोगों से जानकारी ली. लोगों ने बताया कि कार को ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने उठा लिया है.

लगातार धमकाता रहा युवक : इसके बाद वह ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के पास पहुंच गया. उसने कार छोड़ने की बात कही. इस पर पुलिसकर्मियों ने कहा कि '1100 रुपए जुर्माना भरकर कार ले जाइए'. इस पर युवक ने खुद को जज का बेटा बताकर रौब झाड़ना शुरू कर दिया. उसने पुलिस कर्मियों से अभद्रता करनी शुरू कर दी. युवक खुद को भी अधिकारी बता रहा था. उसने कहा कि 'कार कैसे उठा ली, देखा नहीं कि गाड़ी पर मजिस्ट्रेट लिखा है'. कर्मचारियों ने युवक से कहा कि 'ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर से बातचीत कर लीजिए'. इससे युवक और खफा हो गया. कहा कि 'आवश्यक कार्य के लिए निकला था, मेरी गाड़ी कैसे उठा ली. दिमाग खराब हो गया है. मैं जॉइंट सीपी से क्यों बात करूं, चार झापड़ खाओगे या जेल में चक्की पीसोगे'.

युवक को भरना पड़ा जुर्माना : युवक द्वारा ट्रैफिक पुलिस कर्मी से अभद्रता करने के दौरान ट्रैफिक कर्मी लगातार युवक से उच्च अधिकारियों से बात करने की बात कहते रहे, लेकिन वह नहीं माना. मामला ​​​​​ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर तक पहुंच गया. जज की पत्नी ने फोन पर बात की. इसके बाद 1100 रुपए का जुर्माना भरने पर कार छोड़ दी गई.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में आईटीआरसी टेक्नीशियन की लोडर की टक्कर से मौत

सुशांत गोल्फ सिटी और वजीरगंज में 5 अवैध निर्माण सील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.