ETV Bharat / bharat

बुलंदशहर में सनकी युवक ने ब्लेड से काटा शरीर, बोतल में भरा खून - बुलंदशहर की न्यूज

बुलंदशहर में सनकी युवक ने ब्लेड से शरीर काट डाला साथ ही बोतल में खून भर लिया. युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहां उसका इलाज चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 5:36 PM IST

बुलंदशहर: बुलंदशहर में सनकी युवक ने ब्लेड से शरीर काट डाला साथ ही बोतल में खून भर लिया. युवक हिंदू रक्षा दल का मीडिया प्रभारी बताया जा राह है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने घटनास्थल की जांच की तो घर में खून से भरी बोतल और ब्लेड बरामद हुआ. पुलिस ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को किसी तरह समझाकर शांत कराया.

घायल युवक और पुलिस ने यह कहा.

पुलिस के मुताबिक, आहार थाना क्षेत्र के गांव खलिकपुर निवासी भूपेंद्र (22) पुत्र जसवंत सिंह हिंदू रक्षा दल का मीडिया प्रभारी है. बीती देर शाम वह अपने कमरे में सोने गया था. बुधवार सुबह पांच बजे जब उसके स्वजन भूपेंद्र को जगाने कमरे में पहुंचे तो वह चारपाई पर खून से लथपथ मिला. स्वजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. युवक को अलीगढ़ मेडिकल में भर्ती कराया गया. भूपेंद्र की हालत नाजुक बनी हुई है.

थाना प्रभारी निशान सिंह ने बताया कि भूपेंद्र ने बताया कि उसके घर से नशीले इंजेक्शन, ब्लेड और खून से भरी बोतल बरामद हुई है. स्वजन ने फर्श पर पड़े खून को घायल भूपेंद्र की टी शर्ट से ही पोंछा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

धमकी से आहत होकर कदम उठाने का आरोप
स्वजन और ग्रामीणों ने बताया कि भूपेंद्र हिंदू रक्षा दल का पदाधिकारी भी है और खानपुर थाना क्षेत्र के गांव स्योराजपुर में अपनी नानी के घर पर रहकर आईटीआई की पढ़ाई कर रहा है. भूपेंद्र ने चार दिन पूर्व गोहत्या, धर्मांतरण आदि के विरोध में संदेश इंटरनेट पर प्रसारित किए थे. इसके बाद कुछ विशेष संप्रदाय के युवकों ने भूपेंद्र को धमकी दी थी. कहा जा रहा है कि इससे आहत भूपेंद्र ने सीने पर राम शब्द ब्लेड से लिख डाला.

ये भी पढे़ंः बरेली में पति ने पहले दिया तीन तलाक फिर देवर और दोस्तों से कराया रेप, आठ के खिलाफ रिपोर्ट

बुलंदशहर: बुलंदशहर में सनकी युवक ने ब्लेड से शरीर काट डाला साथ ही बोतल में खून भर लिया. युवक हिंदू रक्षा दल का मीडिया प्रभारी बताया जा राह है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने घटनास्थल की जांच की तो घर में खून से भरी बोतल और ब्लेड बरामद हुआ. पुलिस ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को किसी तरह समझाकर शांत कराया.

घायल युवक और पुलिस ने यह कहा.

पुलिस के मुताबिक, आहार थाना क्षेत्र के गांव खलिकपुर निवासी भूपेंद्र (22) पुत्र जसवंत सिंह हिंदू रक्षा दल का मीडिया प्रभारी है. बीती देर शाम वह अपने कमरे में सोने गया था. बुधवार सुबह पांच बजे जब उसके स्वजन भूपेंद्र को जगाने कमरे में पहुंचे तो वह चारपाई पर खून से लथपथ मिला. स्वजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. युवक को अलीगढ़ मेडिकल में भर्ती कराया गया. भूपेंद्र की हालत नाजुक बनी हुई है.

थाना प्रभारी निशान सिंह ने बताया कि भूपेंद्र ने बताया कि उसके घर से नशीले इंजेक्शन, ब्लेड और खून से भरी बोतल बरामद हुई है. स्वजन ने फर्श पर पड़े खून को घायल भूपेंद्र की टी शर्ट से ही पोंछा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

धमकी से आहत होकर कदम उठाने का आरोप
स्वजन और ग्रामीणों ने बताया कि भूपेंद्र हिंदू रक्षा दल का पदाधिकारी भी है और खानपुर थाना क्षेत्र के गांव स्योराजपुर में अपनी नानी के घर पर रहकर आईटीआई की पढ़ाई कर रहा है. भूपेंद्र ने चार दिन पूर्व गोहत्या, धर्मांतरण आदि के विरोध में संदेश इंटरनेट पर प्रसारित किए थे. इसके बाद कुछ विशेष संप्रदाय के युवकों ने भूपेंद्र को धमकी दी थी. कहा जा रहा है कि इससे आहत भूपेंद्र ने सीने पर राम शब्द ब्लेड से लिख डाला.

ये भी पढे़ंः बरेली में पति ने पहले दिया तीन तलाक फिर देवर और दोस्तों से कराया रेप, आठ के खिलाफ रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.