ETV Bharat / bharat

Cricket World Cup 2023 : लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड मैच के पहले अखिलेश यादव ने लगाया "सिक्सर" - समाजवादी पार्टी इकाना स्टेडियम

लखनऊ का अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम Cricket World Cup के मैचों को लेकर खूब चर्चा में है. स्टेडियम में मैच भले ही भाजपा सरकार के कार्यकाल में होने जा रहे हैं, लेकिन स्टेडियम के तोहफे को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपना दांव पर चला है. सपा का दावा है कि अखिलेश यादव की दूरदर्शी सोच की वजह से आज लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बन सका है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2023, 11:23 AM IST

लखनऊ : अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में 29 अक्टूबर को भारत-इंग्लैण्ड के बीच क्रिकेट मैच के आयोजन का क्रेडिट समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ऊपर ले लिया है. समाजवादी पार्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारत विरुद्ध इंग्लैंड एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की चर्चा भारत से इंग्लैण्ड तक है. राजधानी लखनऊ के इस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मैच देखने का सुअवसर इसलिए भी है क्योंकि इसके पहले राजधानी लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैंच देखने के लिए लोग तरसते थे.

इकाना स्टेडियम पर सपा का
इकाना स्टेडियम पर सपा का "खेल".

अखिलेश ने दिया अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम : सपा की विज्ञप्ति में कहा गया कि समाजवादी पार्टी की सरकार में अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाकर लोगों को यह अवसर प्रदान किया है. समाजवादी पार्टी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि अखिलेश यादव जबरदस्त क्रिकेट प्रेमी है और जब इंग्लैंड जाते हैं तो समय-समय पर लॉर्ड्स स्टेडियम भी जाते हैं. अपने क्रिकेट प्रेमी विजन के चलते ही उन्होंने लखनऊ को यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम दिया. जिसमें आज इतने बड़े आयोजन किया जा रहे हैं और लखनऊ के क्रिकेट प्रेमियों को अंतरराष्ट्रीय मुकाबला देखने का शुभ अवसर प्रदान कर रहे हैं.

इकाना स्टेडियम पर सपा का
इकाना स्टेडियम पर सपा का "खेल".

पुलिसकर्मियों की लाइव मॉनिटरिंग होगी

बीते 12 अक्टूबर को राजधानी के इकाना स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैच में ड्यूटी पर तैनात 17 पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी प्वाइंट छोड़ मैच देखने धरे गए थे. ऐसा दोबारा न हो इसके लिए लखनऊ पुलिस आगामी 29 अक्टूबर को होने वाले भारत इंग्लैंड के मैच के लिए इकाना स्टेडियम में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों की लाइव मॉनिटरिंग करेगी. लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के मुताबिक राजधानी के इकाना में आयोजित हो रहे वर्ल्ड कप के मैच के लिए 3500 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. अब तक हुए तीन मैच की अपेक्षा 29 को होने वाले भारत इंग्लैंड क्रिकेट मैच के लिए अतिरिक्त बल लगाया जाएगा. माना जा रहा है कि इस मैच के लिए 50 हजार से अधिक लोगों के पहुंचने का अनुमान है. बीते मैच में 17 पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी छोड़ मैच देखते पकड़े गए थे, जो घोर लापरवाही थी.



सुरक्षा का ब्लू प्रिंट तैयार : ड्यूटी पॉइंट पर तैनात हर पुलिसकर्मी को अपनी टीम लीडर को प्वाइंट से ही अपनी तस्वीर और लोकेशन हर एक घंटे पर भेजना होगी. मैच की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए 8 एसपी, 15 एएसपी, 33 सीओ, 129 इंस्पेक्टर, 460 सब इंस्पेक्टर, 30 एमएसआई, 1434 हेड कॉन्स्टेबल व कॉन्स्टेबल, 325 महिला सिपाही, 77 होमगार्ड और 6 कंपनी पीएसी बल तैनात रहेगा. इसके अलावा पीएसी की छह कंपनियां तैनात रहेगी. रिजर्व पुलिसकर्मियों को भी रखा गया है. स्टेडियम के एक किलोमीटर घेरे में 400 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें : Cricket World Cup 2023 : भारत-इंग्लैंड मैच के टिकटों की फर्जी वेबसाइट से हो रही बिक्री, जानिए कैसे मिलेगा टिकट

World Cup 2023 : लखनऊ पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, आज इकाना स्टेडियम में करेगी अभ्यास

लखनऊ : अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में 29 अक्टूबर को भारत-इंग्लैण्ड के बीच क्रिकेट मैच के आयोजन का क्रेडिट समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ऊपर ले लिया है. समाजवादी पार्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारत विरुद्ध इंग्लैंड एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की चर्चा भारत से इंग्लैण्ड तक है. राजधानी लखनऊ के इस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मैच देखने का सुअवसर इसलिए भी है क्योंकि इसके पहले राजधानी लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैंच देखने के लिए लोग तरसते थे.

इकाना स्टेडियम पर सपा का
इकाना स्टेडियम पर सपा का "खेल".

अखिलेश ने दिया अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम : सपा की विज्ञप्ति में कहा गया कि समाजवादी पार्टी की सरकार में अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाकर लोगों को यह अवसर प्रदान किया है. समाजवादी पार्टी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि अखिलेश यादव जबरदस्त क्रिकेट प्रेमी है और जब इंग्लैंड जाते हैं तो समय-समय पर लॉर्ड्स स्टेडियम भी जाते हैं. अपने क्रिकेट प्रेमी विजन के चलते ही उन्होंने लखनऊ को यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम दिया. जिसमें आज इतने बड़े आयोजन किया जा रहे हैं और लखनऊ के क्रिकेट प्रेमियों को अंतरराष्ट्रीय मुकाबला देखने का शुभ अवसर प्रदान कर रहे हैं.

इकाना स्टेडियम पर सपा का
इकाना स्टेडियम पर सपा का "खेल".

पुलिसकर्मियों की लाइव मॉनिटरिंग होगी

बीते 12 अक्टूबर को राजधानी के इकाना स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैच में ड्यूटी पर तैनात 17 पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी प्वाइंट छोड़ मैच देखने धरे गए थे. ऐसा दोबारा न हो इसके लिए लखनऊ पुलिस आगामी 29 अक्टूबर को होने वाले भारत इंग्लैंड के मैच के लिए इकाना स्टेडियम में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों की लाइव मॉनिटरिंग करेगी. लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के मुताबिक राजधानी के इकाना में आयोजित हो रहे वर्ल्ड कप के मैच के लिए 3500 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. अब तक हुए तीन मैच की अपेक्षा 29 को होने वाले भारत इंग्लैंड क्रिकेट मैच के लिए अतिरिक्त बल लगाया जाएगा. माना जा रहा है कि इस मैच के लिए 50 हजार से अधिक लोगों के पहुंचने का अनुमान है. बीते मैच में 17 पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी छोड़ मैच देखते पकड़े गए थे, जो घोर लापरवाही थी.



सुरक्षा का ब्लू प्रिंट तैयार : ड्यूटी पॉइंट पर तैनात हर पुलिसकर्मी को अपनी टीम लीडर को प्वाइंट से ही अपनी तस्वीर और लोकेशन हर एक घंटे पर भेजना होगी. मैच की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए 8 एसपी, 15 एएसपी, 33 सीओ, 129 इंस्पेक्टर, 460 सब इंस्पेक्टर, 30 एमएसआई, 1434 हेड कॉन्स्टेबल व कॉन्स्टेबल, 325 महिला सिपाही, 77 होमगार्ड और 6 कंपनी पीएसी बल तैनात रहेगा. इसके अलावा पीएसी की छह कंपनियां तैनात रहेगी. रिजर्व पुलिसकर्मियों को भी रखा गया है. स्टेडियम के एक किलोमीटर घेरे में 400 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें : Cricket World Cup 2023 : भारत-इंग्लैंड मैच के टिकटों की फर्जी वेबसाइट से हो रही बिक्री, जानिए कैसे मिलेगा टिकट

World Cup 2023 : लखनऊ पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, आज इकाना स्टेडियम में करेगी अभ्यास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.