ETV Bharat / bharat

राम मंदिर के परकोटे का तेजी से चल रहा निर्माण कार्य, तस्वीरों से जानिए कितना हो चुका है काम

अयोध्या में श्रीराम मंदिर (Ayodhya ram temple construction latest picture) का निर्माण तेजी से चल रहा है. मंदिर की दीवारों और छतों पर आकर्षक नक्काशी की गई है. ट्रस्ट समय-समय पर मंदिर निर्माण की प्रगति की जानकारी देता रहता है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 6:23 PM IST

मंदिर का निर्माण भव्य तरीके से हो रहा है.

अयोध्या : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में राम लला के भव्य मंदिर का निर्माण चल रहा है. ग्राउंड फ्लोर पर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अब फर्स्ट फ्लोर का काम तेजी से चल रहा है. मंदिर की छत पर पिलर खड़ा करने का कार्य किया जा रहा है. 24 घंटे लार्सन एंड टूब्रो और टाटा कंसलटेंसी के कर्मचारी अपने निर्देशन में विशालकाय पत्थरों की शिलाओं को नियत स्थान पर लगवा रहे हैं. इसके बाद फर्स्ट फ्लोर की छत का निर्माण कार्य भी किया जाएगा. कार्यदायी संस्था का लक्ष्य है कि दिसंबर तक फर्स्ट फ्लोर की छत डालने के लिए सभी पिलर खड़े कर दिए जाएं. फिलहाल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर ताजा तस्वीरें जारी कर मंदिर निर्माण की प्रगति की जानकारी दी गई है.

मंदिर के हर क्षेत्र को संवारा जा रहा है.
मंदिर के हर क्षेत्र को संवारा जा रहा है.

फिनिशिंग के साथ दरवाजे लगाने का चल रहा काम : मंदिर निर्माण के साथ-साथ श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन की व्यवस्था में मंदिर के चारों तरफ परकोटे का निर्माण कार्य भी बेहद तेज गति से चल रहा है. रविवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा अपने सोशल मीडिया पेज पर अपलोड की गई तस्वीरों में फर्स्ट फ्लोर की छत का निर्माण कार्य और परकोटे के निर्माण कार्य की प्रगति को दर्शाया गया. बता दें कि अभी तक ग्राउंड फ्लोर पर भगवान रामलला के गर्भ गृह से लेकर परिक्रमा पथ और मंडप का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है. इसके बाद अब मंदिर के प्रथम तल पर निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है. ग्राउंड फ्लोर पर फिनिशिंग का काम करने के साथ ही दरवाजे लगाने का काम भी तेज गति से चल रहा है. इसके लिए दक्षिण भारत से आए विशेष काष्ठ कलाकार और महाराष्ट्र के चंद्रपुर से आई लकड़ियों के जरिए दरवाजे बनाए जा रहे हैं.

छत के लिए पिलर डालने का काम चल रहा है.
छत के लिए पिलर डालने का काम चल रहा है.

यह भी पढ़ें : देखिए, अयोध्या के राम मंदिर का भीतरी नजारा, बेहद भव्य है गलियारे का Video

काफी सुंदर बन रहा है मंदिर : श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रमुख सदस्य अनिल मिश्रा की माने तो अयोध्या का यह भव्य राम मंदिर विश्व में मौजूद तमाम मंदिरों से बेहद अलग और अनूठा होगा. मंदिर की सुंदरता का शब्दों में बयान किया जाना संभव नहीं है. जिस दिन भगवान राम लला अपने गर्भ गृह में विराजमान हो जाएंगे उसके बाद से राम भक्त स्वयं अपनी आंखों से इस मंदिर की भव्यता और दिव्यता को देख सकते हैं. वहीं प्रगति के बारे में डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अब फर्स्ट फ्लोर का निर्माण कार्य किया जा रहा है. हमारा प्रयास है कि निर्धारित समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण हो जाए. ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद खंभों पर नक्काशी का कार्य चल रहा है. जिन पर विभिन्न देवी-देवताओं के चित्र अंकित किए जा रहे हैं. अभी तक सब कुछ अपने निर्धारित समय से और सुंदर तरीके से संपन्न हुआ है. आगे भी प्रभु राम की कृपा से सब अच्छा होगा.

यह भी पढ़ें : तस्वीरों और वीडियो से जानिए रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण की प्रगति, तेजी से चल रहा काम

मंदिर का निर्माण भव्य तरीके से हो रहा है.

अयोध्या : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में राम लला के भव्य मंदिर का निर्माण चल रहा है. ग्राउंड फ्लोर पर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अब फर्स्ट फ्लोर का काम तेजी से चल रहा है. मंदिर की छत पर पिलर खड़ा करने का कार्य किया जा रहा है. 24 घंटे लार्सन एंड टूब्रो और टाटा कंसलटेंसी के कर्मचारी अपने निर्देशन में विशालकाय पत्थरों की शिलाओं को नियत स्थान पर लगवा रहे हैं. इसके बाद फर्स्ट फ्लोर की छत का निर्माण कार्य भी किया जाएगा. कार्यदायी संस्था का लक्ष्य है कि दिसंबर तक फर्स्ट फ्लोर की छत डालने के लिए सभी पिलर खड़े कर दिए जाएं. फिलहाल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर ताजा तस्वीरें जारी कर मंदिर निर्माण की प्रगति की जानकारी दी गई है.

मंदिर के हर क्षेत्र को संवारा जा रहा है.
मंदिर के हर क्षेत्र को संवारा जा रहा है.

फिनिशिंग के साथ दरवाजे लगाने का चल रहा काम : मंदिर निर्माण के साथ-साथ श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन की व्यवस्था में मंदिर के चारों तरफ परकोटे का निर्माण कार्य भी बेहद तेज गति से चल रहा है. रविवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा अपने सोशल मीडिया पेज पर अपलोड की गई तस्वीरों में फर्स्ट फ्लोर की छत का निर्माण कार्य और परकोटे के निर्माण कार्य की प्रगति को दर्शाया गया. बता दें कि अभी तक ग्राउंड फ्लोर पर भगवान रामलला के गर्भ गृह से लेकर परिक्रमा पथ और मंडप का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है. इसके बाद अब मंदिर के प्रथम तल पर निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है. ग्राउंड फ्लोर पर फिनिशिंग का काम करने के साथ ही दरवाजे लगाने का काम भी तेज गति से चल रहा है. इसके लिए दक्षिण भारत से आए विशेष काष्ठ कलाकार और महाराष्ट्र के चंद्रपुर से आई लकड़ियों के जरिए दरवाजे बनाए जा रहे हैं.

छत के लिए पिलर डालने का काम चल रहा है.
छत के लिए पिलर डालने का काम चल रहा है.

यह भी पढ़ें : देखिए, अयोध्या के राम मंदिर का भीतरी नजारा, बेहद भव्य है गलियारे का Video

काफी सुंदर बन रहा है मंदिर : श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रमुख सदस्य अनिल मिश्रा की माने तो अयोध्या का यह भव्य राम मंदिर विश्व में मौजूद तमाम मंदिरों से बेहद अलग और अनूठा होगा. मंदिर की सुंदरता का शब्दों में बयान किया जाना संभव नहीं है. जिस दिन भगवान राम लला अपने गर्भ गृह में विराजमान हो जाएंगे उसके बाद से राम भक्त स्वयं अपनी आंखों से इस मंदिर की भव्यता और दिव्यता को देख सकते हैं. वहीं प्रगति के बारे में डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अब फर्स्ट फ्लोर का निर्माण कार्य किया जा रहा है. हमारा प्रयास है कि निर्धारित समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण हो जाए. ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद खंभों पर नक्काशी का कार्य चल रहा है. जिन पर विभिन्न देवी-देवताओं के चित्र अंकित किए जा रहे हैं. अभी तक सब कुछ अपने निर्धारित समय से और सुंदर तरीके से संपन्न हुआ है. आगे भी प्रभु राम की कृपा से सब अच्छा होगा.

यह भी पढ़ें : तस्वीरों और वीडियो से जानिए रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण की प्रगति, तेजी से चल रहा काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.