तुमकुर (कर्नाटक): राहुल गांधी से कई सवाल पूछे गए. जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस का नया अध्यक्ष रिमोट कंट्रोल से चलेगा? इस पर राहुल गांधी ने कहा कि हमारे दो नेता जो पार्टी अध्यक्ष के लिए खड़े हैं वे पूरी तरह काबिल हैं, उनकी अपनी व्यक्तिगत सोच रही है. ऐसे में उनके बारे में कहना कि वे रिमाट कंट्रोल से चलेंगे, यह उनका अपमान है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि संघ और सावरकर अंग्रेजों की मदद कर रहे थे. उन्होंने सीधा हमला बोलते हुए कहा कि सावरकर को अंग्रेजों से पैसा मिलता था.
-
LIVE: Shri @RahulGandhi addresses media amid Karnataka leg of the #BharatJodoYatra. https://t.co/9yyDUrZwuZ
— Congress (@INCIndia) October 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LIVE: Shri @RahulGandhi addresses media amid Karnataka leg of the #BharatJodoYatra. https://t.co/9yyDUrZwuZ
— Congress (@INCIndia) October 8, 2022LIVE: Shri @RahulGandhi addresses media amid Karnataka leg of the #BharatJodoYatra. https://t.co/9yyDUrZwuZ
— Congress (@INCIndia) October 8, 2022
पढ़ें: BJP ने तीन राज्यों के उपचुनावों के लिए 3 उम्मीदवारों के नाम किये जारी
राहुल गांधी ने कहा कि देश की आजादी के लिए कांग्रेस ने लड़ाई लड़ी.पीएफआई के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मेरा मानना है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि नफरत फैलाने वाला व्यक्ति कौन है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे किस समुदाय से आते हैं, नफरत और हिंसा फैलाना एक राष्ट्र विरोधी काम है और हम ऐसे लोगों के खिलाफ लड़ेंगे.
पढ़ें:समझ नहीं आता कि केजरीवाल और उनका गिरोह हिंदुत्व से इतनी नफरत क्यों करता है : रीजीजू
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी से जब सवाल पूछा गया कि वो नई शिक्षा नीति का विरोध क्यों कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि हम नई शिक्षा नीति का विरोध कर रहे हैं क्योंकि यह हमारे देश के लोकाचार पर हमला है, यह हमारे इतिहास को विकृत करती है. यह कुछ लोगों के हाथ में शक्ति केंद्रित करता है. हम एक विकेंद्रीकृत शिक्षा प्रणाली चाहते हैं जो हमारी संस्कृति को दर्शाती है.