इंफाल: मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने से कुछ घंटे पहले कांग्रेस ने रविवार रात को, वानगोई एसी से अपने उम्मीदवार सलाम जय सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया (Congress expelled one of its candidates). पार्टी ने अनुशासनात्मक आधार पर यह कार्रवाई की.
मणिपुर प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष टी. मांगीबाबू सिंह ने रविवार रात को इस संबंध में एक आदेश पारित किया. आदेश के अनुसार, सलाम जय सिंह को पार्टी के अनुशासन के नियमों को तोड़ने का प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया. मणिपुर में पहले चरण का मतदान सोमवार सुबह सात बजे शुरू होगा जिसके तहत पांच जिलों में 38 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे.
ये भी पढ़ें- त्रिपुरा : कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया राजनीतिक हिंसा करने का आरोप
इस बीच पुलिस ने रविवार को कहा कि जनता दल (यू) के एक प्रत्याशी की अज्ञात लोगों ने शनिवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी जब वह इंफाल पूर्व जिले के नहरूप मखपत इलाके में मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहा था.
(पीटीआई-भाषा)