ETV Bharat / bharat

बड़ी राहत : कमर्शियल गैस सिलेंडर 135 रुपये सस्ता, जानिए अब कितनी है कीमत

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 135 रुपये की कमी कर बड़ी राहत दी गई है. कीमत में यह कमी केवल कमर्शियल सिलेंडर पर की गई है, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम यथावत हैं.

Commercial LPG cylinder price cut by Rs 135 from June 1
कमर्शियल गैस सिलेंडर
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 11:54 AM IST

Updated : Jun 1, 2022, 12:43 PM IST

नई दिल्ली : कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम आज तत्काल प्रभाव से 135 रुपये कम कर दिए गए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 2219 रुपये हो गई, इससे पहले ये 2355 रुपये थी. इसी तरह कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर 2454 रुपये का था, जो कीमत घटने के बाद 2322 रुपये का हो गया है. इसी तरह मुंबई में 2171.50 रुपये और चेन्नई में इसकी कीमत 2373 रुपये है.

कीमत में यह कमी केवल कमर्शियल सिलेंडर पर की गई है,घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम पहले की तरह ही हैं. इससे पहले मई के पहले सप्ताह में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. 1 मई को 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 102.50 रुपये बढ़ाकर 2355.50 रुपये कर दी गई थी. पिछले महीने 1 मई को तेल विपणन कंपनियों ने उज्जवला दिवस के अवसर पर 5000 से अधिक एलपीजी पंचायतों का आयोजन किया था.

नई दिल्ली : कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम आज तत्काल प्रभाव से 135 रुपये कम कर दिए गए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 2219 रुपये हो गई, इससे पहले ये 2355 रुपये थी. इसी तरह कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर 2454 रुपये का था, जो कीमत घटने के बाद 2322 रुपये का हो गया है. इसी तरह मुंबई में 2171.50 रुपये और चेन्नई में इसकी कीमत 2373 रुपये है.

कीमत में यह कमी केवल कमर्शियल सिलेंडर पर की गई है,घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम पहले की तरह ही हैं. इससे पहले मई के पहले सप्ताह में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. 1 मई को 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 102.50 रुपये बढ़ाकर 2355.50 रुपये कर दी गई थी. पिछले महीने 1 मई को तेल विपणन कंपनियों ने उज्जवला दिवस के अवसर पर 5000 से अधिक एलपीजी पंचायतों का आयोजन किया था.

पढ़ें- महीने की शुरुआत में महंगाई का झटका, कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि

(ANI)

Last Updated : Jun 1, 2022, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.