ETV Bharat / bharat

रास्ते में मिले लावारिस सूटकेस में हुई हलचल, खोलकर देखा तो निकला बच्चा, जानें पूरा मामला - रास्ते में मिले लावारिस सूटकेस में हुई हलचल

मध्य प्रदेश के इंदौर में सूटकेस (child found in suitcase in indore) से 7-8 साल के बच्चे के मिलने से सनसनी फैल गई है. मासूम का रो-रोकर बुरा हाल है, वह कुछ भी बताने की हालत में नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना को मानव तस्करी से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

symbolic photo
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 9:13 PM IST

इंदौर : मध्य प्रदेश की आपराधिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में अब मानव तस्करी की आशंका भी गहरा रही है. यहां बुधवार को शहर के राऊ थाना क्षेत्र में एक अज्ञात सूटकेस से एक जीवित बच्चे (child found in suitcase in indore) के मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. खबर है कि लोगों ने सूटकेस में हलचल होती देख उसे खोला तो 7 साल का एक बच्चा मिला. पूरे मामले के तार मानव तस्करी से जुड़ रहे हैं, फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

लावारिस सूटकेस में हुई हलचल

इंदौर के राउ थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर को रास्ते से गुजर रहे एक व्यक्ति ने एक लावारिस सूटकेस पड़ा हुआ देखा. जैसे ही वह व्यक्ति उसके पास पहुंचा तो सूटकेस हिलने लगा. व्यक्ति ने जब सूटकेस खोलकर देखा तो मौके पर मौजूद सभी लोगों के होश उड़ गए. बैग से एक सात-आठ साल का बच्चा निकला, जो सूटकेस खुलते ही जोर-जोर से रोने लगा. यह बच्चा किसी गरीब मजदूर परिवार का बताया जा रहा है, जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा सूटकेस में भरकर ले जाया जा रहा था.

इंदौर में सूटकेस से मिला बच्चा

यह भी पढ़ें- लोकसभा में राहुल का मोदी-शाह पर तीखा हमला, बताया- 'किंग' की तरह कर रहे शासन

ह्यूमैन ट्रैफिकिंग की आशंका

बच्चा कहां का रहने वाला है, इस सूटकेस में वो कैसे आया इन सवालों के जवाब देने की स्थिति में फिलहाल मासूम नहींं है. मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की पूरी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी है. वही मौके पर पहुंची पुलिस बच्चे को अपने साथ ले गई और सूटकेस को जब्त कर लिया है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बच्चा कहां का है और किसके द्वारा ले जाया जा रहा था. आशंका यह भी जताई जा रही है कि ये पूरा मामला ह्यूमैन ट्रैफिकिंग से जुड़ा हो सकता है. और बच्चे को इंदौर से कहीं और ले जाया जा रहा था.

इंदौर : मध्य प्रदेश की आपराधिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में अब मानव तस्करी की आशंका भी गहरा रही है. यहां बुधवार को शहर के राऊ थाना क्षेत्र में एक अज्ञात सूटकेस से एक जीवित बच्चे (child found in suitcase in indore) के मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. खबर है कि लोगों ने सूटकेस में हलचल होती देख उसे खोला तो 7 साल का एक बच्चा मिला. पूरे मामले के तार मानव तस्करी से जुड़ रहे हैं, फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

लावारिस सूटकेस में हुई हलचल

इंदौर के राउ थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर को रास्ते से गुजर रहे एक व्यक्ति ने एक लावारिस सूटकेस पड़ा हुआ देखा. जैसे ही वह व्यक्ति उसके पास पहुंचा तो सूटकेस हिलने लगा. व्यक्ति ने जब सूटकेस खोलकर देखा तो मौके पर मौजूद सभी लोगों के होश उड़ गए. बैग से एक सात-आठ साल का बच्चा निकला, जो सूटकेस खुलते ही जोर-जोर से रोने लगा. यह बच्चा किसी गरीब मजदूर परिवार का बताया जा रहा है, जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा सूटकेस में भरकर ले जाया जा रहा था.

इंदौर में सूटकेस से मिला बच्चा

यह भी पढ़ें- लोकसभा में राहुल का मोदी-शाह पर तीखा हमला, बताया- 'किंग' की तरह कर रहे शासन

ह्यूमैन ट्रैफिकिंग की आशंका

बच्चा कहां का रहने वाला है, इस सूटकेस में वो कैसे आया इन सवालों के जवाब देने की स्थिति में फिलहाल मासूम नहींं है. मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की पूरी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी है. वही मौके पर पहुंची पुलिस बच्चे को अपने साथ ले गई और सूटकेस को जब्त कर लिया है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बच्चा कहां का है और किसके द्वारा ले जाया जा रहा था. आशंका यह भी जताई जा रही है कि ये पूरा मामला ह्यूमैन ट्रैफिकिंग से जुड़ा हो सकता है. और बच्चे को इंदौर से कहीं और ले जाया जा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.