ETV Bharat / bharat

हरियाणा में किसानों से 100 करोड़ की ठगी करने वाले 2 व्यापारी वाराणसी से गिरफ्तार, 8 दिन की पुलिस रिमांड - झिंझर गांव चरखी दादरी

Cheating With Farmers In Charkhi Dadri: मोटे ब्याज का लालच देकर किसानों से 100 करोड़ से ज्यादा रुपए लूटने वाले दो व्यापारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 8 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.

Cheating With Farmers In Charkhi Dadri
किसानों से 100 करोड़ की ठगी करने वाले 2 व्यापारी गिरफ्तार.
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 12, 2024, 1:45 PM IST

किसानों से 100 करोड़ की ठगी करने वाले 2 व्यापारी गिरफ्तार.

चरखी दादरी (हरियाणा): मोटे ब्याज का लालच देकर झिंझर गांव चरखी दादरी के सैकड़ों किसानों की जमी पूंजी पर डाका डालने वाले दो व्यापारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों व्यापारियों पर आरोप है कि उन्होंने किसानों की करीब 100 करोड़ रुपए की जमा पूंजी ऐंठी है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बनारस से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी व्यापारियों को गुरुवार, 11 जनवरी को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने रिमांड पर लिया है.

पुलिस पूछताछ में आरोपी व्यापारियों ने करीब 12 करोड़ 70 लाख रुपए ऐंठने की बात कबूली है. बता दें कि झिंझर गांव चरखी दादरी निवासी व्यापारी रामनिवास की दादरी में आढ़त की दुकान है. व्यापारी का परिवार कई सालों से ग्रामीणों के साथ पैसों का लेन-देन करता था. मोटे ब्याज के चक्कर में गांव झिंझर और आसपास के सैकड़ों किसानों ने व्यापारी परिवार के पास करीब 100 करोड़ रुपए जमा करवाए थे.

दिसंबर महीने में व्यापारी परिवार सहित फरार हो गया था. जिसके बाद गांव में तीन बार पंचायत हुई. इसके बाद किसानों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया. किसानों ने व्यापारी पर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की जमा पूंजी हड़पने का आरोप लगाया. ग्रामीणों का आरोप है कि व्यापारी परिवार के पास उनकी कई सालों की जमा पूंजी जमा थी.

पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए मुख्य आरोपी रामनिवास के अलावा परिवार की चार महिलाओं कुल 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. मामले में दो आरोपी रामनिवास व सुरेश कुमार को पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश के बनारस से काबू किया है. डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देशों पर उनकी अध्यक्षता में आर्थिक अपराध शाखा, सीआईए स्टाफ व साइबर सेल इंचार्जों की टीम का गठन किया गया था.

टीम ने कार्रवाई करते हुए पाया कि कुल 138 किसानों का व्यापारियों द्वारा पैसा ठगा गया था. जिसमें से करीब 40 किसानों की लगभग 12 करोड़ 70 लाख रुपए का गबन की व्यापारियों ने बात कबूली है. डीएसपी ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 8 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- अंबाला में नाबालिग के साथ दुकानदार ने की छेड़छाड़, कुरकुरे लेने गई थी 9 साल की मासूम

ये भी पढ़ें- नूंह में पत्नी के मायके जाने से परेशान भाई ने अपने भाई की कर डाली हत्या, 10 दिन बाद ऐसे हुआ खुलासा

किसानों से 100 करोड़ की ठगी करने वाले 2 व्यापारी गिरफ्तार.

चरखी दादरी (हरियाणा): मोटे ब्याज का लालच देकर झिंझर गांव चरखी दादरी के सैकड़ों किसानों की जमी पूंजी पर डाका डालने वाले दो व्यापारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों व्यापारियों पर आरोप है कि उन्होंने किसानों की करीब 100 करोड़ रुपए की जमा पूंजी ऐंठी है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बनारस से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी व्यापारियों को गुरुवार, 11 जनवरी को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने रिमांड पर लिया है.

पुलिस पूछताछ में आरोपी व्यापारियों ने करीब 12 करोड़ 70 लाख रुपए ऐंठने की बात कबूली है. बता दें कि झिंझर गांव चरखी दादरी निवासी व्यापारी रामनिवास की दादरी में आढ़त की दुकान है. व्यापारी का परिवार कई सालों से ग्रामीणों के साथ पैसों का लेन-देन करता था. मोटे ब्याज के चक्कर में गांव झिंझर और आसपास के सैकड़ों किसानों ने व्यापारी परिवार के पास करीब 100 करोड़ रुपए जमा करवाए थे.

दिसंबर महीने में व्यापारी परिवार सहित फरार हो गया था. जिसके बाद गांव में तीन बार पंचायत हुई. इसके बाद किसानों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया. किसानों ने व्यापारी पर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की जमा पूंजी हड़पने का आरोप लगाया. ग्रामीणों का आरोप है कि व्यापारी परिवार के पास उनकी कई सालों की जमा पूंजी जमा थी.

पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए मुख्य आरोपी रामनिवास के अलावा परिवार की चार महिलाओं कुल 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. मामले में दो आरोपी रामनिवास व सुरेश कुमार को पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश के बनारस से काबू किया है. डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देशों पर उनकी अध्यक्षता में आर्थिक अपराध शाखा, सीआईए स्टाफ व साइबर सेल इंचार्जों की टीम का गठन किया गया था.

टीम ने कार्रवाई करते हुए पाया कि कुल 138 किसानों का व्यापारियों द्वारा पैसा ठगा गया था. जिसमें से करीब 40 किसानों की लगभग 12 करोड़ 70 लाख रुपए का गबन की व्यापारियों ने बात कबूली है. डीएसपी ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 8 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- अंबाला में नाबालिग के साथ दुकानदार ने की छेड़छाड़, कुरकुरे लेने गई थी 9 साल की मासूम

ये भी पढ़ें- नूंह में पत्नी के मायके जाने से परेशान भाई ने अपने भाई की कर डाली हत्या, 10 दिन बाद ऐसे हुआ खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.