ETV Bharat / bharat

चैंपियन मुक्केबाज मैरीकॉम बोलीं, पति पर आश्रित होने के बजाय आत्मनिर्भर बनें महिलाएं - Champion boxer Mary Kom

लखनऊ पहुंची विश्व चैंपियन मुक्केबाज मैरी कॉम (Boxer Mary Kom) ने महिलाओं की आत्मनिर्भरता पर जोर दिया. उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 3, 2023, 8:46 AM IST


लखनऊ: महिलाओं को अपनी सोच में बदलाव करने की जरूरत है. शादी के बाद सिर्फ इस बात में संतुष्ट न हों कि पति कमाई कर रहा है, ऐसे में उनको कुछ करने की जरूरत नहीं हैं. इस सोच में बदलाव लाएं. किसी पर आश्रित बनने के बजाय आत्मनिर्भर बनने के लिए की कोशिश करें. यह बातें 5 बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज मैरी कॉम ने लखनऊ पहुंचने पर कही. बता दें कि चैंपियन मुक्केबाज शनिवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के साइंफिटिक कंवेंशन सेंटर में इंडियन ऑर्थोस्कोपी एसोसिएशन की वार्षिक कांफ्रेंस में मौजूद पहुंची थी.


हर मुकाम हासिल कर सकती हैं महिलाएं
विश्व चैंपियन मुक्केबाज मैरी कॉम ने मीडिया से कहा कि शादी से पहले, शादी के बाद और आखिर में बच्चे होने के बाद भी उन्होंने न सिर्फ अपना खेल जारी रखा बल्कि विश्व चैंपियन भी बनी. उन्होंने कहा मेरा मकसद उन सभी लोगों की मानसिकता को बदलना है जो ठहर गए हैं, जिनमें कुछ करने का जज्बा समाप्त हो गया है, इन सबको प्रेरित करके वे एक मुकाम तक पहुंचाना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि महिलाएं क्षमता के अनुसार खुद को स्थापित कर अपना करियर बनाएं. चैंपियन मुक्केबाज ने कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर हर मुकाम हासिल कर सकती हैं जो एक पुरुष कर सकता है.

डॉक्टरों की वजह से कभी नहीं हुई डोपिंग की समस्या
मैरी कॉम ने कहा कि भगवान तो भगवान ही हैं, लेकिन चिकित्सकों को दूसरा भगवान कहना गलत नहीं है. उन्हीं की वजह से आज तक कभी भी उनको डोपिंग संबंधी समस्या नहीं हुई है. किसी भी खिलाड़ी या एथलीट के लिए डॉक्टर रोल बेहद अहम होता है. साधारण सी चोट से उनका करियर दांव पर लग जाता है. ऐसे में डॉक्टर की भूमिका काफी बड़ी होती है. उनके अनुसार अपने जीवन में उन्होंने यह सीखा है कि खिलाड़ी के लिए डॉक्टर बहुत जरूरी है.


लखनऊ: महिलाओं को अपनी सोच में बदलाव करने की जरूरत है. शादी के बाद सिर्फ इस बात में संतुष्ट न हों कि पति कमाई कर रहा है, ऐसे में उनको कुछ करने की जरूरत नहीं हैं. इस सोच में बदलाव लाएं. किसी पर आश्रित बनने के बजाय आत्मनिर्भर बनने के लिए की कोशिश करें. यह बातें 5 बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज मैरी कॉम ने लखनऊ पहुंचने पर कही. बता दें कि चैंपियन मुक्केबाज शनिवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के साइंफिटिक कंवेंशन सेंटर में इंडियन ऑर्थोस्कोपी एसोसिएशन की वार्षिक कांफ्रेंस में मौजूद पहुंची थी.


हर मुकाम हासिल कर सकती हैं महिलाएं
विश्व चैंपियन मुक्केबाज मैरी कॉम ने मीडिया से कहा कि शादी से पहले, शादी के बाद और आखिर में बच्चे होने के बाद भी उन्होंने न सिर्फ अपना खेल जारी रखा बल्कि विश्व चैंपियन भी बनी. उन्होंने कहा मेरा मकसद उन सभी लोगों की मानसिकता को बदलना है जो ठहर गए हैं, जिनमें कुछ करने का जज्बा समाप्त हो गया है, इन सबको प्रेरित करके वे एक मुकाम तक पहुंचाना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि महिलाएं क्षमता के अनुसार खुद को स्थापित कर अपना करियर बनाएं. चैंपियन मुक्केबाज ने कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर हर मुकाम हासिल कर सकती हैं जो एक पुरुष कर सकता है.

डॉक्टरों की वजह से कभी नहीं हुई डोपिंग की समस्या
मैरी कॉम ने कहा कि भगवान तो भगवान ही हैं, लेकिन चिकित्सकों को दूसरा भगवान कहना गलत नहीं है. उन्हीं की वजह से आज तक कभी भी उनको डोपिंग संबंधी समस्या नहीं हुई है. किसी भी खिलाड़ी या एथलीट के लिए डॉक्टर रोल बेहद अहम होता है. साधारण सी चोट से उनका करियर दांव पर लग जाता है. ऐसे में डॉक्टर की भूमिका काफी बड़ी होती है. उनके अनुसार अपने जीवन में उन्होंने यह सीखा है कि खिलाड़ी के लिए डॉक्टर बहुत जरूरी है.

यह भी पढे़ं- किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी का लिंब सेंटर लोगों को दे रहा नया जीवन, जानिए कैसे लगाए जाते हैं कृत्रिम अंग

यह भी पढे़ं- यूपी की शान है कानपुर का द स्पोर्ट्स हब मॉडल, अब लखनऊ में बनवायेंगे: डिप्टी सीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.