ETV Bharat / bharat

सिद्धू को सीएम बनने से रोकने के लिए कोई भी कुर्बानी दूंगा : अमरिंदर सिंह - पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह

पंजाब सरकार में फेरबदल के बाद पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू और कांग्रेस हाईकमान के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली है. उन्होंने कहा कि सिद्धू को किसी भी हाल में मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे, क्योंकि वह देश के लिए बड़ा खतरा है.

cm
cm
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 7:28 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 11:44 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू समेत कई कांग्रेसियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हमेशा की तरह उनके निशाने पर सबसे ज्यादा नवजोत सिंह सिद्धू हैं. कैप्टन ने एलान किया है कि वह सिद्धू को पंजाब का सीएम बनने से रोकने के लिए वो कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं. कैप्टन ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में नवजोत सिंह सिद्धू सीएम चेहरा हुए तो उनके खिलाफ अपना मजबूत उम्मीदवार उतारूंगा और सिद्धू को किसी भी हाल में मुख्यमंत्री नहीं बनने दूंगा क्योंकि वह देश के लिए बड़ा खतरा है.

पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू और कांग्रेस हाईकमान के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली है. अमरिंदर सिंह ने कहा कि सिद्धू सीएम न बने इसके लिए वह कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं. कैप्टन ने राहुल और प्रियंका गांधी को अनुभवहीन बताते हुए कहा कि उनके सलाहकार उन्हें बरगला रहे हैं. दरअसल पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी के सीएम बनने के बाद ही कैप्टन के अगले दांव पर सबकी नजर है. कैप्टन ने चन्नी के शपथग्रहण समारोह में शामिल न होकर साफ तौर पर जाहिर करा दिया था कि वह हाईकमान के फैसले से नाराज हैं.

कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया प्रभारी ने ट्वीट किया है कि अगर सिद्धू सुपर सीएम की तरह व्यवहार करेंगे तो पंजाब कांग्रेस सुचारू रूप से नहीं चल पाएगी. इस ड्रामा मास्टर के नेतृत्व में बहुत बड़ी बात होगी अगर पंजाब में कांग्रेस दहाई का अंक छूने में भी कामयाब हो जाए.

कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से उनके मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने सिलसिलेवार ट्वीट किए हैं. ट्वीट में लिखा, 'मैं जीत के बाद राजनीति छोड़ने के लिए तैयार था, लेकिन हार के बाद कभी नहीं. मैंने 3 हफ्ते पहले ही सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंप दिया था, लेकिन उन्होंने मुझे पद पर बने रहने के लिए कहा. अगर उन्होंने मुझे फोन किया होता और पद छोड़ने के लिए कहा होता, तो मैं ऐसा भी कर लेता.' कैप्टन ने अगले ट्वीट में लिखा, 'प्रियंका और राहुल मेरे बच्चों की तरह हैं. इसे इस तरह नहीं खत्म होना चाहिए था. मैं दुखी हूं. तथ्य यह है कि गांधी भाई-बहन अनुभवहीन हैं और उनके सलाहकार उन्हें स्पष्ट रूप से गुमराह कर रहे हैं.'

  • 'I was prepared to leave politics after victory but never after a loss. Had offered my resignation to Sonia Gandhi 3 weeks back but she asked me to continue. Had she called me and told me to step down, would have done so': @capt_amarinder @INCIndia pic.twitter.com/4ZNQtfRJTV

    — Raveen Thukral (@RT_Media_Capt) September 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमरिंदर सिंह ने यह भी ट्वीट किया कि, 'केसी वेणुगोपाल, अजय माकन या सुरजेवाला कैसे तय कर सकते हैं कि कौन सा व्यक्ति किस मंत्रालय के लिए सही है. जब मैं सीएम था तो मैंने अपने मंत्रियों को उनकी जाति के आधार पर नहीं, बल्कि उनकी प्रभावशीलता के आधार पर नियुक्त किया था.' अगले ट्वीट में लिखा, 'उन्होंने (सिद्धू और दूसरे विधायकों) मेरे खिलाफ शिकायत की थी कि मैंने बादल परिवार और बिक्रम सिंह मजीठिया पर मनमानी कार्रवाई नहीं की. अब वे लोग सत्ता में हैं, अगर वे कर सकते हैं तो अकाली दल के नेताओं को सलाखों के पीछे फेंक कर दिखाएं.'

पढ़ेंः स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद सीएम चरणजीत ने कहा, बेअदबी मामलों में किया जाएगा न्याय

चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू समेत कई कांग्रेसियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हमेशा की तरह उनके निशाने पर सबसे ज्यादा नवजोत सिंह सिद्धू हैं. कैप्टन ने एलान किया है कि वह सिद्धू को पंजाब का सीएम बनने से रोकने के लिए वो कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं. कैप्टन ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में नवजोत सिंह सिद्धू सीएम चेहरा हुए तो उनके खिलाफ अपना मजबूत उम्मीदवार उतारूंगा और सिद्धू को किसी भी हाल में मुख्यमंत्री नहीं बनने दूंगा क्योंकि वह देश के लिए बड़ा खतरा है.

पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू और कांग्रेस हाईकमान के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली है. अमरिंदर सिंह ने कहा कि सिद्धू सीएम न बने इसके लिए वह कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं. कैप्टन ने राहुल और प्रियंका गांधी को अनुभवहीन बताते हुए कहा कि उनके सलाहकार उन्हें बरगला रहे हैं. दरअसल पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी के सीएम बनने के बाद ही कैप्टन के अगले दांव पर सबकी नजर है. कैप्टन ने चन्नी के शपथग्रहण समारोह में शामिल न होकर साफ तौर पर जाहिर करा दिया था कि वह हाईकमान के फैसले से नाराज हैं.

कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया प्रभारी ने ट्वीट किया है कि अगर सिद्धू सुपर सीएम की तरह व्यवहार करेंगे तो पंजाब कांग्रेस सुचारू रूप से नहीं चल पाएगी. इस ड्रामा मास्टर के नेतृत्व में बहुत बड़ी बात होगी अगर पंजाब में कांग्रेस दहाई का अंक छूने में भी कामयाब हो जाए.

कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से उनके मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने सिलसिलेवार ट्वीट किए हैं. ट्वीट में लिखा, 'मैं जीत के बाद राजनीति छोड़ने के लिए तैयार था, लेकिन हार के बाद कभी नहीं. मैंने 3 हफ्ते पहले ही सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंप दिया था, लेकिन उन्होंने मुझे पद पर बने रहने के लिए कहा. अगर उन्होंने मुझे फोन किया होता और पद छोड़ने के लिए कहा होता, तो मैं ऐसा भी कर लेता.' कैप्टन ने अगले ट्वीट में लिखा, 'प्रियंका और राहुल मेरे बच्चों की तरह हैं. इसे इस तरह नहीं खत्म होना चाहिए था. मैं दुखी हूं. तथ्य यह है कि गांधी भाई-बहन अनुभवहीन हैं और उनके सलाहकार उन्हें स्पष्ट रूप से गुमराह कर रहे हैं.'

  • 'I was prepared to leave politics after victory but never after a loss. Had offered my resignation to Sonia Gandhi 3 weeks back but she asked me to continue. Had she called me and told me to step down, would have done so': @capt_amarinder @INCIndia pic.twitter.com/4ZNQtfRJTV

    — Raveen Thukral (@RT_Media_Capt) September 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमरिंदर सिंह ने यह भी ट्वीट किया कि, 'केसी वेणुगोपाल, अजय माकन या सुरजेवाला कैसे तय कर सकते हैं कि कौन सा व्यक्ति किस मंत्रालय के लिए सही है. जब मैं सीएम था तो मैंने अपने मंत्रियों को उनकी जाति के आधार पर नहीं, बल्कि उनकी प्रभावशीलता के आधार पर नियुक्त किया था.' अगले ट्वीट में लिखा, 'उन्होंने (सिद्धू और दूसरे विधायकों) मेरे खिलाफ शिकायत की थी कि मैंने बादल परिवार और बिक्रम सिंह मजीठिया पर मनमानी कार्रवाई नहीं की. अब वे लोग सत्ता में हैं, अगर वे कर सकते हैं तो अकाली दल के नेताओं को सलाखों के पीछे फेंक कर दिखाएं.'

पढ़ेंः स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद सीएम चरणजीत ने कहा, बेअदबी मामलों में किया जाएगा न्याय

Last Updated : Sep 22, 2021, 11:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.