ETV Bharat / bharat

जेल में रमाकांत यादव से अखिलेश की मुलाकात पर मायावती ने बोला हमला, कहा-समाजवादी पार्टी आपराधिक तत्वों की संरक्षक पार्टी है

बसपा प्रमुख मायावती ने जेल में बंद विधायक रमाकांत यादव से अखिलेश यादव की मुलाकात पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इससे यह साबित होता है कि समाजवादी पार्टी आपराधिक तत्वों की संरक्षक पार्टी है.

बसपा प्रमुख मायावती
बसपा प्रमुख मायावती
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 1:55 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 3:53 PM IST

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (bsp chief mayawati) ने सपा मुखिया अखिलेश यादव (samajwadi party chief akhilesh yadav) पर ट्वीट के जरिए जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने आजमगढ़ जेल में बंद बाहुबली विधायक रमाकांत यादव (mla ramakant yadav) से अखिलेश यादव के जेल में मुलाकात करने जाने पर सवाल खड़े किए. साथ ही साफ तौर पर कहा कि इससे साबित हुआ कि समाजवादी पार्टी आपराधिक तत्वों की संरक्षक पार्टी है.

बसपा प्रमुख मायावती (bsp chief mayawati) ने ट्वीट किया कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख द्वारा आजमगढ़ जेल जाकर वहां कैद पार्टी के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव (mla ramakant yadav) से मिलकर उनसे सहानुभूति व्यक्त करने पर हर तरफ से तीखी प्रतिक्रिया होना स्वाभाविक है. जो इस आम धारणा को भी प्रबल करता है कि सपा इन्हीं प्रकार के आपराधिक तत्वों की संरक्षक पार्टी है. साथ ही विभिन्न संगठनों और आम लोगों द्वारा सपा प्रमुख से यह सवाल पूछा जाना क्या अनुचित है कि वे मुस्लिम नेताओं से मिलने जेल में क्यों नहीं जाते हैं? जबकि उनका ही आरोप है कि यूपी में बीजेपी की सरकार में मुस्लिम नेताओं को जेल में कैद कर रखा जाता है.

मायावती ट्वीट
मायावती ट्वीट

बता दें कि एक दिन पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (samajwadi party chief akhilesh yadav) आजमगढ़ गए थे और यहां पर उन्होंने जेल में बंद बाहुबली विधायक रमाकांत यादव से मुलाकात भी की थी. अखिलेश यादव के इस कदम पर विपक्षी दल हावी हो गए. सभी दलों ने उनके इस कदम पर जोरदार हमला बोला. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की प्रतिद्वंदी बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती भी अखिलेश यादव पर हमलावर होने से पीछे नहीं रहीं. उन्होंने इस मुलाकात पर तीखा प्रहार किया साथ ही यह भी जताने की कोशिश की है कि समाजवादी पार्टी अपराधियों की पार्टी है. अपराधियों को सपा मुखिया का संरक्षण प्राप्त है.

यह भी पढ़े: अजय मिश्र टेनी ने राकेश टिकैत को कल कहा था दो कौड़ी का इंसान, जानें आज क्यों दे दिया सम्मान

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (bsp chief mayawati) ने सपा मुखिया अखिलेश यादव (samajwadi party chief akhilesh yadav) पर ट्वीट के जरिए जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने आजमगढ़ जेल में बंद बाहुबली विधायक रमाकांत यादव (mla ramakant yadav) से अखिलेश यादव के जेल में मुलाकात करने जाने पर सवाल खड़े किए. साथ ही साफ तौर पर कहा कि इससे साबित हुआ कि समाजवादी पार्टी आपराधिक तत्वों की संरक्षक पार्टी है.

बसपा प्रमुख मायावती (bsp chief mayawati) ने ट्वीट किया कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख द्वारा आजमगढ़ जेल जाकर वहां कैद पार्टी के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव (mla ramakant yadav) से मिलकर उनसे सहानुभूति व्यक्त करने पर हर तरफ से तीखी प्रतिक्रिया होना स्वाभाविक है. जो इस आम धारणा को भी प्रबल करता है कि सपा इन्हीं प्रकार के आपराधिक तत्वों की संरक्षक पार्टी है. साथ ही विभिन्न संगठनों और आम लोगों द्वारा सपा प्रमुख से यह सवाल पूछा जाना क्या अनुचित है कि वे मुस्लिम नेताओं से मिलने जेल में क्यों नहीं जाते हैं? जबकि उनका ही आरोप है कि यूपी में बीजेपी की सरकार में मुस्लिम नेताओं को जेल में कैद कर रखा जाता है.

मायावती ट्वीट
मायावती ट्वीट

बता दें कि एक दिन पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (samajwadi party chief akhilesh yadav) आजमगढ़ गए थे और यहां पर उन्होंने जेल में बंद बाहुबली विधायक रमाकांत यादव से मुलाकात भी की थी. अखिलेश यादव के इस कदम पर विपक्षी दल हावी हो गए. सभी दलों ने उनके इस कदम पर जोरदार हमला बोला. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की प्रतिद्वंदी बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती भी अखिलेश यादव पर हमलावर होने से पीछे नहीं रहीं. उन्होंने इस मुलाकात पर तीखा प्रहार किया साथ ही यह भी जताने की कोशिश की है कि समाजवादी पार्टी अपराधियों की पार्टी है. अपराधियों को सपा मुखिया का संरक्षण प्राप्त है.

यह भी पढ़े: अजय मिश्र टेनी ने राकेश टिकैत को कल कहा था दो कौड़ी का इंसान, जानें आज क्यों दे दिया सम्मान

Last Updated : Aug 24, 2022, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.