इंफाल: मणिपुर की राजधानी इंफाल के पश्चिमी क्षेत्र लाम्फेल इलाके में अज्ञात बदमाशों ने भाजपा से निष्कासित नेता चोंगथम बिजॉय सिंह (Chongtham Bijoy Singh) के घर पर देसी बम फेंका (Blast outside expelled BJP leader's residence). इस हमले में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. चोंगथम बिजॉय सिंह ने बताया कि यह घटना विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के शुरू होने से कुछ घंटे पहले शुक्रवार रात की है.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि अनुशासनात्मक आधार पार्टी ने पिछले महीने पहले बिजॉय सिंह को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था. उन्होंने आगे कहा, 'यह हमला मुझे राजनीतिक रूप से चुप कराने के लिए हो सकता है.'
ये भी पढ़ें- जम्मू के अरनिया में संदिग्ध ड्रोन पर सुरक्षाबलों ने चलाई गोली
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोपहिया वाहन पर आए दो नकाबपोश द्वारा किए गए विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस ने कहा कि आगे की जांच चल रही है. मणिपुर में विधानसभा चुनाव के दूसरे एवं आखिरी चरण के लिए छह जिलों की 22 सीटों पर आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया है.
कैसे हुए पार्टी से निष्कासित
चोंगथम बिजॉय सिंह पहले भाजपा से जुड़े हुए थे. वह राज्य के मुख्य पार्टी प्रवक्ता थे. पिछले महीने बीजेपी ने चोंगथम बिजॉय सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया गया. बिजॉय को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया. उन्होंने राज्य में भाजपा की सहयोगी दल एनपीपी पर टिप्पणी करते हुए उसको परजीवी कहा था. उनके इसी टिप्पणी पर कार्रवाई करते हुए पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया. मणिपुर भाजपा अध्यक्ष शारदा देवी ने कहा था कि बिजॉय सिंह को अनुशासनहीनता के कारण छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है.