ETV Bharat / bharat

बीजेपी ने विधायक टी राजा को किया सस्पेंड, पैगम्बर मोहम्मद पर की थी टिप्पणी

बीजेपी ने तेलंगाना से विधायक टी राजा को पार्टी से निलंबित कर दिया. टी राजा ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी. उन्हें हैदराबाद पुलिस ने आज गिरफ्तार किया था. आज हैदराबाद के नामपल्ली कोर्ट में पेशी के बाद अदालत ने राजा सिंह को 14 दिन की जेल की सजा सुनाई.

बीजेपी ने विधायक टी राजा को किया सस्पेंड
बीजेपी ने विधायक टी राजा को किया सस्पेंड
author img

By

Published : Aug 23, 2022, 3:02 PM IST

Updated : Aug 23, 2022, 6:21 PM IST

हैदराबाद: भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta party) ने तेलंगाना से विधायक टी राजा (MLA T Raja) को पार्टी से निलंबित कर दिया. टी राजा ने पैगम्बर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर विवादित टिप्पणी की थी. उन्हें हैदराबाद पुलिस ने आज गिरफ्तार किया था. इस मामले को लेकर बीजेपी ने राजा को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है और 10 दिन में जवाब मांगा है. इधर, राजा सिंह को पुलिस ने हैदराबाद के नामपल्ली कोर्ट में पेश किया, जहां अदालत ने उन्हें 14 दिन की जेल की सजा सुनाई है.

बता दें, बीजेपी विधायक ने स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की आलोचना करते हुए सोमवार को एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में वह कथित तौर पर एक धर्म विशेष के खिलाफ विवादित टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. फारुकी ने हाल ही में शहर में एक कार्यक्रम में प्रस्तुति दी थी. बीजेपी नेता की गिरफ्तारी की मांग करते हुए समुदाय के कई लोगों ने सोमवार रात हैदराबाद के कई हिस्सों में प्रदर्शन किया. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सूत्रों ने बताया कि पार्टी के कई विधायक और वृहद हैदराबाद नगर निगम के पार्षद पुलिस थानों पर पहुंचे, वहां प्रदर्शन किया और राजा सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

बीजेपी ने विधायक टी राजा को किया सस्पेंड
बीजेपी ने विधायक टी राजा को किया सस्पेंड

पुलिस ने बताया कि सिंह के खिलाफ कई पुलिस थानों में शिकायत दर्ज कराई गई है. दबीरपुर पुलिस थाने के निरीक्षक जी कोटेश्वर राव ने बताया कि उन्हें राजा सिंह के खिलाफ एक शिकायत मिली है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि बीजेपी विधायक ने एक धर्म विशेष के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की हैं. राव के मुताबिक, सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों में शत्रुता को बढ़ावा देने, जानबूझकर और दुर्भावनार्पूण कृत्य करने, धर्म व धार्मिक मान्यताओं का अपमान करके किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को आहत करने की मंशा तथा आपराधिक धमकी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

पढ़ें: टी राजा के बयान पर ओवैसी बोले, बीजेपी पैगंबर मुहम्मद और मुसलमानों से नफरत करती है

क्या बोले टी राजा सिंह?
गोशामहल से विधायक सिंह (MLA from Goshamahal T Raja Singh) ने गिरफ्तारी के दौरान कहा कि उन्होंने जिस सोशल मीडिया साइट पर अपना वीडियो साझा किया था, उसने उसे हटा दिया है और वह रिहा होने के बाद इस वीडियो क्लिप का 'दूसरा हिस्सा' अपलोड करेंगे. सिंह ने कहा, उन्होंने यूट्यूब से मेरी वीडियो हटा दी. मुझे नहीं पता कि पुलिस क्या करने जा रही है. जब मैं रिहा हो जाऊंगा तो निश्चित तौर पर वीडियो का दूसरा हिस्सा अपलोड करूंगा. मैं यह धर्म के लिए कर रहा हूं. मैं धर्म के लिए मरने को भी तैयार हूं.

हैदराबाद: भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta party) ने तेलंगाना से विधायक टी राजा (MLA T Raja) को पार्टी से निलंबित कर दिया. टी राजा ने पैगम्बर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर विवादित टिप्पणी की थी. उन्हें हैदराबाद पुलिस ने आज गिरफ्तार किया था. इस मामले को लेकर बीजेपी ने राजा को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है और 10 दिन में जवाब मांगा है. इधर, राजा सिंह को पुलिस ने हैदराबाद के नामपल्ली कोर्ट में पेश किया, जहां अदालत ने उन्हें 14 दिन की जेल की सजा सुनाई है.

बता दें, बीजेपी विधायक ने स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की आलोचना करते हुए सोमवार को एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में वह कथित तौर पर एक धर्म विशेष के खिलाफ विवादित टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. फारुकी ने हाल ही में शहर में एक कार्यक्रम में प्रस्तुति दी थी. बीजेपी नेता की गिरफ्तारी की मांग करते हुए समुदाय के कई लोगों ने सोमवार रात हैदराबाद के कई हिस्सों में प्रदर्शन किया. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सूत्रों ने बताया कि पार्टी के कई विधायक और वृहद हैदराबाद नगर निगम के पार्षद पुलिस थानों पर पहुंचे, वहां प्रदर्शन किया और राजा सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

बीजेपी ने विधायक टी राजा को किया सस्पेंड
बीजेपी ने विधायक टी राजा को किया सस्पेंड

पुलिस ने बताया कि सिंह के खिलाफ कई पुलिस थानों में शिकायत दर्ज कराई गई है. दबीरपुर पुलिस थाने के निरीक्षक जी कोटेश्वर राव ने बताया कि उन्हें राजा सिंह के खिलाफ एक शिकायत मिली है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि बीजेपी विधायक ने एक धर्म विशेष के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की हैं. राव के मुताबिक, सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों में शत्रुता को बढ़ावा देने, जानबूझकर और दुर्भावनार्पूण कृत्य करने, धर्म व धार्मिक मान्यताओं का अपमान करके किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को आहत करने की मंशा तथा आपराधिक धमकी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

पढ़ें: टी राजा के बयान पर ओवैसी बोले, बीजेपी पैगंबर मुहम्मद और मुसलमानों से नफरत करती है

क्या बोले टी राजा सिंह?
गोशामहल से विधायक सिंह (MLA from Goshamahal T Raja Singh) ने गिरफ्तारी के दौरान कहा कि उन्होंने जिस सोशल मीडिया साइट पर अपना वीडियो साझा किया था, उसने उसे हटा दिया है और वह रिहा होने के बाद इस वीडियो क्लिप का 'दूसरा हिस्सा' अपलोड करेंगे. सिंह ने कहा, उन्होंने यूट्यूब से मेरी वीडियो हटा दी. मुझे नहीं पता कि पुलिस क्या करने जा रही है. जब मैं रिहा हो जाऊंगा तो निश्चित तौर पर वीडियो का दूसरा हिस्सा अपलोड करूंगा. मैं यह धर्म के लिए कर रहा हूं. मैं धर्म के लिए मरने को भी तैयार हूं.

Last Updated : Aug 23, 2022, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.