ETV Bharat / bharat

भाजपा सांसद गंभीर ने सिद्धू से कहा : पहले अपने बच्चों को सीमा पर भेजिए - इमरान खान को बड़ा भाई

बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने बिना सिद्धू का नाम लिए कहा कि पहले अपने बेटा या बेटी को बॉर्डर पर भेजो तब किसी आतंकी देश के प्रमुख को बड़ा भाई बोलो.

भाजपा सांसद गंभीर ने साधा निशाना
भाजपा सांसद गंभीर ने साधा निशाना
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 2:58 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी सांसद गौतम गंभीर ने शनिवार को पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को 'बड़ा भाई' कहने के लिए आलोचना की और उनसे कहा कि इस तरह का बयान देने से पहले अपने बच्चों को सीमा पर भेजिए.

क्रिकेटर से नेता बने गंभीर ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से भारत 70 वर्षों से लड़ रहा है और यह 'शर्मनाक' है कि सिद्धू एक 'आतंकवादी देश' के प्रधानमंत्री को अपना बड़ा भाई बता रहे हैं.

गंभीर ने ट्वीट किया, अपने बेटे या बेटी को सीमा पर भेजिए और फिर आतंकवादी देश के प्रमुख को अपना बड़ा भाई बताइए शर्मनाक, रीढ़विहीन.

सिद्धू ने करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में आज मत्था टेकने के बाद खान की प्रशंसा की और उन्हें अपना बड़ा भाई बताया.

बीजेपी का नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सिद्धू का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है, जिसमें एक पाकिस्तानी अधिकारी इमरान खान की ओर से उनका स्वागत करते दिखते हैं और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि खान उनके 'बड़े भाई' जैसे हैं और वह उन्हें बहुत प्यार करते हैं. इस मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला करते हुए बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि यह करोड़ों हिंदुस्तानियों के लिए एक गंभीर विषय है, चिंता का विषय है.

'पाकिस्तान का महिमामंडन कांग्रेस का तरीका'

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने दावा किया कि सिद्धू का बयान केवल मात्र एक घटना नहीं है, बल्कि यह कांग्रेस पार्टी का एक तरीका बन गया है, जिसमें उनके नेता हिन्दुत्व को निशाना बनाते हैं और पाकिस्तान का महिमामंडन करते हैं. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पुस्तक का हवाला देते हुए पात्रा ने कहा कि विपक्षी दल को हिन्दुत्व में बोको हरम और आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठन दिखते हैं जबकि खान में 'भाई जान'.

पढ़ें: शशि थरूर ने फिरोज गांधी से की वरुण की तुलना, जानिए क्यों?

कांग्रेस करती है तुष्टिकरण की राजनीति

संबित पात्रा ने कहा कि ऐसा करने के पीछे एकमात्र वजह कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति है क्योंकि उसे अभी भी ऐसा लगता है कि हिंदुस्तान में एक ऐसा वर्ग होगा, जो पाकिस्तान के महिमामंडन से खुश होता होगा. उन्होंने कहा कि हालांकि हिंदुस्तान में ऐसा कोई वर्ग है नहीं. कोई भी हिंदुस्तानी पाकिस्तान के महिमामंडन से प्रसन्न नहीं होगा. लेकिन यह तुष्टीकरण की राजनीति है.

पीटीआई-भाषा

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी सांसद गौतम गंभीर ने शनिवार को पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को 'बड़ा भाई' कहने के लिए आलोचना की और उनसे कहा कि इस तरह का बयान देने से पहले अपने बच्चों को सीमा पर भेजिए.

क्रिकेटर से नेता बने गंभीर ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से भारत 70 वर्षों से लड़ रहा है और यह 'शर्मनाक' है कि सिद्धू एक 'आतंकवादी देश' के प्रधानमंत्री को अपना बड़ा भाई बता रहे हैं.

गंभीर ने ट्वीट किया, अपने बेटे या बेटी को सीमा पर भेजिए और फिर आतंकवादी देश के प्रमुख को अपना बड़ा भाई बताइए शर्मनाक, रीढ़विहीन.

सिद्धू ने करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में आज मत्था टेकने के बाद खान की प्रशंसा की और उन्हें अपना बड़ा भाई बताया.

बीजेपी का नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सिद्धू का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है, जिसमें एक पाकिस्तानी अधिकारी इमरान खान की ओर से उनका स्वागत करते दिखते हैं और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि खान उनके 'बड़े भाई' जैसे हैं और वह उन्हें बहुत प्यार करते हैं. इस मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला करते हुए बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि यह करोड़ों हिंदुस्तानियों के लिए एक गंभीर विषय है, चिंता का विषय है.

'पाकिस्तान का महिमामंडन कांग्रेस का तरीका'

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने दावा किया कि सिद्धू का बयान केवल मात्र एक घटना नहीं है, बल्कि यह कांग्रेस पार्टी का एक तरीका बन गया है, जिसमें उनके नेता हिन्दुत्व को निशाना बनाते हैं और पाकिस्तान का महिमामंडन करते हैं. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पुस्तक का हवाला देते हुए पात्रा ने कहा कि विपक्षी दल को हिन्दुत्व में बोको हरम और आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठन दिखते हैं जबकि खान में 'भाई जान'.

पढ़ें: शशि थरूर ने फिरोज गांधी से की वरुण की तुलना, जानिए क्यों?

कांग्रेस करती है तुष्टिकरण की राजनीति

संबित पात्रा ने कहा कि ऐसा करने के पीछे एकमात्र वजह कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति है क्योंकि उसे अभी भी ऐसा लगता है कि हिंदुस्तान में एक ऐसा वर्ग होगा, जो पाकिस्तान के महिमामंडन से खुश होता होगा. उन्होंने कहा कि हालांकि हिंदुस्तान में ऐसा कोई वर्ग है नहीं. कोई भी हिंदुस्तानी पाकिस्तान के महिमामंडन से प्रसन्न नहीं होगा. लेकिन यह तुष्टीकरण की राजनीति है.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.