ETV Bharat / bharat

बीजेपी नेता पर आंख उठाई तो आंखें निकाल लेंगे, हाथ उठे तो हाथ काट देंगे: भाजपा सांसद - अरविंद शर्मा विवादित बयान

रोहतक (Rohtak) में पूर्व राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर को बंधक बनाने के मामले में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता सड़कों (Bjp Leaders Protest) पर आ चुके हैं. रोहतक से सांसद अरविंद शर्मा ने इस पूरे प्रकरण को कांग्रेस की साजिश बताई है. पूर्व मंत्री को रोके जाने पर हरियाणा के भाजपा सांसद ने आंख निकालने और हाथ काटने की धमकी दे डाली है.

मनीष ग्रोवर
मनीष ग्रोवर
author img

By

Published : Nov 6, 2021, 7:39 PM IST

Updated : Nov 6, 2021, 8:07 PM IST

चंडीगढ़ : रोहतक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ नेताओं को रोककर रखे जाने के बाद कांग्रेस पर हमला बोलते हुए भाजपा सांसद अरविंद शर्मा ने शनिवार को धमकी दी कि अगर हरियाणा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को किसी ने निशाना बनाया तो उसकी आंखें निकाल ली जाएंगी और हाथ काट दिए जाएंगे.

शर्मा की टिप्पणी ग्रोवर और कुछ अन्य भाजपा नेताओं को रोहतक के किलोई में एक मंदिर के परिसर के भीतर घंटों तक रोके रखे जाने के एक दिन बाद आई है.

यहां कई ग्रामीणों और किसानों ने बाहर प्रदर्शन किया. भाजपा ने शुक्रवार की घटना का आरोप लगाते हुए रोहतक में शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया.

मनीष ग्रोवर पर आंख उठाई तो आंखें निकाल लेंगे,

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए, भाजपा सांसद शर्मा ने कांग्रेस और पार्टी नेताओं भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा पर हमला किया और कहा कि ग्रोवर को निशाना बनाया गया क्योंकि दीपेंद्र हुड्डा उनकी वजह से लोकसभा चुनाव हार गए थे.

शर्मा ने कांग्रेस और पार्टी नेता दीपेंद्र हुड्डा को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मनीष ग्रोवर के खिलाफ आंख तरेरी तो उस आंख को निकाल दिया जाएगा और अगर कोई हाथ उठाया गया तो वह हाथ काट दिया जाएगा. बख्शेंगे नहीं.

आपकाे बता दें कि बीजेपी के पूर्व राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर को मंदिर में बंधक बनाने का मामला तूल पकड़ चुका है. रोहतक में बीजेपी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इसके खिलाफ सड़कों पर आ चुके हैं. रोहतक से सांसद अरविंद शर्मा ने इस पूरे प्रकरण को कांग्रेस की साजिश बताई है. शर्मा के मुताबिक पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को बंधक बनाने वाले कांग्रेस के कार्यकर्ता थे, जो चौधरी दीपेंद्र सिंह हुड्डा के कहने पर पहुंचे थे.

बता दें कि हरियाणा के जिला रोहतक में शुक्रवार को किसानों ने पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर को एक मंदिर में बंधक बना लिया था. मंदिर के बाहर प्रदर्शनकारियों का गुस्सा थमता नजर नहीं आ रहा था. किसानों ने भाजपा नेताओं की गाड़ियों की हवा भी निकाल दी थी. इस दौरान पूर्व सहकारिता मंत्री मंदिर की बालकनी से प्रदर्शनकारियों के सामने हाथ जोड़ते दिखे.

क्यों मंदिर गए थे बीजेपी नेता?

दरअसल शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में केदारनाथ धाम में पहुंचे थे. इस दौरान पीएम के पूजा-अर्चना, मंदिर दर्शन समेत करीब 400 करोड़ रुपये के शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जा रहा था. प्रदेश के हर जिले के शिव मंदिर में इसका लाइव प्रसारण किया जा रहा था. किलोई के प्राचीन शिव मंदिर में भी लाइव कार्यक्रम के दौरान पूर्व राज्यमंत्री वहां पहुंचे थे.

पढ़ें : पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को किसानों ने किया रिहा, हाथ जोड़कर छूटने पर दी ये सफाई

चंडीगढ़ : रोहतक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ नेताओं को रोककर रखे जाने के बाद कांग्रेस पर हमला बोलते हुए भाजपा सांसद अरविंद शर्मा ने शनिवार को धमकी दी कि अगर हरियाणा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को किसी ने निशाना बनाया तो उसकी आंखें निकाल ली जाएंगी और हाथ काट दिए जाएंगे.

शर्मा की टिप्पणी ग्रोवर और कुछ अन्य भाजपा नेताओं को रोहतक के किलोई में एक मंदिर के परिसर के भीतर घंटों तक रोके रखे जाने के एक दिन बाद आई है.

यहां कई ग्रामीणों और किसानों ने बाहर प्रदर्शन किया. भाजपा ने शुक्रवार की घटना का आरोप लगाते हुए रोहतक में शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया.

मनीष ग्रोवर पर आंख उठाई तो आंखें निकाल लेंगे,

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए, भाजपा सांसद शर्मा ने कांग्रेस और पार्टी नेताओं भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा पर हमला किया और कहा कि ग्रोवर को निशाना बनाया गया क्योंकि दीपेंद्र हुड्डा उनकी वजह से लोकसभा चुनाव हार गए थे.

शर्मा ने कांग्रेस और पार्टी नेता दीपेंद्र हुड्डा को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मनीष ग्रोवर के खिलाफ आंख तरेरी तो उस आंख को निकाल दिया जाएगा और अगर कोई हाथ उठाया गया तो वह हाथ काट दिया जाएगा. बख्शेंगे नहीं.

आपकाे बता दें कि बीजेपी के पूर्व राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर को मंदिर में बंधक बनाने का मामला तूल पकड़ चुका है. रोहतक में बीजेपी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इसके खिलाफ सड़कों पर आ चुके हैं. रोहतक से सांसद अरविंद शर्मा ने इस पूरे प्रकरण को कांग्रेस की साजिश बताई है. शर्मा के मुताबिक पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को बंधक बनाने वाले कांग्रेस के कार्यकर्ता थे, जो चौधरी दीपेंद्र सिंह हुड्डा के कहने पर पहुंचे थे.

बता दें कि हरियाणा के जिला रोहतक में शुक्रवार को किसानों ने पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर को एक मंदिर में बंधक बना लिया था. मंदिर के बाहर प्रदर्शनकारियों का गुस्सा थमता नजर नहीं आ रहा था. किसानों ने भाजपा नेताओं की गाड़ियों की हवा भी निकाल दी थी. इस दौरान पूर्व सहकारिता मंत्री मंदिर की बालकनी से प्रदर्शनकारियों के सामने हाथ जोड़ते दिखे.

क्यों मंदिर गए थे बीजेपी नेता?

दरअसल शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में केदारनाथ धाम में पहुंचे थे. इस दौरान पीएम के पूजा-अर्चना, मंदिर दर्शन समेत करीब 400 करोड़ रुपये के शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जा रहा था. प्रदेश के हर जिले के शिव मंदिर में इसका लाइव प्रसारण किया जा रहा था. किलोई के प्राचीन शिव मंदिर में भी लाइव कार्यक्रम के दौरान पूर्व राज्यमंत्री वहां पहुंचे थे.

पढ़ें : पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को किसानों ने किया रिहा, हाथ जोड़कर छूटने पर दी ये सफाई

Last Updated : Nov 6, 2021, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.