ETV Bharat / bharat

नीतीश ने अखिलेश के सामने छोड़ी पीएम पद की दावेदारी, कहा-सिर्फ तीसरे मोर्चे को करेंगे एकजुट - नीतीश कुमार तीसरा मोर्चा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लखनऊ में अखिलेश यादव से मुलाकात की. इस दौरान नीतीश कुमार ने स्पष्ट किया कि वह लोकसभा चुनाव 2024 में तीसरे मोर्चे के नेता नहीं बनेंगे.

अखिलेश यादव तेजस्वी और नीतीश कुमार से मिले
अखिलेश यादव तेजस्वी और नीतीश कुमार से मिले
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 7:59 PM IST

लखनऊः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच आधे घंटे से ज्यादा समय तक मुलाकात का दौर चला. मुलाकात के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे को लेकर मंथन हुआ. इसी दौरान नीतीश कुमार ने स्पष्ट किया कि वह सिर्फ तीसरे मोर्चे को लेकर सभी पार्टियों से मुलाकात कर रहे हैं. उन्होंने साफ कर दिया कि वह 2024 लोकसभा में प्रधानमंत्री पद उम्मीदवार के दावेदार नहीं होंगे.

  • संयुक्त प्रेस वार्ता - श्री अखिलेश यादव जी राष्ट्रीय अध्यक्ष - समाजवादी पार्टी, श्री नीतीश कुमार जी - मुख्यमंत्री, बिहार, श्री तेजस्वी यादव जी - उपमुख्यमंत्री, बिहार https://t.co/ln6WJZU7X3

    — Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


मीडिया से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है. लोकतंत्र को बचाने के लिए हम सभी का एकजुट होना बहुत जरूरी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार राजनीतिक दलों के नेताओं को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं. आज लखनऊ आए हमारी मुलाकात हुई और राजनीतिक भविष्य को लेकर चर्चा हुई है. इसके नतीजे बहुत बेहतर होंगे. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, जो लोग यहां शासन कर रहे हैं वह काम नहीं कर रहे हैं, सिर्फ प्रचार प्रसार कर रहे हैं.

नीतीश ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार का वैसे ही पुराना रिश्ता है और हम तो पहले से ही समाजवादी हैं, हम लोग हमेशा से ही एक साथ रहे हैं. अब हम देश के सभी पार्टियों से मुलाकात कर सभी को एक करेंगे. आज अखिलेश यादव से मुलाकात हुई है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात की है. हम ज्यादा से ज्यादा देश की पार्टियों को एकजुट करेंगे और मिलकर काम करेंगे, जिससे यह देश आगे बढ़े और इस बीजेपी से पूरे देश को मुक्ति मिले. देश के इतिहास को बदलने के चक्कर में लोग हैं. लोगों को सब जानना चाहिए. काम तो हो नहीं रहा है, सिर्फ प्रचार हो रहा है. उत्तर प्रदेश और बिहार में जब हम मिलकर काम करेंगे तो चुनाव का रिजल्ट बहुत अच्छा आएगा. नीतीश कुमार ने कहा कि सभी पार्टियों से पहले से बात हो रही है. हम मोर्चा के नेता नहीं बनेंगे. हम साफ करे दे रहे हैं. हम सभी को एकजुट करने का काम करेंगे. मायावती से मिलने जाने के सवाल पर नीतीश कुमार ने चुप्पी साध ली.

नीतीश, तेजस्वी और अखिलेश की मुलाकात के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव और वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे. अखिलेश यादव से मुलाकात से पहले सोमवार को ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात की थी.

इसे भी पढ़ें-भाजपा के चुनावी गीत पर सियासी संग्राम, गाने के बोल से अखिलेश पर साधा निशाना

लखनऊः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच आधे घंटे से ज्यादा समय तक मुलाकात का दौर चला. मुलाकात के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे को लेकर मंथन हुआ. इसी दौरान नीतीश कुमार ने स्पष्ट किया कि वह सिर्फ तीसरे मोर्चे को लेकर सभी पार्टियों से मुलाकात कर रहे हैं. उन्होंने साफ कर दिया कि वह 2024 लोकसभा में प्रधानमंत्री पद उम्मीदवार के दावेदार नहीं होंगे.

  • संयुक्त प्रेस वार्ता - श्री अखिलेश यादव जी राष्ट्रीय अध्यक्ष - समाजवादी पार्टी, श्री नीतीश कुमार जी - मुख्यमंत्री, बिहार, श्री तेजस्वी यादव जी - उपमुख्यमंत्री, बिहार https://t.co/ln6WJZU7X3

    — Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


मीडिया से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है. लोकतंत्र को बचाने के लिए हम सभी का एकजुट होना बहुत जरूरी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार राजनीतिक दलों के नेताओं को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं. आज लखनऊ आए हमारी मुलाकात हुई और राजनीतिक भविष्य को लेकर चर्चा हुई है. इसके नतीजे बहुत बेहतर होंगे. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, जो लोग यहां शासन कर रहे हैं वह काम नहीं कर रहे हैं, सिर्फ प्रचार प्रसार कर रहे हैं.

नीतीश ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार का वैसे ही पुराना रिश्ता है और हम तो पहले से ही समाजवादी हैं, हम लोग हमेशा से ही एक साथ रहे हैं. अब हम देश के सभी पार्टियों से मुलाकात कर सभी को एक करेंगे. आज अखिलेश यादव से मुलाकात हुई है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात की है. हम ज्यादा से ज्यादा देश की पार्टियों को एकजुट करेंगे और मिलकर काम करेंगे, जिससे यह देश आगे बढ़े और इस बीजेपी से पूरे देश को मुक्ति मिले. देश के इतिहास को बदलने के चक्कर में लोग हैं. लोगों को सब जानना चाहिए. काम तो हो नहीं रहा है, सिर्फ प्रचार हो रहा है. उत्तर प्रदेश और बिहार में जब हम मिलकर काम करेंगे तो चुनाव का रिजल्ट बहुत अच्छा आएगा. नीतीश कुमार ने कहा कि सभी पार्टियों से पहले से बात हो रही है. हम मोर्चा के नेता नहीं बनेंगे. हम साफ करे दे रहे हैं. हम सभी को एकजुट करने का काम करेंगे. मायावती से मिलने जाने के सवाल पर नीतीश कुमार ने चुप्पी साध ली.

नीतीश, तेजस्वी और अखिलेश की मुलाकात के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव और वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे. अखिलेश यादव से मुलाकात से पहले सोमवार को ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात की थी.

इसे भी पढ़ें-भाजपा के चुनावी गीत पर सियासी संग्राम, गाने के बोल से अखिलेश पर साधा निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.