ETV Bharat / bharat

बिहार चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत, आरजेडी बनी सबसे बड़ी पार्टी - बिहार में महागठबंधन सीटें

bihar assembly election result
बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 6:01 AM IST

Updated : Nov 11, 2020, 4:37 AM IST

04:03 November 11

बिहार विधानसभा चुनाव 2020- फाइनल टैली

बिहार विधानसभा चुनाव का अंतिम परिणाम
बिहार विधानसभा चुनाव का अंतिम परिणाम

बिहार चुनाव 2020 का फाइनल परिणाम घोषित

बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं. बिहार चुनाव में एनडीए को एक बार फिर पूर्ण बहुमत मिला है. जबकि आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए ने कुल 125 सीटों पर जीत हासिल की है. एनडीए में शामिल भाजपा को 74, जेडीयू को 43, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (सेक्युलर) तथा विकासशील इंसान पार्टी को चार-चार सीटें मिली हैं.

वहीं, महागठबंधन कांटे की टक्कर में सत्ता की दौड़ से पीछे रहा गया. आरजेडी नेता तेजस्वी के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने कुल 110 सीटों पर जीत दर्ज की है. जिसमें आरजेडी को 75, कांग्रेस को 19, सीपीआई (माले) को 12, सीपीएम और सीपीआई को दो-दो सीटें मिली हैं.

एआईएमआईएम ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की है.

वहीं, बसपा और एलजेपी ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की, जबकि एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार जीतने में सफल रहा.

01:25 November 11

229 सीटों के परिणाम घोषित

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, कुल 243 विधानसभा सीटों में से अब तक 229 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं.

एनडीए ने अब तक 116 सीट पर जीत दर्ज की है और महागठबंधन ने 106 सीटें जीती हैं. एआईएमआईएम को पांच सीटों पर जीत मिली है. बसपा और एलजेपी ने एक-एक और एक पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.

01:12 November 11

अभी 20 सीटों के परिणाम आने बाकी

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना पर निर्वाचन आयोग ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 223 सीटों के परिणाम घोषित हो गए हैं, 20 विधानसभा सीटों के परिणाम आने अभी बाकी हैं.

उप-चुनाव आयुक्त चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि पांच बूथों के वीवीपैट की मतगणना चल रही है. हमें उम्मीद है कि यह जल्द ही पूरे हो जाएंगे.

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि एक घंटा में अंतिम परिणाम आ जाएंगे.

00:30 November 11

एनडीए को पूर्ण बहुमत

बिहार विधान चुनाव में एनडीए की जीत पक्की हो गई है. चुनाव नतीजों में एनडीए को 125 और महागठबंधन को 110 सीटें मिलती दिख रही हैं. अन्य के खाते में आठ सीटें जाती दिख रही हैं. 

00:14 November 11

अमित शाह ने जनता का आभार जताया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत को अद्भुत बताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बिहार में विकास, प्रगति और सुशासन को पुनः चुनने के लिए प्रदेश के सभी भाइयों-बहनों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं. मैं विशेषकर बिहार के युवाओं और महिलाओं को साधुवाद देता हूं, जिन्होंने बिहार में सुरक्षा और उज्ज्वल भविष्य को चुनकर एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई.

उन्होंने कहा कि इन चुनावों में जनता ने जिस उत्साह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए की नीतियों में अपना समर्थन जताया वो सचमुच अद्भुत है. यह परिणाम न सिर्फ कोरोना के विरुद्ध मोदी सरकार की सफल लड़ाई में गरीब, मजदूर, किसान और युवाओं के विश्वास को दिखता है बल्कि देश को गुमराह करने वालों के लिए सबक भी है.

00:10 November 11

पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को दी जीत की बधाई

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर खुशी का इजहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि बिहार में जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से लोकतंत्र ने एक बार फिर विजय प्राप्त की है. बिहार भाजपा के साथ एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं ने जिस संकल्प-समर्पण भाव के साथ कार्य किया, वह अभिभूत करने वाला है. मैं कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं और बिहार की जनता के प्रति हृदय से आभार प्रकट करता हूं.

प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि बिहार के गांव-गरीब, किसान-श्रमिक, व्यापारी-दुकानदार, हर वर्ग ने NDA के 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के मूल मंत्र पर भरोसा जताया है. मैं बिहार के हर नागरिक को फिर आश्वस्त करता हूं कि हर व्यक्ति, हर क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए हम पूरे समर्पण से निरंतर काम करते रहेंगे.

23:24 November 10

आरजेडी के आरोपों पर भाजपा की प्रतिक्रिया

आरजेडी द्वारा मतगणना में गड़बड़ी को लेकर लगाए गए आरोप पर बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि हम पूर्ण बहुमत प्राप्त कर चुके हैं क्योंकि एनडीए तथा आरजेडी के बीच इतना अंतर है कि इसमें अब कोई परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. इनका (आरजेडी) एक ही एजेंडा है जीते तो ठीक और अगर नहीं जीते तो चीटिंग का आरोप लगाते हैं.

22:26 November 10

कुल 243 सीटों में से 165 के परिणाम घोषित

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, कुल 243 विधानसभा सीटों में से अब तक 165 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. जिसमें से एनडीए ने 83 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि 39 सीट पर आगे है. वहीं, महागठबंधन ने 76 सीटें जीती हैं और 37 सीट पर आगे चल रहा है. एआईएमआईएम को चार सीटों पर जीत मिली है और एक पर आगे चल रही है. बसपा और एलजेपी ने एक-एक और एक पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.

22:07 November 10

मतगणना का आखिरी दौर चल रहा: चुनाव आयोग

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना की जानकारी देते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि मतगणना का आखिरी दौर चल रहा है. कुछ जगहों पर रिकाउंटिंग हो रही है. निर्वाचन आयोग के महासचिव उमेश सिन्हा ने कहा कि चुनाव आयोग ने कभी किसी के दबाव में काम नहीं किया. सभी अधिकारी और मशीनरी बिहार चुनाव के परिणामों की घोषणा के लिए ईमानदारी से काम कर रहे हैं.

21:51 November 10

आरजेडी और कांग्रेस ने नीतीश के खिलाफ की शिकायत

आरजेडी और कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पटना में चुनाव आयोग के दफ्तर पर पहुंचा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कथित तौर पर मतगणना को प्रभावित करने का मुद्दा उठाया. इस मौके पर कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने कहा कि मतगणना में विसंगतियां हैं. हम चुनाव आयोग से न्याय की उम्मीद करते हैं.

21:36 November 10

बसपा ने एक सीट पर जीत दर्ज की

बिहार में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने एक सीट पर जीत दर्ज की है. कैमूर जिले की चैनपुर विधानसभा सीट से बसपा उम्मीदवार मोहम्मद जमा खान जीत चुके हैं. उन्होंने भाजपा के ब्रज किशोर बिंद को हराया. ब्रज किशोर ने चैनपुर विधानसभा सीट पर 2010 और 2015 दोनों ही विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी.

21:31 November 10

रमई राम बोचहां से हारे

बोचहां (एससी) सीट से आरजेडी उम्मीदवार रमई राम हार गए हैं. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के उम्मीदवार मुसाफिर पासवान ने उन्हें शिकस्त दी. रमई राम बिहार के परिवहन मंत्री रह चुके हैं. कभी उन्हें लालू प्रसाद यादव का करीबी माना जाता था.

20:56 November 10

बीमा भारती रुपौली से जीतीं

जेडीयू उम्मीदवार और नीतीश सरकार में मंत्री बीमा भारती रुपौली से जीत गई हैं. वह रुपौली से लगातार चौथी बार विधायक चुनी गई हैं.

20:44 November 10

शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा बांकीपुर से हारे  

शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे और कांग्रेस उम्मीदवार लव सिन्हा बांकीपुर से हार गए हैं. भाजपा उम्मीदवार नितिन नवीन ने बांकीपुर से जीत दर्ज की है. इस सीट से प्लूरल्स पार्टी से चुनाव लड़ रहीं पुष्पम प्रिया चौधरी को भी हार का सामना करना पड़ा.

20:25 November 10

रात आठ बजे तक 3.40 करोड़ वोटों की गिनती हुई

चुनाव आयोग ने बताया कि रात आठ बजे तक 3.40 करोड़ वोटों की गिनती हो चुकी है. बिहार चुनाव में करीब 4.10 करोड़ वोट पड़े थे. यानी अभी करीब एक करोड़ वोटों की गिनती होनी बाकी है.

19:50 November 10

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना देर रात जारी रह सकती है. अब तक हुई वोटों की गिनती के बाद एनडीए 125 सीटों और महागठबंधन 110 सीटों पर आगे चल रहा है.

19:05 November 10

राजद नेता तेजस्वी यादव ने राघोपुर से जीत दर्ज की. उन्होंने जेडीयू के सतीश कुमार को हराया.

18:41 November 10

अब तक 243 सीटों में से 203 सीटों पर नतीजे आ गए हैं. बाकी 40 सीटों पर मतगणना चल रही है, जिन पर रूझान आ रहे हैं. नतीजों और रूझानों को मिलाकर एनडीए को 120 सीट मिलती दिख रही हैं और बहुमत से मात्र तीन सीट दूर है. वहीं महागठबंधन भी 117 सीटों पर जीतती दिख रही है. महागठबंधन फिलहाल एनडीएस तीन सीटे पीछे चल रही है.

18:01 November 10

bihar assembly election result
चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़े

17:46 November 10

बिहार विधानसभा चुनाव की 243 सीटों पर मतगणना जारी है. हालांकि अब तक के आए रूझानों में एनडीए को 123 और महागठबंधन को 112 सीटें मिलती दिख रही हैं.  एनडीए ने अब तक 97 सीटों पर जीत हासिल की है और 26 पर आगे चल रही है. वहीं महागठबंधन ने 86 सीटों पर जीत हासिल की है और 26 पर बढ़त बनाए हुए है.  

17:13 November 10

दिनारा से नीतीश के मंत्री जय कुमार सिंह हार गए हैं. इसके अलावा जहानाबाद से कृष्ण नंदन वर्मा और बोचहां से आरजेडी के रमई राम हारे हैं. बांकीपुर से बीजेपी के नितिन नवीन और मोतिहारी से बीजेपी के प्रमोद कुमार जीते हैं.

16:23 November 10

अब तक आए नतीजों के बाद एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है. एनडीए ने अब तक 84 सीटों पर जीत हासिल की है और 39 पर आगे चल रही है. वहीं महागठबंधन ने 72 सीटों पर जीत हासिल की है और 40 पर बढ़त बनाए हुए है. 

16:02 November 10

मोहनिया सुरक्षित विधानसभा से राजद की संगीता देवी जीतीं. बलराम पुर विधानसभा से माले उम्मीदवार महबूब आलम जीते. आलमनगर विधानसभा से जदयू उम्मीदवार नारायण यादव जीते. बरुराज विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार अरूण कुमार सिंह जीते. मीनापुर विधानसभा से राजद उम्मीदवार राजीव कुमार जीते. मुजफ्फपुर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार विजेन्द्र चौधरी जीते. पारो विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार अशोक कुमार सिंह जीते. साहेबगंज विधानसभा से वीआईपी उम्मीदवार राजू कुमार सिंह जीते. सकरा सुरक्षित विधानसभा जदयू उम्मीदवार अशोक कुमार चौधरी जीते. बगहा विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार राम सिंह जीते. बेतिया विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार रानी देवी जीतीं. चनपटिया विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार उमाकांत सिंह जीते. लौरिया विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार विनय बिहारी जीते. नरकटियागंज विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार रश्मि वर्मा जीतीं. नौतन विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार नारायण प्रसाद जीते. रामनगर सुरक्षित विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार भागीरथी देवी जीतीं. वाल्मिकी नगर विधानसभा से जदयू उम्मीदवार धीरेन्द्र प्रताप सिंह जीते. बख्तियारपुर विधानसभा से राजद उम्मीदवार अनिरूद्ध कुमार जीते. बिक्रम विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धार्थ सिंह जीते. दानापुर विधानसभा से राजद उम्मीदवार रितलाल यादव जीते. दीघा विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार संजीव चौरसिया जीते. 

15:31 November 10

  • NDA -129 सीटों पर आगे- BJP 73, JDU 49, VIP- 5, HAM-2
  • महागठबंधन 103 सीटों पर आगे - RJD 64, कांग्रेस 20 और लेफ्ट 18
  • BSP-2, AIMIM-4, LJP-1 और 4 सीटों पर निर्दलीय आगे.

15:18 November 10

14:54 November 10

अब तक चार राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. राज्य की कुल 38 विधानसभा सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे का मुकाबला है. इन सीटों पर पहले और दूसरे नंबर के प्रत्याशियों के बीच एक हजार से भी कम वोटों का फासला है. कुछ सीटों पर तो 50 से भी कम वोटों का अंतर है. ऐसे में इन सीटों के नतीजों पर सबकी नजर है.

मिसाल के तौर पर बिहारीगंज विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी सिर्फ आठ वोटों से जदयू प्रत्याशी पर बढ़त बनाए हुए हैं. इसी तरह बैकुंठपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के मिथिलेश तिवारी सिर्फ 22 वोटों से आगे चल रहे हैं. अतरी विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार अजय यादव महज 848 वोट से बढ़त बनाए हैं. जबकि बाजपट्टी विधानसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी राजद प्रत्याशी से 380 वोट से पीछे चल रहे हैं.

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, कुल 243 सीटों पर चार राउंड की मतगणना हो चुकी है. अब तक के रुझानों के मुताबिक, भाजपा 74, जदयू 48, राजद 66, कांग्रेस ने 21 सीटों पर बढ़त हासिल की है.

14:44 November 10

  • बेनीपुर से जदयू के विनय कुमार चौधरी उर्फ अजय चौधरी करीब 8 हज़ार वोट से जीते, कांग्रेस के मिथिलेश चौधरी को हराया
  • कैमुर के मोहनिया से राजद के संगीता कुमार की लगभग 8500 से जीत बड़ी खबर, आधिकारिक घोषणा बाकी
  • मुजफ्फरपुर नगर से कांग्रेस के प्रत्यासी बिजेंद्र चौधरी 2500 वोट से भाजपा के प्रत्यासी सुरेश शर्मा से आगे
  • कुढ़नी से राजद प्रत्यासी अनिल सहनी 4064 वोट से भाजपा के प्रत्याशी केदार गुप्ता से आगे
  • औराई से भाजपा के उमीदवार रामसूरत राय 12106 वोट से निकटतम सीपीएम प्रत्याशी आफताब आलम से आगे
  • पारू से भाजपा के प्रत्यासी अशोक सिंह 4398 वोट से निर्दलीय प्रत्याशी संकर राय से आगे
  • बरूराज से भाजपा के प्रत्यासी अरुण सिंह 26826 वोट से राजद प्रत्यासी नंद कुमार राय से आगे
  • मीनापुर से राजद प्रत्यासी राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव 4583 वोट से जदयू के उमीदवार मनोज कुमार से आगे
  • बोचहां से वीआईपी के प्रत्यासी मुसाफिर पासवान 7773 वोट से राजद प्रत्यासी रमई राम से आगे
  • सकरा से जदयू के प्रत्यासी अशोक चौधरी 3477 वोट से निकटतम प्रत्यासी कोंग्रेस प्रत्यासी उमेश राम से आगे

14:10 November 10

एनडीए ने अब तक आठ सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं आरजेडी के प्रत्याशी दो सीटों पर विजयी हुए हैं.

13:44 November 10

केवटी से भाजपा के प्रत्याशी मुरारी मोहन झा ने जीत हासिल की. उन्होंने राजेडी के अब्दुल बारी सिद्दकी को हराया. वहीं सुपौल से जेडीयू प्रत्याशी बिजेंद्र प्रसाद ने जीत हासिल की है. दरभंगा रूरल आरजेडी के ललित कुमार यादव ने विजयी हुए हैं.

13:33 November 10

चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता

चुनाव आयोग ने बताया कि अब तक एक करोड़ वोटों की गिनती हो चुकी है. मतगणना करीब 35 राउंड चलेगी. कोविड 19 के प्रोटोकाल के कारण मतों की गिनती में देरी हो रही है. फिलहाल 55 केंद्रों पर मतगणना हो रही है. 65 प्रतिशत ज्यादा मतदान केंद्रों पर मतगणना हो रही है. बिहार में कुल 57.09 प्रतिशत मतदान हुआ है. बिहार चुनाव में करीब चार करोड़ दस लाख लोगों मतदान किया है. अबतक 92 लाख वोटों की गिनती हो चुकी है और करीब तीन करोड़ वोटों की गिनती होना बाकी है.

13:23 November 10

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) एचआर श्रीनिवास ने कहा कि करीब 4.10 करोड़ मतदान हुए हैं और अब तक 92 लाख मतगणना हो चुकी है. मतदान केंद्र की संख्या बढ़ने से मतगणना राउंड की संख्या बढ़ी है. औसत 35 राउंड मतगणना होगी, मतगणना देर शाम तक चलेगी.

12:55 November 10

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई वाली एनडीए बिहार विधान सभा चुनाव में जीत का परचम लहराने की ओर अग्रसर है. वहीं भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. राजद सुप्रीमो लालू यादव रांची के रिम्‍स में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. जबकि उनके छोटे बेटे और महागठबंधन के नेता तेजस्‍वी यादव बिहार में राघोपुर सीट से आगे चल रहे हैं. उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव हसनपुर सीट से पीछे चल रहे हैं. बॉलीवुड एक्‍टर शत्रुघ्‍न सिन्‍हा के सुपुत्र लव सिन्‍हा बांकीपुर सीट से पीछे हैं. दानापुर से राजद के रीतलाल यादव आगे चल रहे हैं. अब तक 243 सीटों पर आए शुरुआती रुझानों में 131 पर एनडीए और 99 पर महागठबंधन के उम्‍मीदवार आगे चल रहे हैं. बाहुबली अनंत सिंह मोकामा सीट से आगे चल रहे हैं. पप्‍पू यादव मधेपुरा में और राजद के अब्‍दुल बारी सिद्दकी पीछे चल रहे हैं. नीतीश सरकार के मंत्री जय कुमार सिंह और संतोष कुमार निराला अपने प्रतिद्वंद्वियों से पीछे चल रहे हैं.

12:41 November 10

शुरुआती रूझानों में राजद नेतृत्व वाले महागठबंधन और भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में कांटे की टक्कर है. मतगणना में सबसे पहले बैलेट वोटों की गिनती प्रारंभ हुई है. आंकड़ों में लगातार बदलाव हो रहे हैं. राजग में शामिल विकासशील इंसान पार्टी सात सीटों पर आगे है. 

चुनाव आयोग के मुताबिक 243 सीटों पर अब तक के रुझानों के आधार पर एनडीए 127 सीटों पर आगे है. भाजपा को 73, जेडीयू को 47, विकासशील इंसान पार्टी को सात सीटों पर बढ़त हासिल है. वहीं, महागठबंधन 100 सीटों पर आगे चल रही है. राजद 61, कांग्रेस 20 और लेफ्ट दल 19 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. एक सीट पर बीएसपी, तीन सीटों पर एआईएमआईएम, पांच सीटों पर एलजेपी और सात सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं.

12:17 November 10

बिहार में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. अब तक भाजपा के प्रत्याशी 69 सीटों पर आगे चल रहे हैं. पार्टी ने जदयू, राजद, कांग्रेस सभी को पीछे छोड़ दिया है. बिहार में वाम मोर्चा की बड़ी वापसी हुई है. रूझानों में 19 सीटों पर वाम दल के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.  

12:04 November 10

  • बख्तियारपुर से रणविजय सिंह 1113 वोट से आगे
  • दीघा से संजीव चौरसिया 482 वोट से आगे
  • पटना साहिब से नंदकिशोर यादव 1778 पीछे
  • फतुहा से सत्येंद्र कुमार 1017 वोट से आगे
  • दानापुर से रीतलाल यादव 4646 वोट से आगे
  • दूसरे राउंड में कल्याण से भाजपा के सचिन्द्र सिंह 502 से आगे
  • समस्तीपुर मोहिउद्दीननगर से राजद प्रत्याशी एज्या यादव आगे
  • छपरा के बनियापुर से केदार सिंह राजद 7843, तारकेश्वर सिंह 5572 वोट से आगे
  • एकमा छपरा से सीता देवी 450 मतों से आगे
  • समस्तीपुर विधानसभा से जदयू से पूर्व सांसद अश्वमेध देवी आगे
  • मनेर से भाई बीरेंद्र 3838 वोट से आगे
  • फुलवारीशरीफ से अरुण मांझी 763 वोट से आगे
  • मसौढ़ी से रेखा देवी 1377 वोट से आगे
  • पालीगंज से संदीप सौरव 1400 वोट से आगे
  • बिक्रम से सिद्धार्थ सौरव 3124 वोट से आगे
  • कुम्हरार से अरुण सिन्हा 887 वोट से आगे

11:44 November 10

आज दोपहर 1:30 बजे भारत निर्वाचन आयोग प्रेस कांफ्रेंस करेगा. उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन, चंद्रभूषण कुमार और आशीष कुंद्रा मीडिया से बातचीत करेंगे. 

11:36 November 10

बिहार की 240 सीटों के रूझान सामने आ गए हैं. रूझानों में एनडीए को 122 सीटों पर बढ़त मिली है, वहीं महागठबंधन 113 सीटों पर आगे है. लोजपा को एक और अन्य को चार सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

11:12 November 10

महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं.

10:55 November 10

बिहार की 241 सीटों के रूझान सामने आ गए हैं. शुरुआती रूझानों में एनडीए को बहुमत हासिल हुआ है. एनडीए 130 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं महागठबंधन को 103 सीटों पर बढ़त हासिल है. वहीं लोजपा और अन्य दल चार-चार सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

10:37 November 10

राष्ट्रीय जनता दल के तेज प्रताप यादव हसनपुर विधानसभा सीट पर जेडीयू के राज कुमार राय से पीछे चल रहे हैं. हसनपुर विधानसभा राजद के लिए सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती है.

  • शुरुआती रुझानों में नंद किशोर यादव पीछे.
  • नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा 1300 मतों से पीछे.
  • सरायरंजन से विजय कुमार चौधरी आगे.

10:24 November 10

राजद समर्थक तेजस्वी के घर के बाहर मछली लेकर पहुंचे हैं.

undefined

10:16 November 10

रूझानों में एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. अब तक 225 विधानसभा सीटों पर रूझान आए हैं, जिसमें एनडीए 117 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं महागठबंधन को 98 सीटों पर बढ़त हासिल है. इसके अलावा चिराग पासवान की लोजपा को पांच और अन्य दलों को पांच सीटों पर बढ़त हासिल है.

10:10 November 10

  • पुष्‍पम प्रिया दोनों सीटों पीछे
  • परसा से राजद के छोटे लाल राय आगे
  • जेडीयू के चंद्रिका राय पीछे चल रहे हैं
  • बेनीपट्टी से बीजेपी बिनोद नारायण झा आगे
  • हरलाखी से जदयू के सुधांशु शेखर आगे
  • राजनगर से भाजपा के रामप्रीत पासवान आगे
  • खजौली से भाजपा के अरुण शंकर प्रसाद
  • बाबूबरही से जदयू की मीणा कामत आगे
  • विस्फी में भाजपा के हरिभूषण ठाकुर आगे
  • मधुबनी से महागठबंधन के समीर महासेठ आगे
  • फुलपरास से कॉंग्रेस आगे
  • नालंदा से जदयू के श्रवण कुमार 2655 वोट से आगे
  • आरा, बड़हरा और संदेश विधानसभा सीटों पर महागठबंधन आगे
  • अलौली विधानसभा से एलजेपी के रामचंद्र सदा आगे
  • बेलदौर से कांग्रेस के चंदन यादव आगे
  • वाल्मीकिनगर से जदयू उम्मीदवार 250 मतों से आगे
  • नौतन से कांग्रेस प्रत्याशी शेख कामरान 450 मत से आगे
  • पूर्णिया सदर से बीजेपी के विजय खेमका आगे
  • धमदाहा से जदयू की लेसी सिंह आगे
  • कसबा से कांग्रेस के अफाक आलम आगे
  • रुपौली से जदयू की बीमा भारती आगे
  • सारण जिले के -एकमा राजद श्रीकांत यादव
  • मांझी से सीपीआईएम के सतेन्द्र यादव आगे
  • बनियापुर लोजपा के तारकेश सिंह आगे
  • छपरा से राजद के रणधीर सिंह आगे
  • मढ़ौरा से राजद के जीतेन्द्र यादव आगे
  • अमनोर से राजद के सुनील राय आगे
  • गरखा से बीजेपी के ज्ञानचंद्र मांझी आगे
  • सोनपुर से राजद के रामनुज प्रसाद आगे
  • रूनी सैदपुर विधानसभा क्षेत्र जदयू प्रत्याशी आगे

09:34 November 10

अब तक 208 विधानसभा सीटों पर रूझान आए हैं, जिसमें एनडीए 103 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं महागठबंधन को 94 सीटों पर बढ़त हासिल है. इसके अलावा चिराग पासवान की लोजपा को छह और अन्य दलों को पांच सीटों पर बढ़त हासिल है.

09:33 November 10

  • वाल्मीकिनगर लोकसभा उप चुनाव
  • जेडीयू के सुनील कुमार 1400 मतों से आगे
  • नालंदा विधानसभा से श्रवण कुमार करीब 800 वोट से आगे
  • परबत्ता विधानसभा से राजद के दिगम्बर चौरसिया आगे
  • बेतिया से भाजपा प्रत्याशी 750 मतों से आगे
  • चनपटिया से बीजेपी प्रत्याशी 450 से आगे
  • भभुआ विधानसभा से राजद के प्रत्याशी भरत बिंद आगे
  • बथनाहा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के संजय राम आगे
  • चैनपुर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी जमा खान आगे
  • जमुई से भाजपा के उम्मीदवार श्रेयसी सिंह 500 वोटों से आगे
  • बांका विधानसभा क्षेत्र से रामनारायण मंडल आगे
  • बेलहर से रामदेव यादव आगे चल रहे हैं
  • अमरपुर से लोजपा के मृणाल शेखर आगे चल रहे हैं
  • धोरैया से जदयू के मनीष कुमार आगे चल रहे हैं
  • कुढ़नी से भाजपा के केदार गुप्ता आगे
  • बोचहां से वीआईपी के मुसाफिर पासवान आगे
  • औराई से भाजपा के रामसूरत राय आगे
  • सकरा से जदयू के अशोक चौधरी आगे
  • मुजफ्फरपुर से सुरेश शर्मा आगे
  • गोह से बीजेपी के मनोज शर्मा 219 वोट से आगे
  • खगड़िया सदर से जदयू की पूनम यादव आगे
  • मोहनिया विधानसभा से राजद के प्रत्याशी संगीता कुमारी आगे
  • रामगढ़ से भाजपा के प्रत्याशी अशोक अशोक सिंह आगे
  • झाझा से जदयू उम्मीदवार दामोदर रावत 1796 मतों से आगे
  • वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस आगे

09:11 November 10

अब तक 191 सीटों के रूझान सामने आ गए हैं. एनडीए 90 और महागठबंधन 89 सीटों पर आगे चल रही हैं. वहीं लोजपा छह और अन्य दलों को छह सीटों पर बढ़त हासिल है.

09:02 November 10

अब तक 135 सीटों पर रूझान आ गया है. एनडीए 70 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं महागठबंधन को 61 सीटों पर बढ़त मिली है. लोजपा को दो सीटों और अन्य को तीन सीटों पर बढ़त हासिल हुई है.

08:55 November 10

शुरुआती रूझानों के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव के घर के बाहर समर्थक

tejashwi yadav
तेजस्वी यादव के घर के बाहर उनके समर्थक

08:39 November 10

शुरुआती रूझानों में एनडीए आगे चल रही है और महागठबंधन पीछे है. एनडीए 33, महागठबंधन 23, एलजेपी दो और अन्य तीन सीटों पर आगे है.

08:22 November 10

बेतिया मतगणना केंद्र से रिपोर्ट

बेतिया के मतगणना केंद्र से जानकारी देते संवाददाता

08:02 November 10

बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर तीन चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है और सभी को अब चुनाव परिणााम का इंतजार है. राज्य में मतगणना के लिए 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां आज मतों की गिनती की की जा रही है. नौ बजे तक आए रूझानों में एनडीए आगे चल रही है. सभी मतगणनास्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. पहला परिणाम दिन के तीन बजे तक आने की संभावना है.

07:52 November 10

पटना के अनुग्रह नारायण कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र में पहुंचे अधिकारी.

पटना के अनुग्रह नारायण कॉलेज में मतगणना केंद्र

06:53 November 10

बिहार चुनाव परिणाम के मद्देनजर 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.

जिला                             विधानसभा सीट                            मतगणना केंद्रों की संख्या                
पूर्वी चंपारण1203
पश्चिमी चंपारण 0901
सीतामढ़ी0801
शिवहर0101
मधुबनी1002
सुपौल0501
अररिया0601
किशनगंज0401
पूर्णिया0702
कटिहार0701
मधेपुरा0401
सहरसा0402
दरभंगा1002
मुजफ्फरपुर1101
गोपालगंज 0602
सिवान0803
सारण1001
वैशाली 0808
समस्तीपुर 1001
बेगूसराय 0703
खगरिया 0401
भागलपुर 0702
बांका 0502
मुंगेर0301
लखीसराय0201
शेखपुरा0201
नालंदा0702
पटना 1401
भोजपुर0701
बक्सर0401
कैमूर0401
रोहतास 0701
अरवल 0201
जहानाबाद0301
औरंगाबाद0601
जमुई 0401
नवादा 0502
गया1003

19:42 November 09

बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट लाइव

बिहार में मुख्य रूप से भाजपा-जदयू के गठबंधन एनडीए और राजद-कांग्रेस के महागठबंधन के बीच लड़ाई है. एनडीए ने वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महागठबंधन राजद नेता तेजस्वी यादव को सीएम पद का प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी भी प्रमुख रूप से मैदान में है.

बिहार में तीन चरणों 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को मतदान हुआ था. आज मतों की गिनती होगी, जिसके बाद यह तय हो जाएगा कि कौन अगले पांच सालों तक बिहार की सत्ता पर काबिज होगा. बिहार विधानसभा में बहुमत के लिए 122 सीटें जरूरी हैं.  

भाजपा और जदयू ने प्रचार के दौरान कई लोकलुभावन वादे किए. कोरोना महामारी से बचाव के लिए मुफ्त टीके का वादा सबसे अधिक सुर्खियों में रहा. वहीं विपक्षी दल राजद ने युवाओं को 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया है.

बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, पूर्वी चंपारण, सीवान, बेगूसराय और गया में तीन-तीन नालंदा, बांका, पूर्णिया, भागलपुर, दरभंगा, गोपालगंज, सहरसा में दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. 55 मतगणना केंद्रों में 414 हॉल बनाए गए हैं.

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच आर श्रीनिवास ने कहा कि सभी मतगणना केंद्रों की सीसीटीवी निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि केंद्रों की बैरिकेडिंग की गई है, पासधारी को ही केंद्र में जाने की अनुमति होगी.

एग्जिट पोल ने महागठबंधन की जीत की भविष्यवाणी की है. परिणाम आने से पहले एक्जिट पोल से मिले संकेतों के बाद महागठबंधन के दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस पार्टी में टूट की आशंका से डर बना हुअ है, इसीलिए विघायकों की खरीद-फरोख्त रोकने के लिए कांग्रेस पार्टी के दो नेताओं रणदीप सिंह सुरजेवाला और अविनाश पांडे को राज्य में तैनात किया है, जो इस तरह के मामलों पर नजर रखेंगे और तुरंत फैसला लेंगे.

04:03 November 11

बिहार विधानसभा चुनाव 2020- फाइनल टैली

बिहार विधानसभा चुनाव का अंतिम परिणाम
बिहार विधानसभा चुनाव का अंतिम परिणाम

बिहार चुनाव 2020 का फाइनल परिणाम घोषित

बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं. बिहार चुनाव में एनडीए को एक बार फिर पूर्ण बहुमत मिला है. जबकि आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए ने कुल 125 सीटों पर जीत हासिल की है. एनडीए में शामिल भाजपा को 74, जेडीयू को 43, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (सेक्युलर) तथा विकासशील इंसान पार्टी को चार-चार सीटें मिली हैं.

वहीं, महागठबंधन कांटे की टक्कर में सत्ता की दौड़ से पीछे रहा गया. आरजेडी नेता तेजस्वी के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने कुल 110 सीटों पर जीत दर्ज की है. जिसमें आरजेडी को 75, कांग्रेस को 19, सीपीआई (माले) को 12, सीपीएम और सीपीआई को दो-दो सीटें मिली हैं.

एआईएमआईएम ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की है.

वहीं, बसपा और एलजेपी ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की, जबकि एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार जीतने में सफल रहा.

01:25 November 11

229 सीटों के परिणाम घोषित

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, कुल 243 विधानसभा सीटों में से अब तक 229 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं.

एनडीए ने अब तक 116 सीट पर जीत दर्ज की है और महागठबंधन ने 106 सीटें जीती हैं. एआईएमआईएम को पांच सीटों पर जीत मिली है. बसपा और एलजेपी ने एक-एक और एक पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.

01:12 November 11

अभी 20 सीटों के परिणाम आने बाकी

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना पर निर्वाचन आयोग ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 223 सीटों के परिणाम घोषित हो गए हैं, 20 विधानसभा सीटों के परिणाम आने अभी बाकी हैं.

उप-चुनाव आयुक्त चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि पांच बूथों के वीवीपैट की मतगणना चल रही है. हमें उम्मीद है कि यह जल्द ही पूरे हो जाएंगे.

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि एक घंटा में अंतिम परिणाम आ जाएंगे.

00:30 November 11

एनडीए को पूर्ण बहुमत

बिहार विधान चुनाव में एनडीए की जीत पक्की हो गई है. चुनाव नतीजों में एनडीए को 125 और महागठबंधन को 110 सीटें मिलती दिख रही हैं. अन्य के खाते में आठ सीटें जाती दिख रही हैं. 

00:14 November 11

अमित शाह ने जनता का आभार जताया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत को अद्भुत बताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बिहार में विकास, प्रगति और सुशासन को पुनः चुनने के लिए प्रदेश के सभी भाइयों-बहनों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं. मैं विशेषकर बिहार के युवाओं और महिलाओं को साधुवाद देता हूं, जिन्होंने बिहार में सुरक्षा और उज्ज्वल भविष्य को चुनकर एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई.

उन्होंने कहा कि इन चुनावों में जनता ने जिस उत्साह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए की नीतियों में अपना समर्थन जताया वो सचमुच अद्भुत है. यह परिणाम न सिर्फ कोरोना के विरुद्ध मोदी सरकार की सफल लड़ाई में गरीब, मजदूर, किसान और युवाओं के विश्वास को दिखता है बल्कि देश को गुमराह करने वालों के लिए सबक भी है.

00:10 November 11

पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को दी जीत की बधाई

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर खुशी का इजहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि बिहार में जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से लोकतंत्र ने एक बार फिर विजय प्राप्त की है. बिहार भाजपा के साथ एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं ने जिस संकल्प-समर्पण भाव के साथ कार्य किया, वह अभिभूत करने वाला है. मैं कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं और बिहार की जनता के प्रति हृदय से आभार प्रकट करता हूं.

प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि बिहार के गांव-गरीब, किसान-श्रमिक, व्यापारी-दुकानदार, हर वर्ग ने NDA के 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के मूल मंत्र पर भरोसा जताया है. मैं बिहार के हर नागरिक को फिर आश्वस्त करता हूं कि हर व्यक्ति, हर क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए हम पूरे समर्पण से निरंतर काम करते रहेंगे.

23:24 November 10

आरजेडी के आरोपों पर भाजपा की प्रतिक्रिया

आरजेडी द्वारा मतगणना में गड़बड़ी को लेकर लगाए गए आरोप पर बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि हम पूर्ण बहुमत प्राप्त कर चुके हैं क्योंकि एनडीए तथा आरजेडी के बीच इतना अंतर है कि इसमें अब कोई परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. इनका (आरजेडी) एक ही एजेंडा है जीते तो ठीक और अगर नहीं जीते तो चीटिंग का आरोप लगाते हैं.

22:26 November 10

कुल 243 सीटों में से 165 के परिणाम घोषित

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, कुल 243 विधानसभा सीटों में से अब तक 165 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. जिसमें से एनडीए ने 83 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि 39 सीट पर आगे है. वहीं, महागठबंधन ने 76 सीटें जीती हैं और 37 सीट पर आगे चल रहा है. एआईएमआईएम को चार सीटों पर जीत मिली है और एक पर आगे चल रही है. बसपा और एलजेपी ने एक-एक और एक पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.

22:07 November 10

मतगणना का आखिरी दौर चल रहा: चुनाव आयोग

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना की जानकारी देते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि मतगणना का आखिरी दौर चल रहा है. कुछ जगहों पर रिकाउंटिंग हो रही है. निर्वाचन आयोग के महासचिव उमेश सिन्हा ने कहा कि चुनाव आयोग ने कभी किसी के दबाव में काम नहीं किया. सभी अधिकारी और मशीनरी बिहार चुनाव के परिणामों की घोषणा के लिए ईमानदारी से काम कर रहे हैं.

21:51 November 10

आरजेडी और कांग्रेस ने नीतीश के खिलाफ की शिकायत

आरजेडी और कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पटना में चुनाव आयोग के दफ्तर पर पहुंचा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कथित तौर पर मतगणना को प्रभावित करने का मुद्दा उठाया. इस मौके पर कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने कहा कि मतगणना में विसंगतियां हैं. हम चुनाव आयोग से न्याय की उम्मीद करते हैं.

21:36 November 10

बसपा ने एक सीट पर जीत दर्ज की

बिहार में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने एक सीट पर जीत दर्ज की है. कैमूर जिले की चैनपुर विधानसभा सीट से बसपा उम्मीदवार मोहम्मद जमा खान जीत चुके हैं. उन्होंने भाजपा के ब्रज किशोर बिंद को हराया. ब्रज किशोर ने चैनपुर विधानसभा सीट पर 2010 और 2015 दोनों ही विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी.

21:31 November 10

रमई राम बोचहां से हारे

बोचहां (एससी) सीट से आरजेडी उम्मीदवार रमई राम हार गए हैं. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के उम्मीदवार मुसाफिर पासवान ने उन्हें शिकस्त दी. रमई राम बिहार के परिवहन मंत्री रह चुके हैं. कभी उन्हें लालू प्रसाद यादव का करीबी माना जाता था.

20:56 November 10

बीमा भारती रुपौली से जीतीं

जेडीयू उम्मीदवार और नीतीश सरकार में मंत्री बीमा भारती रुपौली से जीत गई हैं. वह रुपौली से लगातार चौथी बार विधायक चुनी गई हैं.

20:44 November 10

शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा बांकीपुर से हारे  

शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे और कांग्रेस उम्मीदवार लव सिन्हा बांकीपुर से हार गए हैं. भाजपा उम्मीदवार नितिन नवीन ने बांकीपुर से जीत दर्ज की है. इस सीट से प्लूरल्स पार्टी से चुनाव लड़ रहीं पुष्पम प्रिया चौधरी को भी हार का सामना करना पड़ा.

20:25 November 10

रात आठ बजे तक 3.40 करोड़ वोटों की गिनती हुई

चुनाव आयोग ने बताया कि रात आठ बजे तक 3.40 करोड़ वोटों की गिनती हो चुकी है. बिहार चुनाव में करीब 4.10 करोड़ वोट पड़े थे. यानी अभी करीब एक करोड़ वोटों की गिनती होनी बाकी है.

19:50 November 10

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना देर रात जारी रह सकती है. अब तक हुई वोटों की गिनती के बाद एनडीए 125 सीटों और महागठबंधन 110 सीटों पर आगे चल रहा है.

19:05 November 10

राजद नेता तेजस्वी यादव ने राघोपुर से जीत दर्ज की. उन्होंने जेडीयू के सतीश कुमार को हराया.

18:41 November 10

अब तक 243 सीटों में से 203 सीटों पर नतीजे आ गए हैं. बाकी 40 सीटों पर मतगणना चल रही है, जिन पर रूझान आ रहे हैं. नतीजों और रूझानों को मिलाकर एनडीए को 120 सीट मिलती दिख रही हैं और बहुमत से मात्र तीन सीट दूर है. वहीं महागठबंधन भी 117 सीटों पर जीतती दिख रही है. महागठबंधन फिलहाल एनडीएस तीन सीटे पीछे चल रही है.

18:01 November 10

bihar assembly election result
चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़े

17:46 November 10

बिहार विधानसभा चुनाव की 243 सीटों पर मतगणना जारी है. हालांकि अब तक के आए रूझानों में एनडीए को 123 और महागठबंधन को 112 सीटें मिलती दिख रही हैं.  एनडीए ने अब तक 97 सीटों पर जीत हासिल की है और 26 पर आगे चल रही है. वहीं महागठबंधन ने 86 सीटों पर जीत हासिल की है और 26 पर बढ़त बनाए हुए है.  

17:13 November 10

दिनारा से नीतीश के मंत्री जय कुमार सिंह हार गए हैं. इसके अलावा जहानाबाद से कृष्ण नंदन वर्मा और बोचहां से आरजेडी के रमई राम हारे हैं. बांकीपुर से बीजेपी के नितिन नवीन और मोतिहारी से बीजेपी के प्रमोद कुमार जीते हैं.

16:23 November 10

अब तक आए नतीजों के बाद एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है. एनडीए ने अब तक 84 सीटों पर जीत हासिल की है और 39 पर आगे चल रही है. वहीं महागठबंधन ने 72 सीटों पर जीत हासिल की है और 40 पर बढ़त बनाए हुए है. 

16:02 November 10

मोहनिया सुरक्षित विधानसभा से राजद की संगीता देवी जीतीं. बलराम पुर विधानसभा से माले उम्मीदवार महबूब आलम जीते. आलमनगर विधानसभा से जदयू उम्मीदवार नारायण यादव जीते. बरुराज विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार अरूण कुमार सिंह जीते. मीनापुर विधानसभा से राजद उम्मीदवार राजीव कुमार जीते. मुजफ्फपुर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार विजेन्द्र चौधरी जीते. पारो विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार अशोक कुमार सिंह जीते. साहेबगंज विधानसभा से वीआईपी उम्मीदवार राजू कुमार सिंह जीते. सकरा सुरक्षित विधानसभा जदयू उम्मीदवार अशोक कुमार चौधरी जीते. बगहा विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार राम सिंह जीते. बेतिया विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार रानी देवी जीतीं. चनपटिया विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार उमाकांत सिंह जीते. लौरिया विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार विनय बिहारी जीते. नरकटियागंज विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार रश्मि वर्मा जीतीं. नौतन विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार नारायण प्रसाद जीते. रामनगर सुरक्षित विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार भागीरथी देवी जीतीं. वाल्मिकी नगर विधानसभा से जदयू उम्मीदवार धीरेन्द्र प्रताप सिंह जीते. बख्तियारपुर विधानसभा से राजद उम्मीदवार अनिरूद्ध कुमार जीते. बिक्रम विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धार्थ सिंह जीते. दानापुर विधानसभा से राजद उम्मीदवार रितलाल यादव जीते. दीघा विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार संजीव चौरसिया जीते. 

15:31 November 10

  • NDA -129 सीटों पर आगे- BJP 73, JDU 49, VIP- 5, HAM-2
  • महागठबंधन 103 सीटों पर आगे - RJD 64, कांग्रेस 20 और लेफ्ट 18
  • BSP-2, AIMIM-4, LJP-1 और 4 सीटों पर निर्दलीय आगे.

15:18 November 10

14:54 November 10

अब तक चार राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. राज्य की कुल 38 विधानसभा सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे का मुकाबला है. इन सीटों पर पहले और दूसरे नंबर के प्रत्याशियों के बीच एक हजार से भी कम वोटों का फासला है. कुछ सीटों पर तो 50 से भी कम वोटों का अंतर है. ऐसे में इन सीटों के नतीजों पर सबकी नजर है.

मिसाल के तौर पर बिहारीगंज विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी सिर्फ आठ वोटों से जदयू प्रत्याशी पर बढ़त बनाए हुए हैं. इसी तरह बैकुंठपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के मिथिलेश तिवारी सिर्फ 22 वोटों से आगे चल रहे हैं. अतरी विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार अजय यादव महज 848 वोट से बढ़त बनाए हैं. जबकि बाजपट्टी विधानसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी राजद प्रत्याशी से 380 वोट से पीछे चल रहे हैं.

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, कुल 243 सीटों पर चार राउंड की मतगणना हो चुकी है. अब तक के रुझानों के मुताबिक, भाजपा 74, जदयू 48, राजद 66, कांग्रेस ने 21 सीटों पर बढ़त हासिल की है.

14:44 November 10

  • बेनीपुर से जदयू के विनय कुमार चौधरी उर्फ अजय चौधरी करीब 8 हज़ार वोट से जीते, कांग्रेस के मिथिलेश चौधरी को हराया
  • कैमुर के मोहनिया से राजद के संगीता कुमार की लगभग 8500 से जीत बड़ी खबर, आधिकारिक घोषणा बाकी
  • मुजफ्फरपुर नगर से कांग्रेस के प्रत्यासी बिजेंद्र चौधरी 2500 वोट से भाजपा के प्रत्यासी सुरेश शर्मा से आगे
  • कुढ़नी से राजद प्रत्यासी अनिल सहनी 4064 वोट से भाजपा के प्रत्याशी केदार गुप्ता से आगे
  • औराई से भाजपा के उमीदवार रामसूरत राय 12106 वोट से निकटतम सीपीएम प्रत्याशी आफताब आलम से आगे
  • पारू से भाजपा के प्रत्यासी अशोक सिंह 4398 वोट से निर्दलीय प्रत्याशी संकर राय से आगे
  • बरूराज से भाजपा के प्रत्यासी अरुण सिंह 26826 वोट से राजद प्रत्यासी नंद कुमार राय से आगे
  • मीनापुर से राजद प्रत्यासी राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव 4583 वोट से जदयू के उमीदवार मनोज कुमार से आगे
  • बोचहां से वीआईपी के प्रत्यासी मुसाफिर पासवान 7773 वोट से राजद प्रत्यासी रमई राम से आगे
  • सकरा से जदयू के प्रत्यासी अशोक चौधरी 3477 वोट से निकटतम प्रत्यासी कोंग्रेस प्रत्यासी उमेश राम से आगे

14:10 November 10

एनडीए ने अब तक आठ सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं आरजेडी के प्रत्याशी दो सीटों पर विजयी हुए हैं.

13:44 November 10

केवटी से भाजपा के प्रत्याशी मुरारी मोहन झा ने जीत हासिल की. उन्होंने राजेडी के अब्दुल बारी सिद्दकी को हराया. वहीं सुपौल से जेडीयू प्रत्याशी बिजेंद्र प्रसाद ने जीत हासिल की है. दरभंगा रूरल आरजेडी के ललित कुमार यादव ने विजयी हुए हैं.

13:33 November 10

चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता

चुनाव आयोग ने बताया कि अब तक एक करोड़ वोटों की गिनती हो चुकी है. मतगणना करीब 35 राउंड चलेगी. कोविड 19 के प्रोटोकाल के कारण मतों की गिनती में देरी हो रही है. फिलहाल 55 केंद्रों पर मतगणना हो रही है. 65 प्रतिशत ज्यादा मतदान केंद्रों पर मतगणना हो रही है. बिहार में कुल 57.09 प्रतिशत मतदान हुआ है. बिहार चुनाव में करीब चार करोड़ दस लाख लोगों मतदान किया है. अबतक 92 लाख वोटों की गिनती हो चुकी है और करीब तीन करोड़ वोटों की गिनती होना बाकी है.

13:23 November 10

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) एचआर श्रीनिवास ने कहा कि करीब 4.10 करोड़ मतदान हुए हैं और अब तक 92 लाख मतगणना हो चुकी है. मतदान केंद्र की संख्या बढ़ने से मतगणना राउंड की संख्या बढ़ी है. औसत 35 राउंड मतगणना होगी, मतगणना देर शाम तक चलेगी.

12:55 November 10

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई वाली एनडीए बिहार विधान सभा चुनाव में जीत का परचम लहराने की ओर अग्रसर है. वहीं भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. राजद सुप्रीमो लालू यादव रांची के रिम्‍स में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. जबकि उनके छोटे बेटे और महागठबंधन के नेता तेजस्‍वी यादव बिहार में राघोपुर सीट से आगे चल रहे हैं. उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव हसनपुर सीट से पीछे चल रहे हैं. बॉलीवुड एक्‍टर शत्रुघ्‍न सिन्‍हा के सुपुत्र लव सिन्‍हा बांकीपुर सीट से पीछे हैं. दानापुर से राजद के रीतलाल यादव आगे चल रहे हैं. अब तक 243 सीटों पर आए शुरुआती रुझानों में 131 पर एनडीए और 99 पर महागठबंधन के उम्‍मीदवार आगे चल रहे हैं. बाहुबली अनंत सिंह मोकामा सीट से आगे चल रहे हैं. पप्‍पू यादव मधेपुरा में और राजद के अब्‍दुल बारी सिद्दकी पीछे चल रहे हैं. नीतीश सरकार के मंत्री जय कुमार सिंह और संतोष कुमार निराला अपने प्रतिद्वंद्वियों से पीछे चल रहे हैं.

12:41 November 10

शुरुआती रूझानों में राजद नेतृत्व वाले महागठबंधन और भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में कांटे की टक्कर है. मतगणना में सबसे पहले बैलेट वोटों की गिनती प्रारंभ हुई है. आंकड़ों में लगातार बदलाव हो रहे हैं. राजग में शामिल विकासशील इंसान पार्टी सात सीटों पर आगे है. 

चुनाव आयोग के मुताबिक 243 सीटों पर अब तक के रुझानों के आधार पर एनडीए 127 सीटों पर आगे है. भाजपा को 73, जेडीयू को 47, विकासशील इंसान पार्टी को सात सीटों पर बढ़त हासिल है. वहीं, महागठबंधन 100 सीटों पर आगे चल रही है. राजद 61, कांग्रेस 20 और लेफ्ट दल 19 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. एक सीट पर बीएसपी, तीन सीटों पर एआईएमआईएम, पांच सीटों पर एलजेपी और सात सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं.

12:17 November 10

बिहार में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. अब तक भाजपा के प्रत्याशी 69 सीटों पर आगे चल रहे हैं. पार्टी ने जदयू, राजद, कांग्रेस सभी को पीछे छोड़ दिया है. बिहार में वाम मोर्चा की बड़ी वापसी हुई है. रूझानों में 19 सीटों पर वाम दल के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.  

12:04 November 10

  • बख्तियारपुर से रणविजय सिंह 1113 वोट से आगे
  • दीघा से संजीव चौरसिया 482 वोट से आगे
  • पटना साहिब से नंदकिशोर यादव 1778 पीछे
  • फतुहा से सत्येंद्र कुमार 1017 वोट से आगे
  • दानापुर से रीतलाल यादव 4646 वोट से आगे
  • दूसरे राउंड में कल्याण से भाजपा के सचिन्द्र सिंह 502 से आगे
  • समस्तीपुर मोहिउद्दीननगर से राजद प्रत्याशी एज्या यादव आगे
  • छपरा के बनियापुर से केदार सिंह राजद 7843, तारकेश्वर सिंह 5572 वोट से आगे
  • एकमा छपरा से सीता देवी 450 मतों से आगे
  • समस्तीपुर विधानसभा से जदयू से पूर्व सांसद अश्वमेध देवी आगे
  • मनेर से भाई बीरेंद्र 3838 वोट से आगे
  • फुलवारीशरीफ से अरुण मांझी 763 वोट से आगे
  • मसौढ़ी से रेखा देवी 1377 वोट से आगे
  • पालीगंज से संदीप सौरव 1400 वोट से आगे
  • बिक्रम से सिद्धार्थ सौरव 3124 वोट से आगे
  • कुम्हरार से अरुण सिन्हा 887 वोट से आगे

11:44 November 10

आज दोपहर 1:30 बजे भारत निर्वाचन आयोग प्रेस कांफ्रेंस करेगा. उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन, चंद्रभूषण कुमार और आशीष कुंद्रा मीडिया से बातचीत करेंगे. 

11:36 November 10

बिहार की 240 सीटों के रूझान सामने आ गए हैं. रूझानों में एनडीए को 122 सीटों पर बढ़त मिली है, वहीं महागठबंधन 113 सीटों पर आगे है. लोजपा को एक और अन्य को चार सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

11:12 November 10

महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं.

10:55 November 10

बिहार की 241 सीटों के रूझान सामने आ गए हैं. शुरुआती रूझानों में एनडीए को बहुमत हासिल हुआ है. एनडीए 130 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं महागठबंधन को 103 सीटों पर बढ़त हासिल है. वहीं लोजपा और अन्य दल चार-चार सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

10:37 November 10

राष्ट्रीय जनता दल के तेज प्रताप यादव हसनपुर विधानसभा सीट पर जेडीयू के राज कुमार राय से पीछे चल रहे हैं. हसनपुर विधानसभा राजद के लिए सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती है.

  • शुरुआती रुझानों में नंद किशोर यादव पीछे.
  • नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा 1300 मतों से पीछे.
  • सरायरंजन से विजय कुमार चौधरी आगे.

10:24 November 10

राजद समर्थक तेजस्वी के घर के बाहर मछली लेकर पहुंचे हैं.

undefined

10:16 November 10

रूझानों में एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. अब तक 225 विधानसभा सीटों पर रूझान आए हैं, जिसमें एनडीए 117 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं महागठबंधन को 98 सीटों पर बढ़त हासिल है. इसके अलावा चिराग पासवान की लोजपा को पांच और अन्य दलों को पांच सीटों पर बढ़त हासिल है.

10:10 November 10

  • पुष्‍पम प्रिया दोनों सीटों पीछे
  • परसा से राजद के छोटे लाल राय आगे
  • जेडीयू के चंद्रिका राय पीछे चल रहे हैं
  • बेनीपट्टी से बीजेपी बिनोद नारायण झा आगे
  • हरलाखी से जदयू के सुधांशु शेखर आगे
  • राजनगर से भाजपा के रामप्रीत पासवान आगे
  • खजौली से भाजपा के अरुण शंकर प्रसाद
  • बाबूबरही से जदयू की मीणा कामत आगे
  • विस्फी में भाजपा के हरिभूषण ठाकुर आगे
  • मधुबनी से महागठबंधन के समीर महासेठ आगे
  • फुलपरास से कॉंग्रेस आगे
  • नालंदा से जदयू के श्रवण कुमार 2655 वोट से आगे
  • आरा, बड़हरा और संदेश विधानसभा सीटों पर महागठबंधन आगे
  • अलौली विधानसभा से एलजेपी के रामचंद्र सदा आगे
  • बेलदौर से कांग्रेस के चंदन यादव आगे
  • वाल्मीकिनगर से जदयू उम्मीदवार 250 मतों से आगे
  • नौतन से कांग्रेस प्रत्याशी शेख कामरान 450 मत से आगे
  • पूर्णिया सदर से बीजेपी के विजय खेमका आगे
  • धमदाहा से जदयू की लेसी सिंह आगे
  • कसबा से कांग्रेस के अफाक आलम आगे
  • रुपौली से जदयू की बीमा भारती आगे
  • सारण जिले के -एकमा राजद श्रीकांत यादव
  • मांझी से सीपीआईएम के सतेन्द्र यादव आगे
  • बनियापुर लोजपा के तारकेश सिंह आगे
  • छपरा से राजद के रणधीर सिंह आगे
  • मढ़ौरा से राजद के जीतेन्द्र यादव आगे
  • अमनोर से राजद के सुनील राय आगे
  • गरखा से बीजेपी के ज्ञानचंद्र मांझी आगे
  • सोनपुर से राजद के रामनुज प्रसाद आगे
  • रूनी सैदपुर विधानसभा क्षेत्र जदयू प्रत्याशी आगे

09:34 November 10

अब तक 208 विधानसभा सीटों पर रूझान आए हैं, जिसमें एनडीए 103 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं महागठबंधन को 94 सीटों पर बढ़त हासिल है. इसके अलावा चिराग पासवान की लोजपा को छह और अन्य दलों को पांच सीटों पर बढ़त हासिल है.

09:33 November 10

  • वाल्मीकिनगर लोकसभा उप चुनाव
  • जेडीयू के सुनील कुमार 1400 मतों से आगे
  • नालंदा विधानसभा से श्रवण कुमार करीब 800 वोट से आगे
  • परबत्ता विधानसभा से राजद के दिगम्बर चौरसिया आगे
  • बेतिया से भाजपा प्रत्याशी 750 मतों से आगे
  • चनपटिया से बीजेपी प्रत्याशी 450 से आगे
  • भभुआ विधानसभा से राजद के प्रत्याशी भरत बिंद आगे
  • बथनाहा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के संजय राम आगे
  • चैनपुर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी जमा खान आगे
  • जमुई से भाजपा के उम्मीदवार श्रेयसी सिंह 500 वोटों से आगे
  • बांका विधानसभा क्षेत्र से रामनारायण मंडल आगे
  • बेलहर से रामदेव यादव आगे चल रहे हैं
  • अमरपुर से लोजपा के मृणाल शेखर आगे चल रहे हैं
  • धोरैया से जदयू के मनीष कुमार आगे चल रहे हैं
  • कुढ़नी से भाजपा के केदार गुप्ता आगे
  • बोचहां से वीआईपी के मुसाफिर पासवान आगे
  • औराई से भाजपा के रामसूरत राय आगे
  • सकरा से जदयू के अशोक चौधरी आगे
  • मुजफ्फरपुर से सुरेश शर्मा आगे
  • गोह से बीजेपी के मनोज शर्मा 219 वोट से आगे
  • खगड़िया सदर से जदयू की पूनम यादव आगे
  • मोहनिया विधानसभा से राजद के प्रत्याशी संगीता कुमारी आगे
  • रामगढ़ से भाजपा के प्रत्याशी अशोक अशोक सिंह आगे
  • झाझा से जदयू उम्मीदवार दामोदर रावत 1796 मतों से आगे
  • वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस आगे

09:11 November 10

अब तक 191 सीटों के रूझान सामने आ गए हैं. एनडीए 90 और महागठबंधन 89 सीटों पर आगे चल रही हैं. वहीं लोजपा छह और अन्य दलों को छह सीटों पर बढ़त हासिल है.

09:02 November 10

अब तक 135 सीटों पर रूझान आ गया है. एनडीए 70 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं महागठबंधन को 61 सीटों पर बढ़त मिली है. लोजपा को दो सीटों और अन्य को तीन सीटों पर बढ़त हासिल हुई है.

08:55 November 10

शुरुआती रूझानों के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव के घर के बाहर समर्थक

tejashwi yadav
तेजस्वी यादव के घर के बाहर उनके समर्थक

08:39 November 10

शुरुआती रूझानों में एनडीए आगे चल रही है और महागठबंधन पीछे है. एनडीए 33, महागठबंधन 23, एलजेपी दो और अन्य तीन सीटों पर आगे है.

08:22 November 10

बेतिया मतगणना केंद्र से रिपोर्ट

बेतिया के मतगणना केंद्र से जानकारी देते संवाददाता

08:02 November 10

बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर तीन चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है और सभी को अब चुनाव परिणााम का इंतजार है. राज्य में मतगणना के लिए 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां आज मतों की गिनती की की जा रही है. नौ बजे तक आए रूझानों में एनडीए आगे चल रही है. सभी मतगणनास्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. पहला परिणाम दिन के तीन बजे तक आने की संभावना है.

07:52 November 10

पटना के अनुग्रह नारायण कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र में पहुंचे अधिकारी.

पटना के अनुग्रह नारायण कॉलेज में मतगणना केंद्र

06:53 November 10

बिहार चुनाव परिणाम के मद्देनजर 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.

जिला                             विधानसभा सीट                            मतगणना केंद्रों की संख्या                
पूर्वी चंपारण1203
पश्चिमी चंपारण 0901
सीतामढ़ी0801
शिवहर0101
मधुबनी1002
सुपौल0501
अररिया0601
किशनगंज0401
पूर्णिया0702
कटिहार0701
मधेपुरा0401
सहरसा0402
दरभंगा1002
मुजफ्फरपुर1101
गोपालगंज 0602
सिवान0803
सारण1001
वैशाली 0808
समस्तीपुर 1001
बेगूसराय 0703
खगरिया 0401
भागलपुर 0702
बांका 0502
मुंगेर0301
लखीसराय0201
शेखपुरा0201
नालंदा0702
पटना 1401
भोजपुर0701
बक्सर0401
कैमूर0401
रोहतास 0701
अरवल 0201
जहानाबाद0301
औरंगाबाद0601
जमुई 0401
नवादा 0502
गया1003

19:42 November 09

बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट लाइव

बिहार में मुख्य रूप से भाजपा-जदयू के गठबंधन एनडीए और राजद-कांग्रेस के महागठबंधन के बीच लड़ाई है. एनडीए ने वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महागठबंधन राजद नेता तेजस्वी यादव को सीएम पद का प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी भी प्रमुख रूप से मैदान में है.

बिहार में तीन चरणों 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को मतदान हुआ था. आज मतों की गिनती होगी, जिसके बाद यह तय हो जाएगा कि कौन अगले पांच सालों तक बिहार की सत्ता पर काबिज होगा. बिहार विधानसभा में बहुमत के लिए 122 सीटें जरूरी हैं.  

भाजपा और जदयू ने प्रचार के दौरान कई लोकलुभावन वादे किए. कोरोना महामारी से बचाव के लिए मुफ्त टीके का वादा सबसे अधिक सुर्खियों में रहा. वहीं विपक्षी दल राजद ने युवाओं को 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया है.

बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, पूर्वी चंपारण, सीवान, बेगूसराय और गया में तीन-तीन नालंदा, बांका, पूर्णिया, भागलपुर, दरभंगा, गोपालगंज, सहरसा में दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. 55 मतगणना केंद्रों में 414 हॉल बनाए गए हैं.

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच आर श्रीनिवास ने कहा कि सभी मतगणना केंद्रों की सीसीटीवी निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि केंद्रों की बैरिकेडिंग की गई है, पासधारी को ही केंद्र में जाने की अनुमति होगी.

एग्जिट पोल ने महागठबंधन की जीत की भविष्यवाणी की है. परिणाम आने से पहले एक्जिट पोल से मिले संकेतों के बाद महागठबंधन के दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस पार्टी में टूट की आशंका से डर बना हुअ है, इसीलिए विघायकों की खरीद-फरोख्त रोकने के लिए कांग्रेस पार्टी के दो नेताओं रणदीप सिंह सुरजेवाला और अविनाश पांडे को राज्य में तैनात किया है, जो इस तरह के मामलों पर नजर रखेंगे और तुरंत फैसला लेंगे.

Last Updated : Nov 11, 2020, 4:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.