मुंबई : देश में कोरोना वायरस के संकट से निबटने के लिए लागू 21 दिन के बंद के बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले अपनी फिटनेस में सुधार की कोशिश कर रहे हैं. वह लॉकडाउन के बीच मिले समय के दौरान साइकिल चला रहे हैं और ध्यान का सहारा ले रहे हैं.
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के नेता अठावले इस दौरान किताबें पढ़ने और अपने बेटे के साथ खेलकर भी समय व्यतीत कर रहे हैं.
अठावले ने कहा, 'मेरी दिनचर्या में टहलना, साइकिल चलाना, आधे घंटे के लिए ध्यान लगाना और पढ़ना शामिल है. मैं रोजाना की ताजा जानकारी भी हासिल करता रहता हूं.'
उन्होंने कहा, 'बंद में मैं अपने बेटे जीत के साथ रोजाना खेलता हूं. काफी लंबे समय के बाद मुझे उसके लिए समय मिला है. केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने इस महीने की शुरुआत में लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए 'गो कोरोना गो' के नारे भी लगाए थे.
पढ़ें- लॉकडाउन : सीमा सील होने के बावजूद पैदल घर लौट रहे प्रवासी मजदूर
मंत्री ने अपने स्थानीय क्षेत्र विकास कोष से प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं राहत आपात स्थिति कोष में एक करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की है.
मंत्री ने महाराष्ट्र सरकार के राहत कोष में भी अपना दो महीने का वेतन देने का निर्णय किया है.