श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के पुलिस थाने पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया है. खबर के मुताबिक अज्ञात आतंकियों ने शुक्रवार दोपहर कुलगाम के दमहल हंजीपोरा इलाके में पुलिस स्टेशन पर हथगोला फेंका. इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल बताया जा रहा है.
इस घटना के बाद पुलिस बल ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है.
आतंकियों द्वारा ग्रेनेड से किए गए हमले के बाद इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. पुलिस इलाके में आतंकियों के खिलाफ सर्च अभियान शुरू कर दिया है.