ETV Bharat / bharat

निर्भया केस : मौत की सजा पाए दो दोषियों की सुधारात्मक याचिका पर सुनवाई 14 को

निर्भया केस में मौत की सजा पाने वाले चार में से दो दोषियों की ओर से दायर क्यूरेटिव पिटीशन (सुधारात्मक याचिका) पर सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय पीठ 14 जनवरी को सुनवाई करेगी.

सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 4:27 PM IST

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय की पांच सदस्यीय पीठ निर्भया मामले में मौत की सजा पाने वाले चार में से दो दोषियों की ओर से दायर क्यूरेटिव पिटीशन (सुधारात्मक याचिका) पर 14 जनवरी को सुनवाई करेगी.

न्यायमूर्ति एन.वी. रमना, न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा, न्यायमूर्ति आर.एफ. नरीमन, न्यायमूर्ति आर.भानुमति और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ विनय शर्मा और मुकेश की ओर से दायर समीक्षा याचिका पर अपराह्न पौन दो बजे सुनवाई करेगी.

समीक्षा याचिकाओं पर फैसला न्यायाधीशों के कक्ष में होता है. यह किसी भी व्यक्ति के लिए सजा से बचने का अंतिम न्यायिक रास्ता है.

मौत की सजा पाने वाले अन्य दो दोषियों अक्षय और पवन गुप्ता ने समीक्षा याचिका दायर नहीं की है.

पढ़ें- रोहिंग्या मामला : यूएन रॅपॉर्टेयर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से जवाब मांगा

गौरतलब है कि निचली अदालत ने चारों दोषियों को 22 जनवरी को सुबह सात बजे फांसी देने के लिए डेथ वारंट जारी कर दिया है.

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय की पांच सदस्यीय पीठ निर्भया मामले में मौत की सजा पाने वाले चार में से दो दोषियों की ओर से दायर क्यूरेटिव पिटीशन (सुधारात्मक याचिका) पर 14 जनवरी को सुनवाई करेगी.

न्यायमूर्ति एन.वी. रमना, न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा, न्यायमूर्ति आर.एफ. नरीमन, न्यायमूर्ति आर.भानुमति और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ विनय शर्मा और मुकेश की ओर से दायर समीक्षा याचिका पर अपराह्न पौन दो बजे सुनवाई करेगी.

समीक्षा याचिकाओं पर फैसला न्यायाधीशों के कक्ष में होता है. यह किसी भी व्यक्ति के लिए सजा से बचने का अंतिम न्यायिक रास्ता है.

मौत की सजा पाने वाले अन्य दो दोषियों अक्षय और पवन गुप्ता ने समीक्षा याचिका दायर नहीं की है.

पढ़ें- रोहिंग्या मामला : यूएन रॅपॉर्टेयर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से जवाब मांगा

गौरतलब है कि निचली अदालत ने चारों दोषियों को 22 जनवरी को सुबह सात बजे फांसी देने के लिए डेथ वारंट जारी कर दिया है.

ZCZC
PRI GEN LGL NAT
.NEWDELHI LGD6
SC-NIRBHAYA-LD CURATIVE PETITIONS
Nirbhaya case: SC to hear curative petitions of 2 death-row convicts on Jan 14
          New Delhi, Jan 11 (PTI) A five-judge bench of the Supreme Court will hear on January 14 curative petitions of two of the four death-row convicts in the Nirbhaya case.
          A bench of Justices N V Ramana, Arun Mishra, R F Nariman, R Banumathi and Ashok Bhushan will hear the curative petitions filed by Vinay Sharma (26) and Mukesh Kumar (32) at 1.45 pm on Tuesday.
          Curative petitions are decided in-chambers by the judges. It is the last and final legal remedy available to a person.
          Mukesh Kumar and Vinay Sharma had filed curative petitions in the apex court on Thursday.
          Two other death-row convicts, Akshay Kumar Singh (31) and Pawan Gupta (25), against whom death warrants have been issued by a Delhi court, have not filed curative petitions.
          A 23-year-old paramedic student, referred to as Nirbhaya, was gang-raped and brutally assaulted on the intervening night of December 16-17, 2012, in a moving bus in south Delhi by six people before being thrown out on the road. She died on December 29 at Mount Elizabeth Hospital in Singapore.
          A Delhi court had on Tuesday issued death warrants against the four convicts and said they would be hanged on January 22 at 7 am in Tihar jail.
          The Supreme Court had in 2017 upheld the capital punishment awarded to them by the Delhi High Court and a trial court.
          One of the six accused in the case, Ram Singh, allegedly committed suicide in Tihar Jail.
          A juvenile, who was among the accused, was convicted by a juvenile justice board and was released from a reformation home after serving a three-year term.
          On July 9, 2018, the apex court had dismissed the review pleas filed by three of the convicts in the case, saying no grounds had been made out by them for review of the 2017 verdict. PTI MNL
RKS
HMB
01111414
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.