अहमदाबाद: अहमदाबाद के कांकरिया एडवेंचर पार्क में झूला (राइड) टूटने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 31 लोग घायल हो गए हैं. अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने राहत और बचाव कार्य चलाया.
जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब रविवार की छुट्टी मनाने आए बच्चे पार्क के एक झूले में बैठे थे. अचानक झूला टूट गया और नीचे आ गिरा.
पढ़ें- हिमाचल में बड़ा हादसा, गेस्ट हाउस गिरने से करीब दो दर्जन सेना के जवान फंसे, दो की मौत
रविवार का दिन होने के कारण पार्क में भीड़ आम दिनों के मुकाबले काफी अधिक थी.
फिलहाल हादसे में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है.