ETV Bharat / bharat

किसानों से बोले राहुल, पीएम ने चुनिंदा दोस्तों के लिए बनाईं नीतियां

protest of farmers against farm laws
राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 4:53 PM IST

Updated : Oct 5, 2020, 9:47 PM IST

21:30 October 05

नए कृषि कानून देश की आजादी को छीनने वाले हैं : राहुल गांधी

राहुल गांधी का भाषण

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को पंजाब के संगरूर में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन कृषि कानूनों से 'किसानों और मजदूरों को वैसे ही खत्म' कर रहे हैं, जैसे उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी से छोटे दुकानदारों को बर्बाद कर दिया था.

राहुल ने दावा किया कि पिछले छह वर्षों के दौरान नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार की कोई भी नीति गरीबों, किसानों या मजदूरों के कल्याण के लिए नहीं थी. उन्होंने कहा, 'सभी नीतियां उनके तीन-चार चुनिंदा दोस्तों के लिए बनायी गई हैं.'

राहुल गांधी ने अनाज की खरीद और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा, 'इस प्रणाली को मजबूत बनाने की आवश्यकता है और अधिक संख्या में मंडियों को स्थापित करने की आवश्यकता है. एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की गारंटी देने की, किसानों को बुनियादी ढांचा मुहैया कराने, भंडार गृह स्थापित करने की आवश्यकता है.'

राहुल गांधी ने आरोप लगाया, 'नरेंद्र मोदी व्यवस्था को मजबूत नहीं कर रहे हैं... अगर मोदी बेहतर पीडीएस देते हैं और एमएसपी की गारंटी देते हैं, ज्यादा मंडियां देते हैं तो अंबानी और अडानी पैसा नहीं बना सकते.'

उन्होंने दावा किया कि नए कृषि कानून न केवल किसानों और मजदूरों के बल्कि पूरे देश के खिलाफ हैं और देश की आजादी को छीनने वाले हैं.

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'जिस प्रकार उन्होंने (मोदी) जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) और नोटबंदी से छोटे दुकानदारों और छोटे व मंझोले व्यवसायों को समाप्त कर दिया, उसी प्रकार वह किसानों और श्रमिकों को खत्म कर रहे हैं तथा इन तीन कानूनों से आपका गला काटा जा रहा है.'

उन्होंने भाजपा नीत केंद्र सरकार से सवाल किया कि इस महामारी के समय भी कानून लाने की क्या जल्दी थी. राहुल गांधी ने दावा किया कि इसका कारण यह है कि प्रधानमंत्री को लगता है कि अगर कोरोना वायरस के दौरान किसानों और मजदूरों को निशाना बनाया गया तो वह अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाएंगे.

राहुल केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में राज्य भर में खेती बचाओ यात्रा नाम से ट्रैक्टर रैलियों की एक श्रृंखला का आयोजन कर रहे हैं.

19:54 October 05

मानसा में प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए भोजन की व्यवस्था

किसानों के लिए भोजन का इंतजाम

पंजाब के मानसा में नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए भोजन का इंतजाम किया गया है.

17:56 October 05

कृषि कानून पर नौटंकी कर रही है कांग्रेस : हरियाणा भाजपा अध्यक्ष

हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष ओपी धनखड़ का बयान

हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने राहुल गांधी के 'खेती बचाओ यात्रा' पर निशाना साधा और कहा कि पैसा केंद्र सरकार का, और तमाशा पंजाब सरकार और राहुल गांधी का. उन्होंने कहा कि वह पहली बार देख रहे हैं कि किसान यात्रा के ट्रैक्टर में सोफे लगाकर यात्रा की जा रही है.

धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस नौटंकी कर रही है और जब इन्होंने खुद इसको लाया था तब सही था, लेकिन अब इसको काला कानून बता रहे हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह 2017 में खुद इस कानून को पास कर चुके हैं. स्वामीनाथन रिपोर्ट को खुद कांग्रेस दबाकर बैठी है. खुद इन्होंने कुछ नहीं किया केवल बातें किए जा रहे हैं. यह लोग खुद कॉरपोरेट घराने के एजेंट है.

उन्होंने कहा कि अब तो खरीद भी शुरू हो चुकी है. अगली एमएसपी भी घोषित कर दी गई है और यह लोग केवल झूठ बोले जा रहे हैं.

17:29 October 05

किसान संगठन ने कृषि कानून को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

पंजाब के किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन (लखोवाल) ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. यूनियन ने तीनों कानूनों के खिलाफ 400 पेज की याचिका दायर की है.

किसानों की ओर से यह याचिका दायर करने वाले वकील जीएस घुमन ने कहा कि नए कानूनों के संभावित लाभार्थी किसान हैं, लेकिन विधेयकों का मसौदा तैयार करते समय उन्हें शामिल नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि कृषि राज्य का मामला है और हम पंजाब सरकार से भी नए कृषि कानूनों के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाने का अनुरोध करते हैं.

घुमन ने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की दलीलों को सुनना चाहिए. नए कानून, धारा 32 के तहत संविधान का हिस्सा हैं. हमने अदालत से अनुरोध किया है कि जब तक मामला अदालत में है, तब तक इन कानूनों के कार्यान्वयन पर रोक लगाई जाए.

17:09 October 05

खेती बचाओ यात्रा के दौरान मोदी सरकार पर बरसे राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खेती बचाओ यात्रा के दौरान केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध किया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी किसान और मजदूर की शक्ति नहीं जानते, जो देश बनाता है वो किसी के सामने ही अधिकार से खड़ा हो सकता है.

बिंदुवार पढ़ें राहुल की बातें-

  • हिंदुस्तान में हजारों मंडिया हैं जिसमें अनगिनत किसान, मजदूर काम करते हैं, अगर आपने मंडियों को खत्म कर दिया तो इन लोगों का क्या होगा? इनको रोजगार कहाँ से मिलेगा.
  • MSP, हमारी मंडियां, खाद्य सुरक्षा की व्यवस्था एक दीवार है और नरेंद्र मोदी जी इस दीवार को तोड़ना चाहते हैं. किसके लिए? अपने चंद पूंजीपति मित्र, अडानी और अंबानी की वजह से.
  • पहले ईस्ट इंडिया कंपनी हुआ करती थी. अंग्रेजों ने यहाँ राज़ कैसे किया? किसानों की रीढ़ की हड्डी तोड़कर.
  • जिस दिन किसान और खेत मजदूर की रीढ़ की हड्डी टूट गयी, उस दिन सिर्फ़ किसान या खेत-मजदूर गुलाम नहीं होगा बल्कि पूरा देश गुलाम हो जाएगा.

17:04 October 05

बठिंडा में किसानों ने नंगे होकर किया प्रदर्शन

किसानों का नग्न होकर विरोध प्रदर्शन

पंजाब के बठिंडा में किसानों ने नंगे होकर सरकार के कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया है. 

16:44 October 05

राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली

चंडीगढ़ : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पंजाब दौरे का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन भी राहुल गांधी ने कृषि कानूनों के विरोध में 'खेती बचाओ यात्रा' के तहत ट्रैक्टर रैली निकाली. आज भी रैली में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी मौजूद हैं. इस दौरान राहुल गांधी और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ट्रैक्टर पर बैठकर निकले.

पंजाब के भवानीगढ़ से समाना के लिए ट्रैक्टर यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. कांग्रेस ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'ये शुरुआत है- किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ, किसानों के हक की जंग के लिए. इस शुरुआत का अंत सिर्फ किसानों को उनके अधिकार सुनिश्चित करने के बाद ही होगा.'

बिंदुवार पढ़ें राहुल गांधी की बातें-

  • 6 साल से यह सरकार गरीबों, मजदूरों और किसानों पर एक के बाद एक आक्रमण कर रही है. अगर आप इनकी नीतियां देखें तो एक भी नीति ऐसी नहीं है जो गरीब जनता को फायदा पहुंचा सके.
  • नोटबंदी के बाद जीएसटी लाए, अब आप किसी भी छोटे दुकानदार या छोटे व्यापारी से पूछिए कि जीएसटी से क्या हुआ. आज तक छोटा दुकानदार या व्यापारी जीएसटी को समझ नहीं पाया है.
  • कोरोना के समय में हमने नरेंद्र मोदी जी से कहा कि गरीबों की मदद कीजिए, भूखे मजदूर हजारों किलोमीटर पैदल चल रहे हैं. हमने कहा कि छोटे व्यापारियों की मदद कीजिए लेकिन मोदी जी ने फिर भी कोई कदम नहीं उठाया.
  • मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि इन क़ानूनों को इस संकट के वक़्त ही क्यों लाया गया? जल्दी किस बात की थी? इसलिए क्योंकि मोदी जी जानते हैं कि अगर किसान और मजदूर के पेट पर कुल्हाड़ी मारी जाए तो वो घर से बाहर नहीं निकल पाएगा.
  • नरेंद्र मोदी जी सिर्फ़ इस सिस्टम को नष्ट कर रहे हैं. जहां उन्हें MSP की गारंटी देनी चाहिए वहीं इन तीन कानूनों से वह किसानों और मजदूरों को मार रहे हैं, उनका गला काट रहे हैं.
  • किसान के पास बस दो ही विकल्प होंगे - अडानी या अंबानी. अब आप बताओ क्या एक किसान उनसे लड़ सकता है? क्या उनसे बातचीत कर सकता है? बिलकुल नहीं, सब खत्म हो जाएया और यही मोदी जी का लक्ष्य है.
  • यहां सिर्फ़ किसानों और मजदूरों के लिए नहीं नहीं खड़ा बल्कि हिंदुस्तान की समस्त जनता के लिए खड़ा हूं क्योंकि नुकसान सिर्फ़ किसान या मजदूर वर्ग का नहीं बल्कि पूरे देश का होने जा रहा है.
  • कांग्रेस पार्टी अब पीछे नहीं हटने वाली. मोदी जी आपको समझना होगा कि किसान-मजदूर की शक्ति क्या है, ये अब कोरोना के डर से घर पर नहीं बैठने वाले बल्कि अब सड़कों पर उतरेंगे, आपकी सरकार के खिलाफ़ लड़ेंगे और इन क़ानूनों को रद्द करके दिखाएंगे.

21:30 October 05

नए कृषि कानून देश की आजादी को छीनने वाले हैं : राहुल गांधी

राहुल गांधी का भाषण

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को पंजाब के संगरूर में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन कृषि कानूनों से 'किसानों और मजदूरों को वैसे ही खत्म' कर रहे हैं, जैसे उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी से छोटे दुकानदारों को बर्बाद कर दिया था.

राहुल ने दावा किया कि पिछले छह वर्षों के दौरान नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार की कोई भी नीति गरीबों, किसानों या मजदूरों के कल्याण के लिए नहीं थी. उन्होंने कहा, 'सभी नीतियां उनके तीन-चार चुनिंदा दोस्तों के लिए बनायी गई हैं.'

राहुल गांधी ने अनाज की खरीद और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा, 'इस प्रणाली को मजबूत बनाने की आवश्यकता है और अधिक संख्या में मंडियों को स्थापित करने की आवश्यकता है. एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की गारंटी देने की, किसानों को बुनियादी ढांचा मुहैया कराने, भंडार गृह स्थापित करने की आवश्यकता है.'

राहुल गांधी ने आरोप लगाया, 'नरेंद्र मोदी व्यवस्था को मजबूत नहीं कर रहे हैं... अगर मोदी बेहतर पीडीएस देते हैं और एमएसपी की गारंटी देते हैं, ज्यादा मंडियां देते हैं तो अंबानी और अडानी पैसा नहीं बना सकते.'

उन्होंने दावा किया कि नए कृषि कानून न केवल किसानों और मजदूरों के बल्कि पूरे देश के खिलाफ हैं और देश की आजादी को छीनने वाले हैं.

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'जिस प्रकार उन्होंने (मोदी) जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) और नोटबंदी से छोटे दुकानदारों और छोटे व मंझोले व्यवसायों को समाप्त कर दिया, उसी प्रकार वह किसानों और श्रमिकों को खत्म कर रहे हैं तथा इन तीन कानूनों से आपका गला काटा जा रहा है.'

उन्होंने भाजपा नीत केंद्र सरकार से सवाल किया कि इस महामारी के समय भी कानून लाने की क्या जल्दी थी. राहुल गांधी ने दावा किया कि इसका कारण यह है कि प्रधानमंत्री को लगता है कि अगर कोरोना वायरस के दौरान किसानों और मजदूरों को निशाना बनाया गया तो वह अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाएंगे.

राहुल केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में राज्य भर में खेती बचाओ यात्रा नाम से ट्रैक्टर रैलियों की एक श्रृंखला का आयोजन कर रहे हैं.

19:54 October 05

मानसा में प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए भोजन की व्यवस्था

किसानों के लिए भोजन का इंतजाम

पंजाब के मानसा में नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए भोजन का इंतजाम किया गया है.

17:56 October 05

कृषि कानून पर नौटंकी कर रही है कांग्रेस : हरियाणा भाजपा अध्यक्ष

हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष ओपी धनखड़ का बयान

हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने राहुल गांधी के 'खेती बचाओ यात्रा' पर निशाना साधा और कहा कि पैसा केंद्र सरकार का, और तमाशा पंजाब सरकार और राहुल गांधी का. उन्होंने कहा कि वह पहली बार देख रहे हैं कि किसान यात्रा के ट्रैक्टर में सोफे लगाकर यात्रा की जा रही है.

धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस नौटंकी कर रही है और जब इन्होंने खुद इसको लाया था तब सही था, लेकिन अब इसको काला कानून बता रहे हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह 2017 में खुद इस कानून को पास कर चुके हैं. स्वामीनाथन रिपोर्ट को खुद कांग्रेस दबाकर बैठी है. खुद इन्होंने कुछ नहीं किया केवल बातें किए जा रहे हैं. यह लोग खुद कॉरपोरेट घराने के एजेंट है.

उन्होंने कहा कि अब तो खरीद भी शुरू हो चुकी है. अगली एमएसपी भी घोषित कर दी गई है और यह लोग केवल झूठ बोले जा रहे हैं.

17:29 October 05

किसान संगठन ने कृषि कानून को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

पंजाब के किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन (लखोवाल) ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. यूनियन ने तीनों कानूनों के खिलाफ 400 पेज की याचिका दायर की है.

किसानों की ओर से यह याचिका दायर करने वाले वकील जीएस घुमन ने कहा कि नए कानूनों के संभावित लाभार्थी किसान हैं, लेकिन विधेयकों का मसौदा तैयार करते समय उन्हें शामिल नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि कृषि राज्य का मामला है और हम पंजाब सरकार से भी नए कृषि कानूनों के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाने का अनुरोध करते हैं.

घुमन ने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की दलीलों को सुनना चाहिए. नए कानून, धारा 32 के तहत संविधान का हिस्सा हैं. हमने अदालत से अनुरोध किया है कि जब तक मामला अदालत में है, तब तक इन कानूनों के कार्यान्वयन पर रोक लगाई जाए.

17:09 October 05

खेती बचाओ यात्रा के दौरान मोदी सरकार पर बरसे राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खेती बचाओ यात्रा के दौरान केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध किया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी किसान और मजदूर की शक्ति नहीं जानते, जो देश बनाता है वो किसी के सामने ही अधिकार से खड़ा हो सकता है.

बिंदुवार पढ़ें राहुल की बातें-

  • हिंदुस्तान में हजारों मंडिया हैं जिसमें अनगिनत किसान, मजदूर काम करते हैं, अगर आपने मंडियों को खत्म कर दिया तो इन लोगों का क्या होगा? इनको रोजगार कहाँ से मिलेगा.
  • MSP, हमारी मंडियां, खाद्य सुरक्षा की व्यवस्था एक दीवार है और नरेंद्र मोदी जी इस दीवार को तोड़ना चाहते हैं. किसके लिए? अपने चंद पूंजीपति मित्र, अडानी और अंबानी की वजह से.
  • पहले ईस्ट इंडिया कंपनी हुआ करती थी. अंग्रेजों ने यहाँ राज़ कैसे किया? किसानों की रीढ़ की हड्डी तोड़कर.
  • जिस दिन किसान और खेत मजदूर की रीढ़ की हड्डी टूट गयी, उस दिन सिर्फ़ किसान या खेत-मजदूर गुलाम नहीं होगा बल्कि पूरा देश गुलाम हो जाएगा.

17:04 October 05

बठिंडा में किसानों ने नंगे होकर किया प्रदर्शन

किसानों का नग्न होकर विरोध प्रदर्शन

पंजाब के बठिंडा में किसानों ने नंगे होकर सरकार के कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया है. 

16:44 October 05

राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली

चंडीगढ़ : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पंजाब दौरे का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन भी राहुल गांधी ने कृषि कानूनों के विरोध में 'खेती बचाओ यात्रा' के तहत ट्रैक्टर रैली निकाली. आज भी रैली में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी मौजूद हैं. इस दौरान राहुल गांधी और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ट्रैक्टर पर बैठकर निकले.

पंजाब के भवानीगढ़ से समाना के लिए ट्रैक्टर यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. कांग्रेस ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'ये शुरुआत है- किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ, किसानों के हक की जंग के लिए. इस शुरुआत का अंत सिर्फ किसानों को उनके अधिकार सुनिश्चित करने के बाद ही होगा.'

बिंदुवार पढ़ें राहुल गांधी की बातें-

  • 6 साल से यह सरकार गरीबों, मजदूरों और किसानों पर एक के बाद एक आक्रमण कर रही है. अगर आप इनकी नीतियां देखें तो एक भी नीति ऐसी नहीं है जो गरीब जनता को फायदा पहुंचा सके.
  • नोटबंदी के बाद जीएसटी लाए, अब आप किसी भी छोटे दुकानदार या छोटे व्यापारी से पूछिए कि जीएसटी से क्या हुआ. आज तक छोटा दुकानदार या व्यापारी जीएसटी को समझ नहीं पाया है.
  • कोरोना के समय में हमने नरेंद्र मोदी जी से कहा कि गरीबों की मदद कीजिए, भूखे मजदूर हजारों किलोमीटर पैदल चल रहे हैं. हमने कहा कि छोटे व्यापारियों की मदद कीजिए लेकिन मोदी जी ने फिर भी कोई कदम नहीं उठाया.
  • मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि इन क़ानूनों को इस संकट के वक़्त ही क्यों लाया गया? जल्दी किस बात की थी? इसलिए क्योंकि मोदी जी जानते हैं कि अगर किसान और मजदूर के पेट पर कुल्हाड़ी मारी जाए तो वो घर से बाहर नहीं निकल पाएगा.
  • नरेंद्र मोदी जी सिर्फ़ इस सिस्टम को नष्ट कर रहे हैं. जहां उन्हें MSP की गारंटी देनी चाहिए वहीं इन तीन कानूनों से वह किसानों और मजदूरों को मार रहे हैं, उनका गला काट रहे हैं.
  • किसान के पास बस दो ही विकल्प होंगे - अडानी या अंबानी. अब आप बताओ क्या एक किसान उनसे लड़ सकता है? क्या उनसे बातचीत कर सकता है? बिलकुल नहीं, सब खत्म हो जाएया और यही मोदी जी का लक्ष्य है.
  • यहां सिर्फ़ किसानों और मजदूरों के लिए नहीं नहीं खड़ा बल्कि हिंदुस्तान की समस्त जनता के लिए खड़ा हूं क्योंकि नुकसान सिर्फ़ किसान या मजदूर वर्ग का नहीं बल्कि पूरे देश का होने जा रहा है.
  • कांग्रेस पार्टी अब पीछे नहीं हटने वाली. मोदी जी आपको समझना होगा कि किसान-मजदूर की शक्ति क्या है, ये अब कोरोना के डर से घर पर नहीं बैठने वाले बल्कि अब सड़कों पर उतरेंगे, आपकी सरकार के खिलाफ़ लड़ेंगे और इन क़ानूनों को रद्द करके दिखाएंगे.
Last Updated : Oct 5, 2020, 9:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.