जयपुर : सीएए और एनआरसी के विरोध में देशभर में कई स्थानों पर हो रहे विरोध-प्रदर्शन के बीच शुक्रवार दोपहर बाद जयपुर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया. यह धरना राजधानी के शहीद स्मारक पर शुरू हुआ है.
इसका नाम दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर शाहीन बाग-जयपुर रखा गया है. मौके पर सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं.
सीएए और एनआरसी को लेकर राज्य में अब तक जगह-जगह सांकेतिक रूप से विरोध-प्रदर्शन होते रहे हैं. लेकिन, शुक्रवार दोपहर बाद जयपुर में भी दिल्ली की तर्ज पर अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत कर दी गई.
पढ़ें-AAP या कांग्रेस की सरकार दिल्ली में आई तो हर मोहल्ले में शाहीन बाग बनेगा : रवि किशन
इस धरने में जुटी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन से लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं. सुरक्षा के लिहाज से मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. जबकि, सुरक्षा एजेंसियां भी मुस्तैद होकर हर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं.