मुंबई : महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस के नेता एक मंच पर आ गए हैं. सभी नेता एक प्रेस वार्ता कर रहे हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा है कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की जरूरत नहीं थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की आलोचना करती है.
अहमद पटेल ने कहा कि राज्यपाल का कांग्रेस को सरकार गठन के लिए न्योता न देना गलत कदम है. उन्होंने कहा कि एनसीपी से बात किए बिना कोई फैसला नहीं किया जा सकता.
बकौल अहमद पटेल, एनसीपी और कांग्रेस ने आज राजनीतिक विकल्पों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि बातचीत के बाद आगे की नीति तय की जाएगी. सरकार बनाने पर कोई फैसला नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में लगा राष्ट्रपति शासन, रामनाथ कोविंद ने दी मंजूरी
उन्होंने कहा कि सभी बातों पर स्पष्टीकरण हो जाए इसके बाद ही कोई अंतिम फैसला लेंगे. उन्होंने केंद्र पर अपनी मनमानी करने का आरोप भी लगाया.