श्रीनगर : हाल ही में नौ महीने बाद जेल से रिहा हुए पत्रकार काजी शिबली को वापस जेल भेज दिया गया है. 30 जुलाई को श्रीनगर साइबर पुलिस ने काजी शिबली को अज्ञात कारणों से एक समन जारी कर उन्हें साइबर पुलिस स्टेशन पर पेश होने के लिए कहा गया था. इसके बाद 31 जुलाई को शिबली शिबली साइबर पुलिस सेल श्रीनगर में पहुंचे, जहां से उन्हें 3 अगस्त को सेंट्रल जेल श्रीनगर भेज दिया गया.
सूत्रों के मुताबिक शिबली को सीआरपीसी की धारा 107 के तहत जेल भेजा गया. शिबली कश्मीर नामक समाचार पोर्टल चलाते हैं.
![qazi shibli](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jk-ang-01-shibliqazisenttojailagain-dry-7203196_04082020154140_0408f_1596535900_853.jpg)
शिबली को पिछले वर्ष अनुच्छेद 370 और 35ए को निरस्त करने से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की भारी तैनाती पर एक रिपोर्ट के प्रकाशन करने के कारण बरेली जेल भेजा गया था.इसके बाद हाल ही में उन्हें हाल ही में 9 महीने बाद रिहा कर दिया गया था.
![qazi shibli](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jk-ang-01-shibliqazisenttojailagain-dry-7203196_04082020154140_0408f_1596535900_3.jpg)
पढ़ें - जम्मू-कश्मीर : फारूक अब्दुल्ला ने पांच अगस्त को बुलाई अहम बैठक
इसके बाद, कश्मीरी टाइम्स ने अपनी सामान्य गतिविधियों को फिर से शुरू किया, जिसके बाद उसके खिलाफ समन जारी किया गया और उन्हेम फिर से गिरफ्तार कर लिया गया.