ETV Bharat / bharat

कोरोना से लड़ाई : भारत की मदद के लिए दिल्ली पहुंचा इजराइली दल - कोरोना से लड़ाई

कोरोना महामारी से लड़ाई में भारत की मदद के लिए राजदूत रॉन मल्का की अगुआई में इजराइल का एक दल आज सुबह नई दिल्ली पहुंचा. इजराइल से एक विशेष विमान के नई दिल्ली उतरते ही मल्का ने भारत को कोविड-19 से लड़ने के लिए आई मदद के बारे में जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर...

israel ambassador Ron Malka
इजराइली राजदूत रॉन मल्का
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 12:28 PM IST

नई दिल्ली : विश्वव्यापी कोरोना महामारी से लड़ाई में भारत की मदद के लिए इजराइल का एक दल आज सुबह नई दिल्ली पहुंचा. इजराइल से एक विशेष विमान के नई दिल्ली उतरते ही दल की अगुआई कर रहे इजराइली राजदूत रॉन मल्का ने भारत को कोविड-19 से लड़ने के लिए आई मदद के बारे में जानकारी दी.

रॉन मल्का ने एयर पोर्ट पर ही एक वीडियो बनाया और उसे ट्वीट कर भारतवासियों से अपना संदेश साझा किया. रॉन ने सभी भारतवासियों को गुडमॉर्निंग कर कहा कि उन्हें विशेष विमान से इजराइल से नई दिल्ली आकर गर्व महसूस हो रहा है.

israel ambassador Ron Malka
इजराइली राजदूत का संदेश.

रॉन ने कहा कि उनके साथ इस विमान में रिसर्चरर्स, बेस्ट साइंटिस्ट, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ऑफिसर ऐसे कई लोगों के साथ कोरोना से लड़ने के लिए आए हैं. वे इस विमान में अपने साथ कई सारे मेडिकल उपकरण लाए हैं, जो कोविड-19 से लड़ने में भारत की मदद करेगा.

इजराइली राजदूत रॉन मल्का का संदेश.

नई दिल्ली : विश्वव्यापी कोरोना महामारी से लड़ाई में भारत की मदद के लिए इजराइल का एक दल आज सुबह नई दिल्ली पहुंचा. इजराइल से एक विशेष विमान के नई दिल्ली उतरते ही दल की अगुआई कर रहे इजराइली राजदूत रॉन मल्का ने भारत को कोविड-19 से लड़ने के लिए आई मदद के बारे में जानकारी दी.

रॉन मल्का ने एयर पोर्ट पर ही एक वीडियो बनाया और उसे ट्वीट कर भारतवासियों से अपना संदेश साझा किया. रॉन ने सभी भारतवासियों को गुडमॉर्निंग कर कहा कि उन्हें विशेष विमान से इजराइल से नई दिल्ली आकर गर्व महसूस हो रहा है.

israel ambassador Ron Malka
इजराइली राजदूत का संदेश.

रॉन ने कहा कि उनके साथ इस विमान में रिसर्चरर्स, बेस्ट साइंटिस्ट, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ऑफिसर ऐसे कई लोगों के साथ कोरोना से लड़ने के लिए आए हैं. वे इस विमान में अपने साथ कई सारे मेडिकल उपकरण लाए हैं, जो कोविड-19 से लड़ने में भारत की मदद करेगा.

इजराइली राजदूत रॉन मल्का का संदेश.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.