विशाखापट्टनम : वाइस एडमिरल अतुल कुमार ने सोमवार को विशाखापट्टनम में नौसेना कर्मियों को वीरता और गैर-वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया. नौसेना कर्मियों को प्रशस्ति पत्र भी दिए.
वाइस एडमिरल अतुल कुमार जैन पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ हैं. उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल (पीवीएसएम), अति विशिष्ट सेवा मेडल (एवीएसएम), विशिष्ट सेवा मेडल (वीएसएम) से अलंकृत किया जा चुका है.
नौसेना के खास समारोह- Investiture Ceremony में कमांडर प्रकाश विवेक को युध सेवा मेडल (वाईएसएम) से सम्मानित किया गया, जबकि रियर एडमिरल ज्योतिन रैना और श्री निवास लीडिंग सीमैन को नाव मेडल (गैलेंट्री) से सम्मानित किया.
ड्यूटी के प्रति समर्पण के लिए कोमोडोर पीसी मारगथा वेलन और आर विजय सेखर को नौ सेना पदक से सम्मानित किया गया.
कप्तान रवि कुमार, राम दुलार एमसीएमई-II और श्रीकांत परशराम माने एमसीपीसीओ (यूवी) II को विशिष्ट सेवा पदक (वीएसएम) से सम्मानित किया गया.
अन्य पुरस्कारों पर एक नजर-
- लेफ्टिनेंट वीके जैन मेमोरियल गोल्ड मेडल- लेफ्टिनेंट कमांडर वी राजेश कुमार सिंह
- जीवन रक्षक पदक- मुकेश कुमार सीपीओ (आरपी)
पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल अतुल कुमार जैन ने आईएनएस सुजाता, आईएनएस कर्ण, आईएनएस चिल्का, और आईएनएस कलिंग को पिछले एक साल में असाधारण प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया.
इस समारोह का आयोजन समुंद्रिका नौसेना सभागार में किया गया. भारतीय नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों और अपने परिजनों की मौजूदगी में सम्मानित होने वाले नौसेना कर्मियों की खुशी देखते ही बन रही थी.