जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि उन्होंने सचिन पायलट की साजिश को नाकाम कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमें आशा थी कि वह कांग्रेस को बेहतर बनाने का काम करेंगे, लेकिन उन्होंने सरकार गिराने की कोशिश की. बकौल गहलोत, अब पायलट का चरित्र सबके सामने आ गया है. सीएम ने पायलट पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम जानते थे कि वह निकम्मे और नाकारा हैं. वह कुछ काम नहीं कर रहा है खाली लोगों को लड़वा रहा है. मैं यहां बैंगन बेचने नहीं आया हूं, मुख्यमंत्री बनकर आया हूं. हम नहीं चाहते हैं कि उनके खिलाफ कोई कुछ बोले, सभी ने उनको सम्मान दिया है.'
सोमवार को मीडिया से बात करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि सचिन पायलट ने कांग्रेस की पीठ में छुपो घोंपने का काम किया है, उन्हें कम उम्र में ही बहुत कुछ मिल गया था. हमने कभी सचिन पायलट पर सवाल नहीं किया, सात साल के अंदर एक राजस्थान ही ऐसा राज्य है, जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को बदलने की मांग नहीं की गई.
उन्होंने बताया कि यह जो खेल हुआ है, वह 10 मार्च को होना था. वह कांग्रेस का अध्यक्ष बनना चाहते थे, बड़े-बड़े कॉरपोरेट उनकी फंडिंग कर रहे हैं और यह फंडिंग बीजेपी की ओर से फंडिंग की जा रही है.
अशोक गहलोत ने कहा कि देशभर के कई कॉर्पोरेट घराने पीएम मोदी को खुश करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे पहले ही सूचना मिल गई थी कि मेरे करीबियों के घरों पर सीबीआई के छापे पड़ने वाले हैं.
गहलोत ने कहा कि उन्हीं नेताओं के घरों पर छापे पड़े, जो मेरे करीबी थे. उन्होंने कहा कि देशभर में गुंडागर्दी हो रही है, कांग्रेस विधायकों के मोबाइल छीन लिए गए, उनको बंधक बनाया गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार गिराने के लिए उठाए गए कदम भाजपा के लिए आत्मघाती साबित होने वाले हैं.