नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत इस बात में भरोसा करता है कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों का आधार प्रतिस्पर्धा नहीं, आपसी सहयोग होना चाहिए.
वर्तमान में भारत और अर्जेंटीना के संबंधों से जुड़े एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शुक्रवार को जयशंकर ने कहा कि दोनों देश अपने-अपने क्षेत्रों में कृषि समृद्ध हैं और इस क्षेत्र में एक-दूसरे के उत्पादों के निर्यात और बाजार तक पहुंच में समन्वय को और बढ़ाया जा सकता है.
पढ़ें :- एलएसी पर यथास्थिति में बदलाव की कोई भी कोशिश अस्वीकार्य : जयशंकर
उन्होंने कहा कि अर्जेंटीना भारत के ऊर्जा संरक्षण क्षेत्र का एक अहम साझेदार हो सकता है, खासकर तेल एवं गैस के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाया जा सकता है.