चंडीगढ़ : कृषि सुधार बिल पर विरोध के स्वर उग्र होते जा रहे हैं. पंजाब के मुक्तसर स्थित बादल गांव में एक किसान ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. यह घटना शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे की है. किसान पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के घर के बाहर धरना पर बैठा था. किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसका नाम प्रीतम सिंह है. वह मानसा के अकाली गांव का रहने वाला है.
किसान प्रीतम सिंह को तुरंत किसान नेताओं ने उठाकर बठिंडा के मैक्स हॉस्पिटल में दाखिल करवाया है. इससे पहले उसे बादल के सरकारी अस्पताल में लेकर गए थे. अभी उनका इलाज बठिंडा के प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है. प्रीतम सिंह की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
पढ़ें : हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा मंजूर, तोमर को मिली जिम्मेदारी
बता दें कि बिल के विरोध में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है.
अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल ने बताया कि आने वाले दिनों में वे यह तय करेंगे कि एनडीए का हिस्सा रहना है या नहीं.