ETV Bharat / bharat

रात्रि भोज में शी को परोसा गया था सांभर, रसम, कुरमा और हलवा - राष्ट्रपति शी जिनपिंग

पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की शुक्रवार को रात्रिभोज के दौरान तमिलनाडू के दक्षिण भारतीय व्यंजनों का लुत्फ उठाया.

रात्रि भोज करते पीएम मोदी और जिनपिंग
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 12:37 PM IST

Updated : Oct 12, 2019, 1:35 PM IST

मामल्लापुरम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता के लिए आए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की शुक्रवार को रात्रिभोज के दौरान यहां मेजबानी की और इस दौरान दोनों नेताओं ने पारम्परिक दक्षिण भारतीय व्यंजनों का लुत्फ उठाया. प्रधानमंत्री ने इस दौरान चीनी राष्ट्रपति को पारम्परिक तमिल वस्तुएं भी भेंट कीं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं को शानदार रात्रिभोज में अन्य व्यंजनों के साथ-साथ दालों से बनाया जाने वाला पारंपरिक दक्षिण भारतीय व्यंजन ‘सांभर’ भी परोसा गया.

पिसी हुई दाल, विशेष मसालों और नारियल से तैयार की जाने वाली ‘अराचु विट्टा सांभर’ मेन्यू में आकर्षण का मुख्य केंद्र रही. इसके अलावा टमाटर से बनी थक्‍कली रसम, इमली, कदलाई कुरुमा और मिष्ठान में हलवा और अदा प्रधामन (केरल का मिष्ठान) समेत विभिन्न व्यंजन परोसे गए.

पढ़ें- चीन-भारत समाधान की तलाश में यथास्थिति की चुनौती

चीनी राष्ट्रपति के लिए चुनिंदा मांसाहारी व्यंजन भी तैयार किए गए.

इससे पहले मोदी ने शी को नचियारकोइल अन्नम दीप और तंजावुर का एक चित्र भेंट किया.

मामल्लापुरम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता के लिए आए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की शुक्रवार को रात्रिभोज के दौरान यहां मेजबानी की और इस दौरान दोनों नेताओं ने पारम्परिक दक्षिण भारतीय व्यंजनों का लुत्फ उठाया. प्रधानमंत्री ने इस दौरान चीनी राष्ट्रपति को पारम्परिक तमिल वस्तुएं भी भेंट कीं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं को शानदार रात्रिभोज में अन्य व्यंजनों के साथ-साथ दालों से बनाया जाने वाला पारंपरिक दक्षिण भारतीय व्यंजन ‘सांभर’ भी परोसा गया.

पिसी हुई दाल, विशेष मसालों और नारियल से तैयार की जाने वाली ‘अराचु विट्टा सांभर’ मेन्यू में आकर्षण का मुख्य केंद्र रही. इसके अलावा टमाटर से बनी थक्‍कली रसम, इमली, कदलाई कुरुमा और मिष्ठान में हलवा और अदा प्रधामन (केरल का मिष्ठान) समेत विभिन्न व्यंजन परोसे गए.

पढ़ें- चीन-भारत समाधान की तलाश में यथास्थिति की चुनौती

चीनी राष्ट्रपति के लिए चुनिंदा मांसाहारी व्यंजन भी तैयार किए गए.

इससे पहले मोदी ने शी को नचियारकोइल अन्नम दीप और तंजावुर का एक चित्र भेंट किया.

Intro:Body:



रात्रि भोज में शी को परोसा गया था सांभर, रसम, कुरमा और हलवा



मामल्लापुरम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता के लिए आए चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की शुक्रवार को रात्रिभोज के दौरान यहां मेजबानी की और इस दौरान दोनों नेताओं ने पारम्परिक दक्षिण भारतीय व्यंजनों का लुत्फ उठाया. प्रधानमंत्री ने इस दौरान चीनी राष्ट्रपति को पारम्परिक तमिल वस्तुएं भी भेंट कीं.



प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं को शानदार रात्रिभोज में अन्य व्यंजनों के साथ-साथ दालों से बनाया जाने वाला पारंपरिक दक्षिण भारतीय व्यंजन ‘सांभर’ भी परोसा गया.



पिसी हुई दाल, विशेष मसालों और नारियल से तैयार की जाने वाली ‘अराचु विट्टा सांभर’ मेन्यू में आकर्षण का मुख्य केंद्र रही. इसके अलावा टमाटर से बनी थक्‍कली रसम, इमली, कदलाई कुरुमा और मिष्ठान में हलवा और अदा प्रधामन (केरल का मिष्ठान) समेत विभिन्न व्यंजन परोसे गए.

चीनी राष्ट्रपति के लिए चुनिंदा मांसाहारी व्यंजन भी तैयार किए गए.



इससे पहले मोदी ने शी को नचियारकोइल अन्नम दीप और तंजावुर का एक चित्र भेंट किया.

 


Conclusion:
Last Updated : Oct 12, 2019, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.