कोलकाता: पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर रविवार को पूर्व मिदनापुर में टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा कथित रूप से हमला किया गया है. दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस के गुंडों पर हमला करने का आरोप लगाया है.
इससे पहले भी पूर्व मिदनापुर में दिलीप घोष पर हमला हुआ था. घोष की गाड़ी पर कुछ लोगों ने पत्थराव किया था.
इससे पहले राज्य में हर चरण में वोटिंग के दौरान हिंसा हो रही है. छठे चरण की वोटिंग से पहले भी दो बीजेपी कार्यकर्ताओं को गोली मार दी गई. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी भारती घोष की गाड़ी पर हमला हुआ है.
बताया जा रहा है कि लोगों के एक समूह ने दिलीप की कार की विंडशील्ड को नुकसान पहुंचाया.
पुलिस ने बताया था कि बीते मंगलवार को पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष और असम के वित्त मंत्री हेमंत बिस्व सरमा पर पूर्व मिदनापुर में हमला हुआ था.
बीजेपी ने इस हमले के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया था. टीएमसी ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि सीपीआईएम समाज विरोधी लोगों को बढ़ावा दे रही है.
पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: बंगाल में BJP प्रत्याशी भारती घोष की गाड़ी पर हमला
एसपी वी सोलोमॉन नेसाकुमार ने कहा कि ना घोष न सर्मा घायल हुए हैं, बस उनकी गांड़ियों पर पत्थर फेंक कर नुकसान पहुंचाया गया है.
आगे वे कहते हैं कि कोई औपचारिक तौर पर शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी. चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था.
पढ़ें: बंगाल में मतदान के दौरान हिंसा, पूजा स्थल पर तनाव
यह घटना करीब-करीब 6.30 बजे हुई. इस दौरान दोनों ही नेता रास्ते में थे. इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं और जांच की जा रही है.
घाटल से भारती घोष बीजेपी उम्मीदवार हैं. उन्होंने हिंसा के लिए टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगया है.