तिरुवनंतपुरम : केरल में बीते रविवार मंच से एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता मुल्लापल्ली रामचंद्रन राज्य सरकार पर निशाना साधने के चक्कर में खुद ही बयानबाजी के शिकार हो गए. रैली में महिलाओं को लेकर उन्होंने कहा कि आत्मसम्मान वाली महिला दुष्कर्म के बाद या तो अपनी जान दे देगी या ऐसा कभी दोबारा होने नहीं देगी. इस बयान के बाद चारों ओर से उन पर तीखी प्रतिक्रिया की जा रही है. केरल महिला आयोग से लेकर सीपीएम की वरिष्ठ नेता, रामचंद्रन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही हैं.
वहीं, केरल महिला आयोग ने महिलाओं के प्रति अपमानजनक और घृणित टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता मुल्लापल्ली रामचंद्रन (केरल राज्य कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के अध्यक्ष) के खिलाफ एक मामला दायर किया है. राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन एम सी जोसेफिन ने मुल्लापल्ली रामचंद्रन से अपना बयान वापस लेने और महिलाओं के खिलाफ उनकी गलत टिप्पणी के लिए माफी मांगने को कहा.
सीपीएम की वरिष्ठ नेता का हल्ला बोल
सीपीएम की वरिष्ठ नेता वृंदा करात ने दुष्कर्म पीड़िता के बारे में टिप्पणी को लेकर केरल कांग्रेस प्रमुख पर हमला बोलते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. केरल पीसीसी चीफ मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने रविवार को अपने भाषण के दौरान कहा था कि आत्मसम्मान वाली महिला दुष्कर्म के बाद या तो अपनी जान दे देगी या ऐसा कभी दोबारा होने नहीं देगी.
पढ़ें: सपा दलित विरोधी, चुनावों में भाजपा को समर्थन से परहेज नहीं : मायावती
वाकई शर्मनाक...
वृंदा करात ने एक वीडियो के माध्यम से कहा कि महिलाओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणी बेहद निंदनीय है. कांग्रेस नेता दुष्कर्म पीड़िता के बारे में उसी भाषा में बात करते हैं, जैसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) करती है. हमने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और अन्य भाजपा नेताओं को दुष्कर्म पीड़ितों को दोषी ठहराते हुए सुना है और रामचंद्रन उस गिरोह में शामिल हो गए हैं, जो दुष्कर्म पीड़िता को उनके खिलाफ अत्याचार के लिए दोषी ठहराते हैं. यह वाकई शर्मनाक है.
'शर्म है तो पद से हटें'
उन्होंने आगे कहा कि केरल कांग्रेस के नेता इस तरह के बयान देते रहते हैं और कांग्रेस हाईकमान द्वारा उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है? यह किस तरह की माफी है? जब हर दिन वे इस तरह के बयान दे रहे हैं और फिर उसके बाद वे खेद व्यक्त कर देते हैं तो क्या फायदा. वे जो शब्द बोलते हैं, उस विचार का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो उनके दिमाग में है, जो कि घोर महिला विरोधी है. अगर उन्हें शर्म है, तो इस्तीफा दे देना चाहिए या केपीसीसी के अध्यक्ष पद से हटा दिया जाना चाहिए.
टिप्पणी को लेकर बुरे फंसे कांग्रेस नेता
वहीं, अपनी टिप्पणी पर बुरे फंसे केरल कांग्रेस के राज्य प्रमुख ने बाद में माफी भी मांगी, लेकिन कई नेताओं और महिला सुरक्षा के लिए आवाज उठाने वाले लोगों ने रामचंद्रन के बयान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें: मुंगेर हिंसा पर चिराग का आरोप, नीतीश के आदेश पर चली गोली
क्या था मामला
केरल कांग्रेस प्रमुख रामचंद्रन का यह विवादित बयान कथित तौर पर सोलर घोटाले में शामिल एक महिला को लेकर किया था. बता दें कि महिला ने हाल ही में एक कांग्रेस नेता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. बीते रविवार एक रैली को संबोधित करते हुए रामचंद्रन ने कहा था कि आत्मसम्मान वाली महिला दुष्कर्म के बाद या तो अपनी जान दे देगी या ऐसा कभी दोबारा होने नहीं देगी.