ETV Bharat / bharat

एसएफएफ जांबाजों को पहचान दिलाने की उठी मांग, जानिए क्यों है चर्चा

author img

By

Published : Sep 5, 2020, 7:41 PM IST

Updated : Sep 6, 2020, 6:58 AM IST

एस्टेब्लिशमेंट-22 की भागीदारी को कई संघर्षों में गुप्त रखा गया. उसके बहादुरी के कार्यों को केवल बंद कमरों में मान्यता दी गई थी और राष्ट्रपति भवन में आयोजित गुप्त समारोहों में एसएफएफ सैनिकों को पुरस्कार दिए गए, लेकिन अब एसएफएफ को पहचान देने के लिए आवाद बुलंद होने लगी है. पढ़िए वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ की यह रिपोर्ट.

स्पेशल फ्रंटियर फोर्स
स्पेशल फ्रंटियर फोर्स

नई दिल्ली : स्पेशल फ्रंटियर फोर्स (SFF) 58 वर्षों तक साये की तरह काम करने वाला एक गुप्त विशेषज्ञ संगठन बना रहा. लेकिन अब भारत-चीन के बीच सीमा पर जारी गतिरोध के कारण 'एस्टेब्लिशमेंट 22' को बाहर आना पड़ रहा है. SFF जांबाजों ने कई युद्ध लड़े हैं और भारत को जीत दिलाई. स्पेशल फ्रंटियर फोर्स के जवान गुप्त ऑपरेशनों को अंजाम देने में माहिर हैं. इस फोर्स की स्थापना चीन को धूल चटाने के लिए ही हुई है. ऑपरेशन ब्लूस्टार से लेकर ऑपरेशन विजय (कारगिल) तक में दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए. वहीं अब तक गुमनामी में रही इस फोर्स को पहचान दिलाने कि मांग उठने लगी है. पैंगोंग झील के दक्षिणी क्षेत्र में ऑपरेशन के दौरान एक 53 वर्षीय न्यामा तेनजिन की मौत के बाद ट्विटर पर लोगों द्वारा इस फोर्स को रोशनी में लाने की बात कही जा रही है.

चीन के साथ 1962 के युद्ध के बाद, साठ के दशक में भारतीय खुफिया ब्यूरो (IB) और यूएस सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) के बीच मधुर रिश्ते के कारण भारत और अमेरिका के बीच घनिष्ठ संबंध स्थापित हो चुके थे.

इस दौरान SFF जवानों को CIA द्वारा प्रशिक्षित और तैयार किया गया था.

हालांकि, कुछ ही समय में, सोवियत रूस भारत के करीब आ गया और अमेरिका, भारत से दूर हो गया और पाकिस्तान पर एहसान बरसाने लगा.

2020 आते-आते ऐसा लगता है जैसे एक बार फिर चक्र घूम रहा है और भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने के लिए चीन विरोधी मोर्चे को आकार दिया गया है.

इससे लगभग 5,000 SFF जवानों के लिए कर्तव्य का पालन करने की इच्छाशक्ति और मजबूत हो गई है. 14 नवंबर, 1962 को IB द्वारा संकल्पित और स्थापित, CIA द्वारा प्रशिक्षित SSF, जिसमें मुख्य रूप से तिब्बत के खामपा योद्धा शामिल थे, को चीन को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षित किया गया था.

अब भारत की बाहरी खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के तहत, SFF का मुख्य आदेश चीनी सीमाओं पर वही काम करना है, जिसके लिए उन्हें तैयार किया गया है.

SFF सेनानियों ने कई युद्ध किए हैं. इनमें दोनों गुप्त और खुले ऑपरेशन शामिल हैं. इनमें 'गुप्त ऑपरेशन ईगल' (1971, बांग्लादेश युद्ध मुक्ति), 'ऑपरेशन ब्लूस्टार' (स्वर्ण मंदिर 1984) 'मेघदूत' (सियाचिन 1984), 'ऑपरेशन विजय' (कारगिल 1999) इत्यादि शामिल हैं.

कुछ रिपोर्ट में विदेशी तटों पर भी प्रशिक्षित गुरिल्ला होने की बात कही गई है. कई युद्धों और ऑपरेशनों में उनकी वीरता के किस्से आज भी सुनाई पड़ते हैं.

युद्ध के दौरान बहादुरी के कार्यों के लिए जिन लोगों को सम्मानित किया गया उनको केवल बंद हलकों में सम्मान मिला. राष्ट्रपति भवन में आयोजित गुप्त समारोहों में SFF सैनिकों को पुरस्कार दिए गए. लेकिन अब SFF की काफी हद तक सोशल मीडिया पर उनको कार्यों का गुणगाण हो रहा है. उनको वह मुकाम देने की बात हो रही है, जिसके वह हकदार हैं.

29-30 अगस्त की रात में है जब पैंगोंग त्सो के दक्षिण बैंक में भारतीय सैनिकों ने एक हावी रिज पर कब्जा कर लिया उस समय हुई झड़प में एक SFF के वरिष्ठ अधिकारी की मौत हो गई, जिसने उनके पहचान देने की आवश्यकता की मांग को बढ़ा दिया.

तिब्बती मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, उस रात पैंगोंग झील के दक्षिणी तट पर दक्षिण क्षेत्र में ऑपरेशन के दौरान एक 53 वर्षीय न्यामा तेनजिन की मौत हो गई, जबकि एक 24 वर्षीय सैनिक घायल हो गया.

हालांकि इस पर अब तक किसी भी भारतीय सैन्य आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन तिब्बतियों सहित नेटिजन्स ने सोशल मीडिया पर इस मामले में हाहाकार मचा दिया है.

तेनजिन की मौत पर तेनजिन नामग्याल ने ट्वीट करते हुए लिखा 'उन्होंने भारत के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया. तिब्बत से प्यार!

वहीं, तिब्बतन जरनल ने लिखा कि भारतीय सेना की 7 विकास कंपनी के लीडर न्यामा तेनजिन का शरीर देश के लिए अपने जीवन का बलिदान करने के बाद भारतीय और तिब्बती राष्ट्रीय झंडे में लिपटा हुआ है.

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि दो झंडों में लिपटा, SFF कमांडो न्यामा तेनजिन को 2 मातृभूमि से बलिदान के लिए सम्मान मिला है. यह तिब्बती पिछले 33 साल से भारत की रक्षा कर रहा था. मीडिया कवरेज के अलावा मुझे उम्मीद है कि सरकार हमारे सभी सैनिकों का सम्मान कर रही है और अपने परिवार की तरह उनका समर्थन कर रही है.

तिब्बती अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ने के उद्देश्य से योद्धाओं के एक प्रेरक समूह के रूप में शुरू हुआ SFF, अब ऊंचाई वाले पर्वतीय युद्ध और विशेषज्ञ सैनिकों में विशेषज्ञता वाले अच्छी तरह से सुसज्जित सेनानियों का घातक पेशेवर संगठन है.

देहरादून के चकराता में SFF के मुख्य आधार पर प्रशिक्षण देने वाले एक सेवारत सेना अधिकारी ने ईटीवी भारत से नाम नहीं लिए जाने की शर्त पर बताया, 'उनका प्रशिक्षण चीन केंद्रित है.'

पढ़ें - पहली बार स्पेशल फ्रंटियर फोर्स ने चीनी सेना को चटाई थी धूल

उन्होंने बताया कि भारतीय सेना के अधिकारी केवल कमांडो अनुभव के साथ SFF के साथ तैनात होते हैं. SFF खुले तौर पर अपनी वर्दी नहीं पहनती है और न ही वह इस बात की चर्चा करते हैं कि वह किस संगठन का प्रतिनिधित्व करते हैं.

वह दलाई लामा को समर्पित हैं, जिनकी तस्वीरें उनके वाहन, अधिकारी कक्ष और आवासीय क्वार्टर में मौजूद हैं. बेस में हर जगह तिब्बती संगीत बजता रहता है.

एक ओर जहां, SFF को पहचान दिलाने की मांग उठ रही है, तो वहीं दूसरी ओर ऐसी आवाजें सुनाई दे रही हैं, जो मानती हैं कि SFF एक गुप्त बल है और उसे गुप्त ही रहना चाहिए.

तिब्बत के जानकार क्लाउड आरपी ने ईटीवी भारत को बताया कि यदि तिब्बती इसके बारे में भावुक हैं, तो यह एक और मुद्दा है और यह विशेष रूप से किसी के जीवन खो देने के बाद काफी सामान्य है. लेकिन पूरी दुनिया में विशेष ताकतें गुप्त हैं. हम सर्जिकल स्ट्राइक करने वाले बल के कमांडो के बारे में बहुत कम जानते हैं, तो SFF को भी गुप्त रहना चाहिए.

नई दिल्ली : स्पेशल फ्रंटियर फोर्स (SFF) 58 वर्षों तक साये की तरह काम करने वाला एक गुप्त विशेषज्ञ संगठन बना रहा. लेकिन अब भारत-चीन के बीच सीमा पर जारी गतिरोध के कारण 'एस्टेब्लिशमेंट 22' को बाहर आना पड़ रहा है. SFF जांबाजों ने कई युद्ध लड़े हैं और भारत को जीत दिलाई. स्पेशल फ्रंटियर फोर्स के जवान गुप्त ऑपरेशनों को अंजाम देने में माहिर हैं. इस फोर्स की स्थापना चीन को धूल चटाने के लिए ही हुई है. ऑपरेशन ब्लूस्टार से लेकर ऑपरेशन विजय (कारगिल) तक में दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए. वहीं अब तक गुमनामी में रही इस फोर्स को पहचान दिलाने कि मांग उठने लगी है. पैंगोंग झील के दक्षिणी क्षेत्र में ऑपरेशन के दौरान एक 53 वर्षीय न्यामा तेनजिन की मौत के बाद ट्विटर पर लोगों द्वारा इस फोर्स को रोशनी में लाने की बात कही जा रही है.

चीन के साथ 1962 के युद्ध के बाद, साठ के दशक में भारतीय खुफिया ब्यूरो (IB) और यूएस सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) के बीच मधुर रिश्ते के कारण भारत और अमेरिका के बीच घनिष्ठ संबंध स्थापित हो चुके थे.

इस दौरान SFF जवानों को CIA द्वारा प्रशिक्षित और तैयार किया गया था.

हालांकि, कुछ ही समय में, सोवियत रूस भारत के करीब आ गया और अमेरिका, भारत से दूर हो गया और पाकिस्तान पर एहसान बरसाने लगा.

2020 आते-आते ऐसा लगता है जैसे एक बार फिर चक्र घूम रहा है और भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने के लिए चीन विरोधी मोर्चे को आकार दिया गया है.

इससे लगभग 5,000 SFF जवानों के लिए कर्तव्य का पालन करने की इच्छाशक्ति और मजबूत हो गई है. 14 नवंबर, 1962 को IB द्वारा संकल्पित और स्थापित, CIA द्वारा प्रशिक्षित SSF, जिसमें मुख्य रूप से तिब्बत के खामपा योद्धा शामिल थे, को चीन को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षित किया गया था.

अब भारत की बाहरी खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के तहत, SFF का मुख्य आदेश चीनी सीमाओं पर वही काम करना है, जिसके लिए उन्हें तैयार किया गया है.

SFF सेनानियों ने कई युद्ध किए हैं. इनमें दोनों गुप्त और खुले ऑपरेशन शामिल हैं. इनमें 'गुप्त ऑपरेशन ईगल' (1971, बांग्लादेश युद्ध मुक्ति), 'ऑपरेशन ब्लूस्टार' (स्वर्ण मंदिर 1984) 'मेघदूत' (सियाचिन 1984), 'ऑपरेशन विजय' (कारगिल 1999) इत्यादि शामिल हैं.

कुछ रिपोर्ट में विदेशी तटों पर भी प्रशिक्षित गुरिल्ला होने की बात कही गई है. कई युद्धों और ऑपरेशनों में उनकी वीरता के किस्से आज भी सुनाई पड़ते हैं.

युद्ध के दौरान बहादुरी के कार्यों के लिए जिन लोगों को सम्मानित किया गया उनको केवल बंद हलकों में सम्मान मिला. राष्ट्रपति भवन में आयोजित गुप्त समारोहों में SFF सैनिकों को पुरस्कार दिए गए. लेकिन अब SFF की काफी हद तक सोशल मीडिया पर उनको कार्यों का गुणगाण हो रहा है. उनको वह मुकाम देने की बात हो रही है, जिसके वह हकदार हैं.

29-30 अगस्त की रात में है जब पैंगोंग त्सो के दक्षिण बैंक में भारतीय सैनिकों ने एक हावी रिज पर कब्जा कर लिया उस समय हुई झड़प में एक SFF के वरिष्ठ अधिकारी की मौत हो गई, जिसने उनके पहचान देने की आवश्यकता की मांग को बढ़ा दिया.

तिब्बती मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, उस रात पैंगोंग झील के दक्षिणी तट पर दक्षिण क्षेत्र में ऑपरेशन के दौरान एक 53 वर्षीय न्यामा तेनजिन की मौत हो गई, जबकि एक 24 वर्षीय सैनिक घायल हो गया.

हालांकि इस पर अब तक किसी भी भारतीय सैन्य आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन तिब्बतियों सहित नेटिजन्स ने सोशल मीडिया पर इस मामले में हाहाकार मचा दिया है.

तेनजिन की मौत पर तेनजिन नामग्याल ने ट्वीट करते हुए लिखा 'उन्होंने भारत के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया. तिब्बत से प्यार!

वहीं, तिब्बतन जरनल ने लिखा कि भारतीय सेना की 7 विकास कंपनी के लीडर न्यामा तेनजिन का शरीर देश के लिए अपने जीवन का बलिदान करने के बाद भारतीय और तिब्बती राष्ट्रीय झंडे में लिपटा हुआ है.

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि दो झंडों में लिपटा, SFF कमांडो न्यामा तेनजिन को 2 मातृभूमि से बलिदान के लिए सम्मान मिला है. यह तिब्बती पिछले 33 साल से भारत की रक्षा कर रहा था. मीडिया कवरेज के अलावा मुझे उम्मीद है कि सरकार हमारे सभी सैनिकों का सम्मान कर रही है और अपने परिवार की तरह उनका समर्थन कर रही है.

तिब्बती अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ने के उद्देश्य से योद्धाओं के एक प्रेरक समूह के रूप में शुरू हुआ SFF, अब ऊंचाई वाले पर्वतीय युद्ध और विशेषज्ञ सैनिकों में विशेषज्ञता वाले अच्छी तरह से सुसज्जित सेनानियों का घातक पेशेवर संगठन है.

देहरादून के चकराता में SFF के मुख्य आधार पर प्रशिक्षण देने वाले एक सेवारत सेना अधिकारी ने ईटीवी भारत से नाम नहीं लिए जाने की शर्त पर बताया, 'उनका प्रशिक्षण चीन केंद्रित है.'

पढ़ें - पहली बार स्पेशल फ्रंटियर फोर्स ने चीनी सेना को चटाई थी धूल

उन्होंने बताया कि भारतीय सेना के अधिकारी केवल कमांडो अनुभव के साथ SFF के साथ तैनात होते हैं. SFF खुले तौर पर अपनी वर्दी नहीं पहनती है और न ही वह इस बात की चर्चा करते हैं कि वह किस संगठन का प्रतिनिधित्व करते हैं.

वह दलाई लामा को समर्पित हैं, जिनकी तस्वीरें उनके वाहन, अधिकारी कक्ष और आवासीय क्वार्टर में मौजूद हैं. बेस में हर जगह तिब्बती संगीत बजता रहता है.

एक ओर जहां, SFF को पहचान दिलाने की मांग उठ रही है, तो वहीं दूसरी ओर ऐसी आवाजें सुनाई दे रही हैं, जो मानती हैं कि SFF एक गुप्त बल है और उसे गुप्त ही रहना चाहिए.

तिब्बत के जानकार क्लाउड आरपी ने ईटीवी भारत को बताया कि यदि तिब्बती इसके बारे में भावुक हैं, तो यह एक और मुद्दा है और यह विशेष रूप से किसी के जीवन खो देने के बाद काफी सामान्य है. लेकिन पूरी दुनिया में विशेष ताकतें गुप्त हैं. हम सर्जिकल स्ट्राइक करने वाले बल के कमांडो के बारे में बहुत कम जानते हैं, तो SFF को भी गुप्त रहना चाहिए.

Last Updated : Sep 6, 2020, 6:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.