हाथरस/लखनऊ : हाथरस से भाजपा सांसद राजवीर सिंह दिलेर सोमवार को अलीगढ़ जिला जेल पहुंचे. विपक्ष ने इस पर आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि एक जनप्रतिनिधि को उस कारागार में जाने से बचना चाहिए था, जहां हाथरस कांड के चारों आरोपी बंद हैं.
दिलेर ने संवाददाताओं को बताया कि वह जेलर के बुलावे पर कारागार परिसर स्थित उनके कार्यालय में चाय पीने गए थे. वह वहां किसी से मिलने नहीं गए थे.
उन्होंने कहा कि वह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करने गए थे, मगर उनके कोविड संक्रमित होने के कारण वह मुलाकात किए बगैर ही वापस लौट रहे थे. इस दौरान जेल के ठीक सामने कुछ समर्थकों ने उन्हें रोका. वह उनसे बात कर ही रहे थे कि जेलर बाहर निकल आए और उन्होंने उन्हें चाय पीने के लिए अपने कार्यालय में बुला लिया तो वह चले गए.
गौरतलब है कि, हाथरस में दलित समुदाय की महिला के साथ कथित सामूहिक बलात्कार और उसकी मौत के मामले में सभी चार आरोपी अलीगढ़ जेल में बंद हैं.
यह भी पढ़ें- यूपी में दंगा फैलाने की साजिश, कांग्रेस बोली- सरकार उड़ा रही है अफवाह
इस सवाल पर कि क्या वह जेल में उन आरोपियों से मिलने गए थे, दिलेर ने कहा कि वह किसी से मुलाकात करने नहीं गए थे और उन्हें किसी विवाद में अनावश्यक न घसीटा जाए.
बहरहाल, कांग्रेस ने इस पर कहा कि अगर सांसद वाकई आरोपियों से मिलने गए थे तो यह निहायत आपत्तिजनक है.
कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने कहा कि हाथरस कांड पर पूरी दुनिया की नजर है. ऐसे में हाथरस के सांसद का जेल परिसर में जाना कोई मामूली बात नहीं है. अगर वह आरोपियों से मिलने गये थे तो यह बेहद आपत्तिजनक है. उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में सांसद दिलेर को उस कारागार में नहीं जाना चाहिये था, जहां हाथरस कांड के आरोपी बंद हैं.